- With All Calendars
- Download iCalendar export
- Subscribe to iCalendar feed
12PM
-
16 July 2017 12:00 PM 05:00 PM
।। चातुर्मास मंगल कलश स्थापना।।परम पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महा मुनिराज ससंघ का अमृत वर्षायोग 2017 अतिशय क्षेत्र श्री रामटेक की पावन भूमि पर होने जा रहा है।
◆ अमृत वर्षायोग मंगल कलश स्थापना का महाआयोजन 16 जुलाई, रविवार को दोपहर 1:30 बजे से होने जा रहा है।
◆ इस बार मंगल कलश स्थापना में जन सामान्य को अधिकाधिक संख्या में जोड़ने की भावना से चातुर्मास समिति ने एक अभिनव प्रयोग करने का मन बनाया है। "इस बार 54 सौभाग्यशालियों को मंगल कलश स्थापित करने का सुअवसर प्राप्त होगा।" खास बात यह है कि इसमें कोई प्रथम, द्वितीय, तृतीय न होकर सभी 54 कलश समान स्तर के होंगे। इसकी राशि प्रति कलश ₹11 लाख होगी। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कलश सुरक्षित किये जावेंगे। अतः इच्छुक महानुभाव अपनी भावनाएं भेजने में शीघ्रता करें।
संपर्क सूत्र-
1 श्री जिनेन्द्र जी 9370996756
2 श्री महेंद्र जी 9422509041
3 श्री मनीष जी 9730031310
4 श्री धर्मेंद्र जी 9822221313
5 श्री राजू क्रांति 9422818516
1 user has RSVPed, including: