Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

shrish singhai

Members
  • Posts

    6
  • Joined

  • Last visited

Personal Information

  • location
    Lalitpur uttar pradesh

Recent Profile Visitors

The recent visitors block is disabled and is not being shown to other users.

shrish singhai's Achievements

Newbie

Newbie (1/14)

3

Reputation

  1. जब हम किसी बात की चिंता करते है तो वह हमारे स्वार्थ से जुड़ी होती है और उसकी सिद्धि केवल और केवल हमारे फायदे को प्रदर्शित करती है जबकि देश के प्रधान पद पर आसीन किसी नेता द्वारा चिंता करना देश हित की ओर इशारा करता है वही किसी संत के द्वारा चिंता की जाए तो वह सर्वव्यापी अथार्त जगत के फायदे के लिये होती है उदाहरण के लिये हम अपने घरों में बृक्ष लगाते है तो उसका फायदा मात्र हमे होता है लेकिन सड़क किनारे दोनों ओर प्रधानमंत्री योजनाओं से लगाये जाने वाले बृक्षों से राहगीरों को फायदा होता है और अभी जब जन जन के सर्वमान्य संत आचार्य भगवान गुरु विद्यासागर जी महाराज ने बेहद चिंता करते हुए पिछले दिनों के प्रवचन में कहा है कि यदि हम बृक्ष लगाने में ऐसे ही लापरवाही करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब हमें सांस लेना भी दूभर हो जाएगा इसलिये समय रहते चेत जाए और घर, जमीन, सड़कों के किनारे अथवा किसी भी ऐसे स्थान पर जहाँ बृक्ष लगाए जा सकते है तो अवश्य लगाने चाहिये भूली ताहि विसार के आगे की सुध ले,,,,, यह पंक्तियां शायद इसीलिए लिखी गयी हो कि जब भी आपको याद आ जाये हम हमारे कार्यो और जिम्मेदारीयो के प्रति सजग हो जाये ,,,, तो मित्रों जब यतिवर ने कह ही दिया है तो हम उनके कहे अनुसार बृक्ष लगाना तुरंत ही प्रारम्भ कर दे,,,,, किसी भी कार्य को आरम्भ करने के लिये हम शुभ दिन की तलाश करते है तो संयोग से ऐसा ही एक शुभ दिन हमारे पास निकट है यानि 7 जुलाई आशाण शुक्ल पंचमी इसी शुभ दिवस आचार्य महाराज की दीक्षा को पूरे 51 वर्ष हो रहे है और 52वे वर्ष की शुरुआत हो रही है तो आइए हम सभी मिलकर एक प्रतिज्ञा करे आने वाली 7 जुलाई को इस जमीन को बृक्षों से भर देंगे यानि जितनी भी खाली भूमि शेष है जहां जहां बृक्ष लगाए जा सकते है हम लगाएंगे और यही हमारी हमारे गुरु के प्रति सच्ची विनय होगी ,,,, तो हो जाइए तैयार आगामी 7 जुलाई को ब्रह्द स्तर पर पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित और सरंक्षित करें हमारा प्रयास सार्थक हो इस हेतु समाज के वरिष्ठ जन अपने अपने शहर में सामुहिक रूप से बृक्षारोपण अभियान भी चला सकते है और भामाशाहों को आमंत्रित कर उनके सहयोग से अनगिनती पेड़ लगा कर धरती को हरा भरा बनाते हुए भगवान रूपी संत को चिंता मुक्त कर सकते है आचार्य भगवन की जगत में जय जयकार हो श्रीश ललितपुर 🔔🚩 पुण्योदय विद्यासंघ🚩🔔 वृक्षारोपण संकल्प पत्र
