Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

संयम स्वर्ण महोत्सव

Administrators
  • Posts

    22,360
  • Joined

  • Last visited

  • Days Won

    810

 Content Type 

Forums

Gallery

Downloads

आलेख - Articles

आचार्य श्री विद्यासागर दिगंबर जैन पाठशाला

विचार सूत्र

प्रवचन -आचार्य विद्यासागर जी

भावांजलि - आचार्य विद्यासागर जी

गुरु प्रसंग

मूकमाटी -The Silent Earth

हिन्दी काव्य

आचार्यश्री विद्यासागर पत्राचार पाठ्यक्रम

विशेष पुस्तकें

संयम कीर्ति स्तम्भ

संयम स्वर्ण महोत्सव प्रतियोगिता

ग्रन्थ पद्यानुवाद

विद्या वाणी संकलन - आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रवचन

आचार्य श्री जी की पसंदीदा पुस्तकें

Blogs

Events

Profiles

ऑडियो

Store

Videos Directory

Posts posted by संयम स्वर्ण महोत्सव

  1. "For breath is life, and if you breathe well, you will live long on earth."-Sanskrit Proverb Whether you practice arham meditation and yoga daily or have just taken your first arham yoga class, you've probably noticed some benefits - relaxed state of mind, better sleep, or more energy. Although we are still learning and measuring yoga's benefits. Western science is uncovering clues about this ancient practice and it's affect on longevity and life span. Here are just 12 of the many benefits that influence longentivity and promote a long, healthy life.

     

    1. Prevent cartilage and joint breakdown

    Arham Yoga practice takes joints through their full range of motion, which helps joint cartilage receive fresh nutrients, prevents wear and tear, and protects underlying bones. This also helps prevent degenerative arthritis and mitigates disability.

     

    2. Increases bone density and health.

    Many postures in yoga require weight hearing, which strengths bones and helps ward off osteoporosis. Specifically, yoga strengthens arm bones that are particularly vulnerable to osteoporotic fractures. Many studies shown that yoga practice increases overall bone density.

     

    3. Increases blood flow

    Arham Yoga gets your blood flowing! Relaxation helps circulation, movement brings more oxygen to your cells (which function better as a result), twisting brings fresh oxygenated blood to organs, and inversions reverse blood flow from the lower body to the brain and heart. additionally, yoga increases hemoglobin levels in red blood cells, helping prevent blood clots, heart attacks, and strokes.

     

    4. Cleanses lymph and immune systems

    Arham Yoga movements in draining lymph, allowing the system to better fight inflection, destroy diseased cells, and rid toxic waste in the body. Furthermore, meditation appears to have a beneficial effect on the functioning of the immune system, boosting it when needed (i.e. raising antibody levels in response to a vaccine) and lowering it when needed (i.e. mitigating an inappropriately aggressive immune function in an autoimmune disease like psoriasis)

     

    5. UPs you heart rate

    Many classes such as Arham power yoga can boost heart rate into the aerobic range. Studies found that yoga can lower resting heart rate, increases endurance, and improves maximum uptake of oxygen during exercise-all reflections of improved aerobic conditioning. Studies have also found that those who practice pranayama or "breath control" are able to do more exercise with less oxygen. regularly moving heart rate into the aerobic range lowers risk of heart attack and can relieve depression.

     

    6. Regulates your adrenal glands

    Arham Yoga lowers cortisol levels. If high, they compromise the immune system and may lead to permanent changes in the brain. Excessive cortisol has also been linked with major depression, osteoporosis, high blood pressure, and insulin resistance.

     

    7. Lowers blood sugar

    Arham Yoga lowers blood sugar and LDL ("bad") cholesterol and boosts HDL ("good") cholesterol. In people with diabetes, yoga has been found to lower blood sugar by lowering cortisol and adrenaline levels, encouraging weight loss, and improving sensitivity to the effects of insulin. Lowering blood sugar levels decreases you risk of diabetic complications such as heart attack, kidney failure, and blindness.

