Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

अमित जैन 'मौलिक'

Members
  • Posts

    5
  • Joined

  • Last visited

  • Days Won

    2

अमित जैन 'मौलिक' last won the day on March 1 2019

अमित जैन 'मौलिक' had the most liked content!

Personal Information

  • location
    जबलपुर

Recent Profile Visitors

The recent visitors block is disabled and is not being shown to other users.

अमित जैन 'मौलिक''s Achievements

Newbie

Newbie (1/14)

5

Reputation

  1. कोटिशः नमोस्तु गुरुदेव को। अर्थ-जब तक इस देह में रहोगे भटकन, दुख, संताप बने रहेंगे। देह में रमने वाले अगर चिर आनंद चाहिये तो ऐसा जतन कर देह के चक्कर से पीछा छूट जाये। गुरुदेव के श्री चरणों मे मेरा एक हाइकू समर्पित है- और अधिक अब और कितना अंतहीन है।
  2. जय हो गुरुदेव की। अर्थ-न किसी से राग रखिये न किसी को ख़ुद से राग रखने दीजिये। अगर किसी से कोई राग है तो त्याग दें। राग अगर करना ही है तो वीतरागी प्रभुु से करो। एक मेरा हाइकु गुरुदेव के श्री चरणों में- रब यहीं है और कहाँ क्यों जाना तुझमें ही है।
  3. http://udtibaat.com/1663-2/ संत शिरोमणि आचार्य भगवन विद्यासागर जी के चरणों में एक स्वरचित 4 पंक्तियाँ- कैसे कह दूँ क्यों बहती हैं, मैं क्या जानूं क्या कहती हैं होकर बे-होश बहक जातीं, भीगी-भीगी सी रहती हैं भगवान अगर यूँ मिल जायें, कोई कैसे ना बेसुध हो गुरुवर को देख छलक जातीं, अखिंयां मेरी रो पड़ती हैं। आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी के चरणों में अर्पित मेरी एक स्वरचित कविता- जैसे हो कोई गंध कुटी चहुँ दिशि से सुरभित मलय उठे जिस ओर गमन कर दें गुरुवर अचरज-अचरज से झूम उठे। यह वसुधा पग-पग रज होती रज सज-सज जाती चरणों में पगडंडी संग चले मचले पथ-पथ पेड़ों के पहरों में। कंकड़-कंकड़ हिय स्पन्दन भूले सब बक्र नुकीले पन हो विनत भाव ले हृदय चाव सिमटें-लिपटें पद कमलों में। पुलकित जन-जन भर प्यास नयन जी भर-भर निरखें विमल चरण पग चाप ह्रदय में भर लेते व्याकुल खलिहान खेत निर्जन। हमने ना तीर्थंकर देखे विद्यासागर को देख लिया यह अनुपम भाल दमकता सा सूरज शरमाता देख लिया। ऊपर से नीचे आता है स्तब्ध खड़ा रह जाता है नभ से नभ की तुलना कैसी सुन व्योम ह्दय घबड़ाता है। आठों प्रहरों का ओज खिला बिन अस्त हुये सूरज निकला तप ताप प्रखर देखे दिनकर लज़्ज़ित होकर झुक जाता है। विस्मय-विस्मय से ब्रिस्मृत है इसमें किंचित अतिरेक नहीं शुभ स्वयं बहे झरझर निर्झर संशय की सत्ता शेष नहीं। ना कौतुक है ना मंतर है निज की भगवत्ता अंतर है सिंधु सम सहज नज़र आते अंतर में गहन निरंतर है। यह निर्मम तप यह दुष्करता त्रस से गौ तक की जीव दया मौलिक हो तुम्ही मंगलम हो भगवान धरा पर देख लिया।
×
×
  • Create New...