  2. आज पुराना साल जा रहा है तो क्या हिंदी तिथि से- नही बल्कि पश्चिमी कलेंडर की तारीख से पुराना वर्ष विदाई ले रहा है और कल नया वर्ष आ रहा है लोग धडाधड एक दूसरे को बधाई दिये जा रहे है क्योंकि उन्हें भी कुछ हद तक हवा लगी हुई है और उसका बिशेष कारण है हमारे देश में भारतीय परंपराओ का संचालन करने वाली गुरुकुल पद्वति की पढ़ाई अब कान्वेंट की कोएडुकेशन ने जो ले ली है हमारे मंदिरों में पढ़ाई जाने वाली शिक्षाएं भी जिन्हें पाठशाला के रूप में सुबह शाम संचालित किया जाता था अब नए जमाने के रंग में कम सी होती जा रही है लोगो को चिंता इस बात की तो है कि जैन अल्पसंख्यक है और उसमें भी मंदिरों मे संख्या और और कम होती जा रही है लेकिन कोई इस ओर सकारात्मक कदम ना तो उठा रहा है और ना ही सोच रहा है कि आने वाली नयी पीढ़ी को मन्दिर और पाठशाला से कैसे जोड़ा जाए लेकिन इन सब से दूर एक संत ऐसे भी है जिन्हें चिंता हुई तो उन्होंने प्रयास भी शुरू किए और मंदिरों से विमुख होते युवाओ को शांतिधारा के माध्यम से भगवान के नजदीक लाकर खड़ा कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप कल प्रातः उन जिनालयों में विशेष रूप से शांतिधारा का विशाल आयोजन किया जा रहा है जहाँ जहाँ मुनि श्री की प्रेरणा से इस परंपरा की शुरुआत हुई है फिर वे चाहे मध्यप्रदेश, बुंदेलखंड या राजस्थान में बने मन्दिर या तीर्थ क्षेत्र हो,, यदि हम जाकर देखेंगे तो पायँगे कि 75 फीसदी संख्या युवाओ की ही होती है जो नयी पीढ़ी को आगे ले जाने वाले है अभी कुछ वर्षों पहिले मुनिश्री की प्रेरणा से कई सारे स्कूल एक चैन सिस्टम को लेकर शुरू किए गए है जिनमे भी शिक्षा के सुधरते स्तर का प्रभाव है कि बच्चे अपने माँ बाप को लेकर मन्दिरजी जाने की बात करते नजर आते है और मात्र नजर ही नही आते बल्कि लेकर भी जाते है अभी दो तीन दिन पहिले मुनिश्रेष्ठ ने पाठशालाओं के स्तर को भी किसी मॉर्डन इंग्लिश मीडियम स्कूल से भी बेहतर और डिजिटल युक्त करने की सलाह दी है बच्चों को लाने और ले जाने के लिये विकल्प रूप वाहन जो कि सभी सुविधाओं से युक्त हो जिसमें एक व्यक्ति जिम्मेदारी से बच्चों को सुरक्षित लाने और छोड़कर आने की जबाबदारी के साथ हो।,,, क्योंकि ऐसा करने से हम बच्चों की रुचि पूर्वक उन्हें धर्म की शिक्षा सुरक्षित माध्यम में प्रदान कर सकते है तर्क यह है कि जिस माध्यम से हमारे आदर्श रूप शिक्षा पद्वति में जहर घोला जा रहा है हम भी उसी को माध्यम बना कर अमृत क्यों ना घोले सकारात्मक सोच और संस्कृति की रक्षा की सोच रखने वाले संत श्रेस्ठ मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज सदा जयवंत हो श्रीश ललितपुर 🔔🚩 पुण्योदय विद्यासंघ🚩🔔
  3. *आचार्य विद्यासागर जी महाराज के दर्शन करने की अभिलाषा केवल श्रावको को ही नही होती बल्कि श्रमण परंपरा को जीवंत करने वाले आचार्य कुंद कुंद की परंपरा के सभी साधक जो इस धरती पर विहार कर रहे है वे सौभाग्य मानते है कि वर्तमान के वर्धमान आचार्य विद्यासागर जी महाराज के दर्शन भगवान महावीर के शासन काल मे हो रहे है* _अभी कल की ही बात है पूज्य आर्यिका ज्ञानमति जी माता जी जब मांगीतुंगी से विहार करते हुए अयोध्या की ओर जा रही थी तब राहतगढ़ में पता लगा कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज पास ही खुरई में विराजमान है तो तत्काल ही संदेशा भेज आचार्य संघ के दर्शनों को पहुच गयी सारे विश्व