     

    8. Improves your balance

    Regularly practicing yoga increases proprioception (the ability to feel what your body is doing and where it is in space) and improves balance. Better balance could mean fewer falls. For the elderly, this translates into more independence and delayed admission to a nursing home or never entering one at all.

     

    9. Calms nervous system and helps you sleep deeper

    Stimulation in our modern society can tax our nervous system. Yoga and meditation encourage turning inward of the senses and removal of stimuli, providing much needed downtime for the nervous system and better sleep - meaning you'll be less tires, stressed, and less likely to have accidents.

     

    10. Gives your lungs room to breathe

    Yogis tend to take fewer breaths of greater volume, which is both calming and more efficient. Yogic breathing has been shown to help people with lung problems due to congestive failure and improve measures of lungs function, including maximum volume of breath and efficiency of exhalation. Yoga promotes breathing through the nose, which filters, warms, and humidifies air. This helps prevent asthma attacks while also removing pollen, dirt, and other things you'd rather not take into your lungs.

     

    11. Improved digestion

    Arham Yoga promotes healthy digestion by moving the body in ways that facilitate more rapid and efficient transport of food and waste products through the bowels. Healthy digestion helps lower the risk of colon cancer and diseases of the digestive track.

     

    12. Encourages self-care and healthy lifestyle.

    Perhaps the greatest benefits of yoga is its ability to inspire and improve self-care and healthy living. As yogis tend to be more involved in their own health and care, they discover they have the power to effect positive change in their lives and tend to adopt more healthy habits. Over time, healthy living has a large impact on life expectancy.

    • Like 1
  2. रंगों का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है। यह प्रकृति से समन्वय का माध्यम है। हमारे मस्तिष्क में रंगों का प्रवाह अर्हम् योग के माध्यम से निम्न प्रकार से आता है तथा हमें निम्न लाभ प्रदान करता है:- नमस्कार मंत्र एवं अर्हम् का उच्चारण, रंगों के माध्यम से हमारी चेतना की विभिन्न सूचनाओं का संवाहक है।

    1. णमो अरिहंता - सफेद रंग - विशुद्धि, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।
    2. णमो सिद्धाणं - लाल रंग - रेड ब्लड सेल्स की कमी दूर करता है।
    3. णमो आइरियाणं - पीला रंग - शुभ, मंगल, पुण्य प्रदाता
    4. णमो उवज्झायाणं - नीला रंग - उदारता, व्यापकता, ज्ञान, सुख
    5. णमो लोएसव्वसाहूणं - काला या हरा - सहनशीलता, समृद्धि एवं संक्रामक रोगो से बचाव

     

    अर्हं योग अर्थात् अहं का विसर्जन - मानव जीवन के विकास में सबसे ज्यादा बाधक उसका अहं भाव है। देह के प्रति, वासनाओं के प्रति और मनोभावों के प्रति अहं भाव आध्यात्मिक विकास में बाधक है। आध्यात्मिक विकास के बिना मनुष्य अपने जीवन में किसी भी प्रकार के धन, वैभव और समृद्धि से सुख-शांति प्राप्त नहीं कर सकता। शब्द विज्ञान के अनुसार 'र' शब्द अग्नि तत्त्व का द्योतक है। अर्हं का ध्यान एवं नाद उस अहं को जलाकर हमें सहज-सरल बनाता है और मानवोचित कार्य करने की प्रेरणा देता है।

     

    COLOR THERAPY is a totally holistic and non-invasive therapy and really proper use of color should be made part of our everyday life, not just something we experience for an hour or two with a therapist. Color is all around us everywhere. This wonderful planet does not contain all the beautiful colors of the rainbow without any reason. Nothing on this earth is just by chance; everything in nature is for a purpose. Color is no exception. All we need to do is to heighten our awareness of the energy of color and how it can transform our lives. A professional therapist will help you to do this. The capacity for health and well being is within us all.

