- With All Calendars
- Download iCalendar export
- Subscribe to iCalendar feed
ALL
DAY
-
30 July 2017
हरित जैन तीर्थ अभियानराष्ट्रीय संयम स्वर्ण महोत्सव समिति भारत के समस्त दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्रों के न्यासियों एवं पदाधिकारियों से अनुरोध करती है कि आने वाली 30 जुलाई 2017 अथवा 15 अगस्त २०१७ को बड़ी संख्या में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करें और भारत भर के दिगंबर जैन तीर्थ स्थलों को हरियाली से आच्छादित करने में सहयोग प्रदान करें. इन तीर्थों पर पूज्य साधु संतों का निरंतर आगमन होता रहता है इसलिए यहां पर प्राकृतिक वातावरण और सुरम्य वन आदि का होना अत्यंत आवश्यक है इसलिए आप से विनम्र प्रार्थना है कि स्थानीय वन विभाग से सहयोग लेकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करें और तीर्थ स्थलों पर पधारने वाले तीर्थ यात्रियों को एक-एक पेड़ के संरक्षण के लिए एक न्यूनतम राशि निर्धारित कर दें और साथ ही साथ उन्हें वृक्षारोपण के लिए आमंत्रित करें.
समय रहते सभी जैन तीर्थ क्षेत्रों को हरियाली की चादर से ढँकने की महती आवश्यकता है, वहाँ अध्यात्म के साथ साथ सुरम्य वातावरण निर्मित हो, ग्रीष्मकाल में तापमान कम रहे और शीतलता बनी रहे।
हरित जैन तीर्थ अभियान
https://vidyasagar.guru/clubs/320-हरित-जैन-तीर्थ-अभियान/