के लोगो ने जब उनके खुरई पहुचने का समाचार सुना तो एक बार उनके मन मे भी हूक उठने लगी कि वे भी इस ऐतिहासिक पलो के साक्षी बन पाते तो आनंद आ जाता किन्तु अद्भुत पुण्य प्रतापी गुरुवर के दर्शनों को आने वाली माता जी को दर्शन करते देखने का वह अद्भुत पल चैनल द्वारा दिखाए जाने पर सभी का मन प्रफुल्लित हुआ और जब समन्वय की विचारधाराओं का प्रसारण सुना तो ऐसा लगा कि जैसे संजीवनी ही मिल गयी हो_ *आज सुबह की कुछ फोटोचित्र फेसबुक और व्हाट्सएप पर पोस्ट हुए तो उन्हें देखकर तो जैसे मन मे आनंद की लहरें उछाले मारने लगी और लगने लगा कि अब धर्म को नयी दिशा और दशा मिलने वाली है क्योंकि ज्ञान का अनमोल भंडार लिये गणिनीप्रमुख आर्यिका श्री ज्ञान मति जी माता जी बहुत सारे शास्त्रो को आचार्य भगवंत के श्री चरणों मे भेंट करती नजर आई और आचार्य भगवंत बहुत ही प्रशन्नचित्त होकर आशीर्वाद प्रदान करते दिखाई दिए* आचार्य महाराज के द्वारा लिखी गयी अनमोल कृति मूकमाटी को कल आर्यिका संघ को भेंट किया गया था जिसमे आचार्य महाराज ने बड़े ही गूढ़ शब्दो के साथ माटी के जीवन ब्रतान्त को लिखा है ,,, जमीन से उठकर घड़े बनने तक के सफर में क्या क्या परेशानियां और सावधानियां होती है इसका ऐसा सुंदर वर्णन मूकमाटी में मिलता है जिसे पढ़ कर मन प्रफुल्लित हुए बगैर नही रहता और एक बार शुरू करने के बाद आखिरी पन्ने तक का सफर कैसे पूरा हो जाता है पता ही नही चलता ,,,,, ठीक उसी प्रकार आर्यिका श्री ज्ञानमति जी ने भी साहित्य के लेखन में अपना पूरा जीवन समर्पित कर बहुत सारे शास्त्रों को लिखने का कार्य किया है जिन्हें उन्होंने आज आचार्य पद के धारी गुरुवर विद्यासागर जी को समर्पित किया_ *शरद पूर्णिमा को जन्म लेने वाले दोनो साधक महान व्यक्तित्व के धनी एक आचार्य परमेष्टि रूप में विराजमान होकर जीवंत प्रभावना कर रहे है तो दूसरी ज्ञान के विस्तार में लग कर प्रभावना का कार्य कर रही है निश्चित ही आचार्य महाराज के दर्शनों के बाद होने वाली चर्चा से अब कुछ नया देखने और सुनने को मिले इसी मंगल भांवना के साथ* *श्रीश ललितपुर* 🔔🚩 *पुण्योदय विद्यासंघ*🚩🔔
  4. *आज जिनवाणी चैनल के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व के लोगो ने मध्यान्ह में जिस सौभाग्य दर्शन को देखा उसे देखकर तो ह्रदय गद गद हुए बगैर नही रहा होगा क्योंकि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चरणों मे बैठते ही आर्यिका श्री ज्ञानमति जी भावुक मुद्रा में दिखाई दे रही थी लगता था जैसे अभी अभी आखों से अनमोल मोती लुढ़क कर गुरु चरणों मे जाने ही वाले है क्योंकि महाव्रती होने के कारण पराया तो कुछ समर्पित करने था नही सो भावो की अनुमोदना ही उनके पास स्वयं की द्रव्य थी* _आचार्य महाराज खुले आसमान में एक तख़्त पर विराजमान थे तो उन्हें घेर कर संघ के सभी साधुओ का समूह विराजमान था और आर्यिका श्री ज्ञानमति जी चंदनमति जी आदि सात आर्यिकाये एक महाराज और स्वस्ति श्री रविन्द्र कीर्ति जी सहित सभी नौ पिच्छीधारियों ने सामूहिक रूप से नमस्कार किया तो आचार्य महाराज ने अपने हाथों को प्रशस्त मुद्रा में उठाते हुए आशीर्वाद दिया_ *आर्यिका