     

    Color therapy is safe to use alone or alongside any other therapy whether orthodox medicine or another complementary therapy is safe and helpful for adults, children and animals too.

     

    Using color to balance the Chakras (power centre) of the body - Each of the spectrum of colors is simply light of varying wavelengths, thus each color has its own particular energy. The energy relating to each of these spectrum colors resonates with the energy of each of the seven main chakras of the body.

     

    If you can imagine the chakras / energy centers as a set of cog/wheels, they are rather like the workings of a clock or an engine; each cog/wheel needs to move smoothly at a similar speed for the clock/engine to work properly. Thus good health and well being is achieved by a balance of all these energies (or the smooth running of the cogs/wheels.)

     

    12.jpg

    • Like 2
  3. प्राणायाम हमारे प्राणों के आयाम को बढ़ाने की प्रक्रिया है। इसे प्राचीन योगियों ने अन्वेषित कर मनुष्य को दीर्घायु बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। प्राणायाम के विभिन्न प्रकारों से मनुष्य के वासोच्छवास का नियमन होकर आयाम में वृद्धि होती है, जो मानव चित्त को शांत एवं स्थिर कर देती है। इसके द्वारा शरीर के विभिन्न शक्ति केन्द्रों पर एक विशेष प्रभाव होता है, जो उन्हें विशेष ऊर्जावान बनाकर मानव को असीमित योग्यताओं से लाभान्वित करता है।

     

    अर्हम् प्राणायाम के विभिन्न चरण:-

    यह तीन चरणों में शामिल हैं:-

    1. अनुलोम-विलोम प्राणायाम
    2. भस्त्रिका प्राणायाम
    3. कपाल भाति प्राणायाम

     

    प्राणायाम के उद्देश्य:-

    प्राणायाम निम्नलिखित उद्देश्यों की पूर्ति करता है:

    • दीर्घायु
    • विकास, विस्तार और महत्वपूर्ण ऊर्जा का नियंत्रण
    • भौतिक शरीर और आत्मा के बीच एक कड़ी का निर्माण
    • शारीरिक और मानसिक विकारों के उपचार
    • सहानुभूति और तंत्रिका प्रणाली के बीच सद्भाव
    • मधुर वाणी, गायन की विशेष योग्यता, स्मरण शक्ति में वृद्धि

     

    निम्नलिखित सावधानियां प्राणायाम करते समय रखी जानी चाहिए:

    • एक स्वच्छ, साफ और शोर मुक्त स्थान का चयन करें
    • हमेशा खाली पेट के साथ प्राणायाम प्रदर्शन
    • गर्दन और रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें
    • शरीर को ढीला रखें।

     

    अर्हम् योग के लाभ:-

    1. मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं का विकास ।
    2. स्वाभाविक गुणों का विकास
    3. अध्यात्म के उच्च स्तरों पर पहुंचना
    4. विश्व मैत्री एवं शांति की भावना का विकास

     

    सही एवं उचित मार्गदर्शन में किया गया अर्हम् प्राणायाम निम्न योगों का उपचार करने में सक्षम है क्योंकि यह शरीर की रक्त धमनियों के माध्यम से ऊर्जा का निर्बाध प्रवाह पूरे शरीर को देता है।

    • अनुलोम-विलोम से पेट की बीमारियां ठीक हो जाती हैं तथा रक्त शुद्ध होकर शरीर ऊर्जा से भर जाता है।
    • प्राणायाम श्वास दर को नियंत्रित कर रक्तचाप को ठीक कर देता है तथा मानसिक तनाव (Mental Stress) को दूर कर देता है।
    • यह मानसिक एकाग्रता तथा दिव्य शक्तियों को प्राप्त करने में सहायक है।

     

