Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

प्राची जैन

Members
  • Posts

    47
  • Joined

  • Last visited

1 Follower

Personal Information

  • location
    जयपुर

Recent Profile Visitors

The recent visitors block is disabled and is not being shown to other users.

प्राची जैन's Achievements

Newbie

Newbie (1/14)

4

Reputation

  1. *गोटेगांव ग्रीष्म कालीन प्रवास* 2018 ----------------------------------------- 25/04/2018 ----------------------------------------- *मूकमाटी रचियता आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज* के आज्ञानुवर्ती शिष्य *मुनि श्री विमल सागर जी* *मुनि श्री अनंत सागर जी* *मुनि श्री धर्म सागर जी* *मुनि श्रीअचल सागर जी* *मुनि श्री अतुल सागर जी* *मुनि श्री भाव सागर जी* *प्रवास स्थल* श्री देव पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर, विद्या भवन शास्त्री वार्ड गोटेगांव जिला नरसिंहपुर(मध्य प्रदेश) *गोटेगांव पहुच मार्ग*:- जबलपुर इटारसी रेल लाइन में श्रीधाम रेलवे स्टेशन जबलपुर से 50 कि मी ,नरसिंहपुर से 35 कि मी ,सागर से 165कि मी , लखनादौन से 70 कि मी *संपर्क सूत्र* मनोज भैया जी गोटेगांव 7693024108 अभिषेक जैन गोटेगांव 9993609541
  2. *विहार अपडेट* *24एप्रिल* मंगलवार *परम पूज्य आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के परम शिष्य-* ◆ *पूज्य मुनिश्री अक्षयसागरजी महाराज* ◆ *पूज्य मुनिश्री नेमिसागरजी महाराज* ◆ *क्षुल्लक श्री समताभुषण जी महाराज* *आज रात्रि विश्राम -* *अंकुश प्रतिष्ठान लोखंडी सावरगांव* जि.बीड *कल की अहारचर्या* *अतिशय क्षेत्र बोरी सावरगांव* अंबेजोगाई--कळंब रास्ता जि.बीड संभावित दिशा --कळंब--कुंथलगिरी सूचना प्रदाता - *मराठवाडा विहार सेवा संघ* अनिलजी जैन विशाल महाजन अंबेजोगाई संकलन - संतोष बा.पांगळ मुरुड
  3. ? *गुना में पाठशाला शिक्षण-प्रशिक्षण संगोष्ठी शिविर* ■ _पाठशाला प्रेरक पूज्य मुनिश्री निर्णय सागर जी महाराज, मुनिश्री पद्मसागर जी महाराज के सानिध्य एवम मार्गदर्शन में गुना नगर में राष्ट्रीय स्तर पर पाठशाला की शिक्षिका दीदियों, भैयाजियों के लिए *"शिक्षण-प्रशिक्षण-संगोष्ठी शिविर"* का बृहद आयोजन किया जा रहा है यह शिबिर आगामी माह में *4-5-6 मई* को आयोजित होगा। इसमें लगभग 300 से 400 पाठशाला शिक्षक-शिक्षिकाओ के शामिल होने की संभावना है। शिविर का आयोजन जैन समाज गुना के तत्वाधान मेंकिया जावेगा।_ _देश के विभिन्न भागों में पाठशाला संचालकों, संचालिकाओं को आमंत्रण पत्र प्रेषित किये जा रहे हैं। उनके समुचित आवास-भोजन आदि की व्यवस्था जैन समाज गुना द्वारा की जा रही है।_ ■ ? *अनिल जैन बड़कुल, ए बी जैन न्यूज़*