माता श्री चंदनामति जी माता जी ने आचार्य महाराज की प्रशंसा और भक्ति में रचा पगा एक भजन प्रस्तुत किया और सभी का परिचय कराते हुए बहुत ही सुंदर भावांजलि प्रस्तुत की तत्पश्चात स्वस्ति श्री रविन्द्र कीर्ति जी ने शांति और सद्भावना का जो संदेश देश और दुनिया के लोगो को दिया उसने सारे देश के लोगो को एकजुटता का संदेश दिया उन्होंने बड़े ही हर्षित भावो से कहा कि चैनल से देखने वाले जान ले कि आज का दिन बड़ा सौभाग्यशाली है आज का यह आयोजन बड़ी ही भव्यता और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुआ है उसके बाद गणिनीप्रमुख आर्यिका श्री ज्ञान मति जी माता जी ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये उन्होंने भूले बिसरे पलो को जीवंत करते हुए गुरु परंपरा का विस्तृत बर्णन किया ,पूर्व में मिलने वाले आचार्यो की देशना- समागम और मिलने वाली शिक्षा का भी पूरा पूरा ब्रतान्त सुनाया* _माता जी की दिव्य देशना के बाद सभी ने जब आचार्य महाराज से आशीष बचन सुनाने की बात की तो उन्होंने भी अपने पदानुसार बहुत सार गर्भित व्याख्यान दिए जिसमे कई दोहे और उनके अर्थों को समाहित करते हुए शास्त्रोक्त बातें बताई एवं अंत मे पूर्व वक्ताओं द्वारा किये गए कुछ प्रश्नों के उत्तर बड़े ही हँसते मुस्कराते हुए दिये और सभी से हओ कहलवाते हुए अपनी बातों की सत्यता भी सत्यापित करवाई अंत मे भाई बहिन के बीच होने वाले पवित्र रिश्ते की बात को कहते हुए माहौल को बड़ा ही खुशनुमा बना दिया फिर अपने बुंदेलखंड में आकर संघ निर्माण की बातों को कहते हुए बुंदेलखंड को गौरवान्वित किया,,उन्होंने कहा गुरु आज्ञा से जब बुंदेलखंड आया तो आते ही हीरे ही हीरे प्राप्त हुए जिन्हें सहेज कर रखने से आज यह संघ दिखाई दे रहा है सो माता जी से भी यही बुंदेलखंड में रुक कर शेष प्रभावना करने की बात कही_ *शरद पूर्णिमा को जन्मे दोनो साधको के एक दूसरे के सामने आने पर सौहार्द का जो वातावरण हुआ उसे देख कर सभी नर नारी प्रशन्नचित्त है और आगे संतवाद पंथवाद से ऊपर उठकर कुछ नया करने की परिकल्पना से ओत प्रोत है* _आचार्य भगवंत सदा भगवंत_ *श्रीश ललितपुर* 🔔🚩 *पुण्योदय विद्यासंघ*🚩🔔
  5. *जिसका हमे था इंतजार वो घड़ी आ गई* 🎷🎷🎷🎷🎷🎷🎷🎷🎷🎷 *लाखो दिलो पर राज करने वाले ,तपश्चर्या के शिखर पर विराजमान साधु परमेष्टि में श्रेस्ठ जगत पूज्य मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज का चतुर्माश सुदर्शनोदय तीर्थ आंवा जी मे सानंद सम्पन्न हुआ विगत कुछ वर्षों पूर्व जहाँ जिनमंदिर के नाम पर मात्र एक खंडहरनुमा जिनालय हुआ करता था आज उसी स्थान पर विश्व स्तर का एक तीर्थ निर्माणाधीन है जिसकी प्रेरणा और आशीर्वाद मुनि श्री सुधासागर जी के द्वारा ही हुआ* _चतुर्माश के मध्यान्ह में पर्युषण पर्व की वेला में अब तक का सर्वश्रेष्ठ अनुभूतियो वाला श्रावक संस्कार शिविर के आयोजन का श्रेय भी आंवा नगरी को ही प्राप्त हुआ,, भगवान शांतिनाथ की उतुंग प्रतिमा का अतिशय कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है कि जो भी यहां आता है अपना सर्वस्व समर्पित करके जाता है तभी तो जंगल मे बसे इस क्षेत्र पर दानवीर