    अर्हम् योग क्यों - प्रौद्योगिकी, औद्योगीकरण और जनसंख्या के इस युग में, हम लगातार जबरदस्त तनाव विकल्पों के अधीन हैं। इनमें उच्च रक्तचाप, अनिद्रा और हृदय की समस्याओं के विभिन्न प्रकार के मनोदैहिक रोगों का उत्पादन होता है। हताशा में लोग ख़तरनाक दवाओं को पीने और खाने के लिए लेते हैं, जो अस्थायी राहत देने के लिए होते हैं लेकिन और अधिक गंभीर समस्याएं पैदा करते हैं। अर्हम् थेरेपी, मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य की दिशा में एक समग्र दृष्टिकोण के लिए कार्यरत है। अर्हम् योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है अपितु ध्यान के साथ चित्त और आत्मा को स्थायी प्रभाव (deepimpact) देता है।

    • Like 2
  4. ऊर्जा शक्ति केन्द्रों पर अन्तरनाद (Stimulate Internal power sources by chanting):-

     

    ॐ अथवा ओंकार का नाद ब्रह्म का सर्वोच्च उदगान माना गया है। इसे परमात्मा का वाचक पद (voice of God) कहा गया है।

     

    ‘तस्य वाचकः प्रणवः ओमित्यकाक्षरं ब्रह्म, प्रणवश्छन्दसामहम्’

     

    ओम् का अर्थ है- जिससे परमात्मा की स्तुति की जाए। इसलिए ॐ एवं अर्हम् का उच्चारण करने से नाद (song of God) की उत्पत्ति होती है, जो हमारे शरीर के ऊर्जा चक्रों (Energy Centers) को स्वत: ही जागृत कर एक असीमित अदभुत आध्यात्मिक शक्ति से भर कर मनुष्य को उच्च आध्यात्मिक स्तर पर ले जाता है। यह प्रक्रिया नियमित अभ्यास की है तथा वर्षों तक इसका अभ्यास करने से स्वत: उच्चतर आध्यात्मिक स्थितियों की प्राप्ति होती है।

     

    णमोकार महामंत्र पंच परमेष्ठी का वाचक मंत्र है तथा ॐ एवं अर्हम् बीजाक्षर का विस्तार है। अर्हम् एवं णमोकार महामंत्र के उच्चारण से हमारे शरीर में उत्पन्न नाद (ध्वनि) से एक-एक ऊर्जा चक्र को प्रभावी बनाकर ऊर्ध्वगामी ऊर्जा का संचार करके विशिष्ट शक्ति केन्द्रों को जाग्रत किया जाता है। हमारे पूर्वाचीन ऋषि मुनियों, योगियों ने णमोकार मंत्र की साधना एवं अर्हम् योग से अपना कल्याण कर मोक्ष प्राप्त किया है। अत: निम्न मंत्रों का उच्चारण प्रतिदिन प्रात:काल किया जाना चाहिए।

     

    ॐ हीं अर्हं नमः।

    ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं अर्हं नमः॥

     

    ॐ की तरह अर्हम् नाद भी जब मस्तिष्क में गुंजायमान होता है, तो वह सभी प्रकार के अहम् भाव से मुक्त कराकर एक अदृश्य लोक में पहुंचा देता है। इसे अर्हम् (Chanting) मंत्रोच्चार कहते हैं।

     

    Sound therapy is proven and worldwide accepted treatment for various diseases and stress relieving. This also improves learning techniques and children's memory power. Everybody who wishes to improve their health and like to eliminate stresses in routine life, they have to follow, Arham chanting and they can enjoy the benefits of better and joyful life. The combination of high power words in systematic manner will always produce higher energy level sound, which fills the body with motivation & strong will power. The chanting of these words with regular practice will help in curing diseases as well as will pave the way for better life.