  4. *?मंगल विहार अपडेट जखोरा?*. *?दिनांक २३-०४-२०१८* ? *संत शिरोमणि १०८ आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य* *?पूज्य मुनि श्री प्रशांत सागर जी महाराज?* *?पूज्य मुनि श्री निर्वेग सागर जी महाराज?* *?पूज्य मुनि श्री विशद सागर जी महाराज?* *?क्षुल्लक श्री देवानन्द सागर जी महाराज?* *?मुनि श्री ससंघ का मंगल विहार जखोरॉ से चंदेरी की ओर चल रहा है ?* *⭕आज रात्रि विश्राम-बररेटा⭕* *?कल आहार चर्या-प्रतापगढ़?* *दिनांक:- २५-०४-२०१८ को प्रातः काल मंगल प्रवेश धर्मनगरी चंदेरी में* *?मार्ग:- जखोरा-राजघाट-चंदेरी* *⛳सुचना प्रदत्ता:अंशुल जैन (अंशु) चंदेरी* ??????? *अविनाश जैन टोनी* *हमारी वेबसाइट* *www. vidhyasagarpathshala.com* *पर भी सर्च कर सकते हैं।* *administrator Avinash jain (Tony)* ???????? ☀?
  5. *भारत की रीढ़ मजबूत करना है तो गाय की रक्षा करो -मुनि श्री* गोटेगांव जिला नरसिंहपुर( मध्य-प्रदेश प्रदेश )आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी मुनि श्री अनंत सागर जी मुनि श्री धर्म सागर जी मुनि श्रीअचल सागर जी मुनि श्री अतुल सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी के सानिध्य में 23 मुनिराजों का मुनि दीक्षा दिवस विद्या भवन में मनाया गया। पाठशाला के बच्चों ने प्रस्तुति दी। मंगलाचरण सिवनी के बालिका मंडल ने किया पूजन की द्रव्य शहपुरा, गोटेगांव ,मंडला ,छिंदवाड़ा देवरी, खुरई ,गौरझामर, पनागर ,खितौला ,नरसिंहपुर छपारा ,तेंदूखेड़ा ,जबलपुर आदि के लोगों ने समर्पित की ग्रीष्मकालीन वाचना कलश की स्थापना पारसनाथ पंचायती मंदिर कमेटी गोटेगांव ने की। मंच संचालन शुभांशु जैन शहपुरा किया। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संयम स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष्य में निर्मित संयम कीर्ति स्तंभ की घोषणा गोटेगांव जैन समाज के द्वारा की गई। पुरे भारत का एक अनोखा कीर्तिस्तंभ होगा जिसमें स्वर्ण अक्षरों में आचार्य श्री के बारे में जानकारी दी जाएगी एवं इसमे रत्न भी लगाए जाएंगे इस अवसर पर मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा गुरु जी के अंग अंग से करुणा बहती रहती है पशुओं की ट्रेन राजस्थान से आई आचार्य श्री के पैरों में दर्द था फिर भी गए आज गुरुदेव का आशीर्वाद आया और जानकारी हुई कि पपौरा जी में वन्दन कर रहे हैं पृथ्वी पर कोई सम्पदा है तो वह गाय है उसे मौत के घाट उतारा जा रहा है कोई रक्षा नहीं कर पा रहे हैं आचार्य श्री के आशीर्वाद से गायों की रक्षा हो रही है गायों को पालना बंद कर दिया इसलिए कत्ल खाने जाने लगी । जब तक पृथ्वी पर कुंए रहेंगे तब तक जिनेंद्र भगवान का अभिषेक होता रहेगा और जिनशासन रहेगा गुरुदेव की कृपा से सूखे कुएं में पानी आ जाता है और हम भी इंडिया नहीं भारत बोलेंगे महान हमारे गुरुदेव जिनकी कृपा से आज मैं मुनि बन गया । आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने प्रथम मुनि दीक्षा मुनि श्री समय सागर जी को चतुर्थ काल जैसी दीक्षा दी थी ।दुखों से मुक्ति के लिए दीक्षा ली जाती है मुनि श्री अनंत सागर जी ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी ने कहा था कि मैं दीक्षा देते समय सोचता हूं कि मेरा शिष्य मेरे से पहले भगवान बने।मुनि श्री भाव सागर जी ने कहा कि मुनि बनने के बाद लंच और मंच बदल जाता है । प्रेषक:-इंजी.अभिषेक जैन गोटेगांव
×
×
  • Create New...