भामाशाहों के सहयोग और दान के भावो की अनुमोदना से एक विशाल भोजनालय भी संचालित है जिसमे आने वाले तीर्थयात्रियों के लिये निशुल्क भोजन कराया जाता है जिसकी गुणवत्ता किसी रईस के चौके में बने भोजन के ही समान होती है_ *नए वर्ष 2019 के आयोजनों में आने वाली 20 जनवरी देश भर के गुरुभक्तों को एक नयी सौगात लेकर आई है क्योंकि ऐलान कर दिया गया है कि पौष शुक्ल चतुर्दशी विक्रम संवत2075 दिन रविवार को आंवा जी मे विराजमान मुनि सुधासागर जी महाराज ससंघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा* ,, _ जगत पूज्य के सानिध्य में होने वाले किसी भी आयोजन में देश भर के ख्यातिप्राप्त भामाशाह उपस्थित होते है किंतु जब वे गुरु के सामने उपस्थित होते है तो ऐसा लगता है मानो सामान्य से श्रावक हो इसलिये गरीब अमीर का भेद किये बगैर मुनिश्री भी सबको एक साथ अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करते है और शायद यही विशेष कारण है जो विश्व भर के लोगो में उनके किसी भी आयोजन में जाने की ललक लगी रहती है जिससे उनके पास होने वाले सभी आयोजन धूमधाम और भीड़भाड़ से युक्त होते है_ *तो आये और ऐसे मनभावन आयोजन में आगामी 20 जनवरी को भाग लेकर पुण्य का अर्जन करे आपकी उपस्थिति आपके भाग्य को उज्ज्वल करने में सहायक होगी* _जगत पूज्य मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज सदा जयवंत हो_ *श्रीश ललितपुर* 🔔🚩 *पुण्योदय विद्यासंघ*🚩🔔
  6. श्रमण संस्कृति के सर्वोच्च संत, जिनकी एक झलक पाने को स्वयं देवता भी आतुर रहते है और मनुष्यों की दीवानगी तो जग जाहिर है वे कही भी चले जाएं मेला लग जाता है निराट जंगल मे भी मंगल हो जाता है अकस्मात ही विहार करते हुए जब खुरई आये थे तो कहा किसी को पता था कि आचार्य विद्यासागर जी महामुनिराज के दर्शनों की आस लिये गणिनीप्रमुख आर्यिका श्री ज्ञान मति जी माता जी भी खुरई की ओर विहार कर सकती है निर्दोष दिगम्बरत्व को अंगीकार करने वाले जिन्हें दुनिया आचार्य भगवंत कहती है जिन्होंने अब तक सैकड़ो दिगंबर मुनियों एवं आर्यिकाये की दीक्षा देकर उपकृत किया है चूंकि आर्यिका माता श्री ज्ञानमति जी माता जी का मंगल विहार मांगीतुंगी से होकर बुंदेलखंड के रास्ते अयोध्या जी की ओर चल रहा है उनका विहार सागर होते हुये ललितपुर झांसी होते हुए आगे की ओर होना तय था किन्तु जब राहतगढ़ में समाजजनों ने जानकारी दी तो माता जी ने तत्काल ही अपनी राह खुरई की ओर मोड़ दी और आचार्य विद्यासागर जी के चरणों में संदेशा भी भेज दिया कि वे उनके दर्शनों को शीघ्रताशीघ्र पहुचने वाली है आपको एक बात बतलाना बड़ी महत्वपूर्ण है कि जहां आचार्य गुरुवर का जन्म शरदपूर्णिमा के दिन हुआ था तो वही आर्यिका माता ज्ञानमति जी का जन्म भी शरदपूर्णिमा के दिन ही हुआ था आज राहतगढ़ से विहारोपरांत परसो सुबह तक खुरई में पहुचने की संभावना है जिसकी सूचना समय समय पर आप सभी को दी जाएगी क्योंकि मौसम की अनुकूलता और मन की अधीरता में कब क्या हो जाये श्रमणत्व की शान दिगम्बरत्व के धारक श्रेस्ठ संत आचार्य भगवंत सदा जयवंत हो श्रीश ललितपुर 🔔🚩 पुण्योदय विद्यासंघ🚩🔔
×
×
  • Create New...