    • Like 1
    • Thanks 1
  5. महान जैन तीर्थंकरों, आचार्यों एवं मुनियों के द्वारा दी गई कायोत्सर्ग की विधि अपनी आत्मा को शरीर से अलग कर आत्मस्वभाव में आने का माध्यम है। कायोत्सर्ग अवस्था में योगी, श्रावक अपने ध्यान की क्रियाओं से शरीर को स्वयं से अलग कर देता है तथा अपने आत्मा के अनन्त सुखों का अनुभव करता है। वह केवल होने की स्थिति (State of Being Alone) के द्वारा इसी कायोत्सर्ग के माध्यम से अपने अस्तित्व की पहचान करता है।

     

    जैन परम्परा में कायोत्सर्ग के दो मुख्य आसन हैं:-

    1. पद्मासन मुद्रा
    2. खड्गासन मुद्रा

     

    7 - Copy.jpg

     

    भगवान ऋषभदेव की पद्मासन मुद्रा व भगवान बाहुबली की खड्गासन मुद्रा हमें इसका परिचय देती है। देव वन्दना से पूर्व, धार्मिक अनुष्ठान करने से पूर्व व उपरान्त सामायिक, प्रतिक्रमण आदि के समय कायोत्सर्ग एक आवश्यक क्रिया है, जिससे हम अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित कर सकें।

     

    इसके अन्य लाभ निम्न प्रकार हैं:-

    1. मानसिक तनाव दूर करना (ToRemove Mental Stresses)
    2. ध्यान के लिए स्वयं को तैयार करना (Get ready to self for Dhyan)
    3. मानसिक शक्ति का विकास (Development of MentalPower)
    4. शारीरिक शक्ति का विकास (Physical Development)
    5. शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास एवं शरीर के अन्य अंगों पर शक्तिपात करना। (Development of Antibodies for Resisting Disease and power transformation on deceased organs)

     

    इस कायोत्सर्ग की प्रक्रिया में श्वासोच्छ्वास पर ध्यान देते हुए उनको गिना जाता है, तथा साथ ही णमोकार जैसे महाप्राण मंत्र का उन श्वासों पर आरोहण किया जाता है। जिससे यह प्रक्रिया ना केवल शारीरिक रोगों अपितु मानसिक विकारों को दूर करती है तथा आत्मा में जन्म-जन्मान्तर से बंधे हुए कर्मों को भी जलाती है। इसी प्रक्रिया से योगी केवलज्ञान (enlightenment or supreme knowledge) प्राप्त करते हैं।

     

    कायोत्सर्ग (Kayotsarg) एक Relaxation Technique है। Kayotsarg means relaxation of the body with full awareness. According to Lord Mahavir 'relaxation relieves one from all sorrow.' Modern era has termed kayotsarg as relaxation. Relaxation is the process of awakening the consciousness and relieving oneself from all mental and physical stresses. A process which finally enlightened the soul power by practice. जब 27 बार श्वासोच्छवास को गिना जाता है, तब एक कायोत्सर्ग पूर्ण हो जाता है। साथ ही 09 बार णमोकार मंत्र का पाठ हो जाता है।

    • Like 4
  6. श्रमण संस्कृति इस युग में भगवान आदिनाथ के द्वारा प्रथम तीर्थंकर के रूप में सर्वप्रथम प्रवाहित हुई। भगवान आदिनाथ चतुर्थकाल में हुए। जैन दर्शन के अनुसार यह काल 1 कोड़ा कोड़ी (असंख्यात वर्षों) का होता है। भगवान आदिनाथ की ध्यान की मुद्राएँ पद्मासन और कायोत्सर्ग के साथ आज भी विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं जैसे हड़प्पा एवं मोहनजोदड़ो में प्राप्त मोहरों पर अंकित हुई मिली

     

    श्रमण संस्कृति में दिगम्बर मुनि ज्ञान और ध्यान में ही पूरा जीवन व्यतीत करते हैं। ध्यान से ही कर्मों का क्षय होता है। आत्मिक गुणों की उपलब्धि होती है। जैन दर्शन में चार प्रकार के ध्यानों का वर्णन भगवान ऋषभदेव ने सर्वप्रथम किया। उसके बाद आने वाले 23 तीर्थकरों ने भी ध्यान से कर्मों का क्षय होता है यह उपदेश दिया। वर्तमान में चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का तीर्थ चल रहा है, जिसमें अनेक श्रमण मुनि, साधु, दिगंबर ऋषियों ने प्रयोग करके ध्यान से आत्मिक शांति प्राप्त की है। इस तरह ध्यान और योग की परम्परा सनातन है और श्रमण संस्कृति के द्वारा प्रवाहमान रही है।

     

    णमोकार महामंत्र ध्यान का आलम्बन रहा है, इसी णमोकार मंत्र से अनेक बीजाक्षरों की उत्पत्ति हुई है। ॐ, अर्हम् आदि बीजाक्षर इसी णमोकार मंत्र से निकले हैं। जिनके ध्यान करने की विधि और उसके फल, ध्यान के महान ग्रंथ ज्ञानार्णव में विस्तृत रूप से दी गई है। ॐ को प्रणव मंत्र माना जाता है और अर्हम् को मंत्रराज स्वीकार किया गया है। अर्हं मंत्र के बारे में ज्ञानार्णव में लिखा है।

     

    अकारादि हकारांतं रेफमध्यं सबिन्दुकम्।

    तदेव परमं तत्त्वं यो जानाति स तत्त्ववित्।।

    ज्ञानार्णव 35/25-1

     

    अर्थ - जिसके आदि में अकार है, अंत में हकार है और मध्य बिंदु रेफ सहित है। वही उत्कृष्ट तत्त्व है। जो इस अर्हं को जानता है, वह तत्त्वज्ञ बन जाता है।

     

    इस अर्हम् के ध्यान से योगी अनेक ऋद्धियों को प्राप्त करता है। अनेक दैत्य, राक्षस, भूत-प्रेत स्वयं वश में हो जाते हैं। यह अर्हम् का ध्यान अतीन्द्रिय, अविनश्वर आत्म सुख प्राप्त कराता है। केवल ज्ञान, सम्पूर्ण ज्ञान, सर्वज्ञ की प्राप्ति इसी से होती है। इस तरह अर्हम् का इतिहास उतना ही प्राचीन है। जितना मानव जाति का इतिहास है।

     

    मुनि श्री 108 प्रणम्यसागर जी महाराज कहते है कि - णमोकार मंत्र का संक्षिप्त रूप अर्हम् है और अर्हम् का विस्तार णमोकार मंत्र है। पवित्र आत्माओं की विशिष्ट शक्तियाँ इस णमोकार मंत्र के अंदर समाहित हैं। जैसे घर्षण से आग उत्पन्न होती है, ऐसे ही मंत्र के ध्यान से एक आग उत्पन्न होती है, जिसमें हमारे सारे विकार, अहंकार, दुराचार, आक्रामक भावनाएँ, अराजक उद्देश्य, अश्लील मनोवृत्तियां (मानसिकताएँ), अशुभ विचार आदि सभी निष्क्रिय हो जाते हैं। स्वाभाविक शक्तियाँ प्रकट होने लग जाती हैं। यहीं से मनुष्य का विकास प्रारम्भ होता है। मनुष्य का यह विकास उसे देवत्व की ओर ले जाता है और आगे चलकर वही परम ब्रह्म ईश्वर की प्राप्ति कर लेता है एवं ईश्वर को अपने अंदर प्रकट कर लेता है।

     

    3.jpg

     

    इस अर्हम् योग परम्परा को परम पूज्य मुनिराज 108 श्री प्रणम्य सागर जी ने पुनजीर्वित कर मानव सृष्टि को एक ऐसी नई राह दिखाई है, जो प्राणियों के जीवन को सुन्दर एवं स्वस्थ बना सके। अर्हम् योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है। अपितु ध्यान के साथ चित्त और आत्मा को स्थाई आध्यात्मिक प्रभाव (Deep Spiritual Impact) भी देता है।

     

    गुरूदेव श्री प्रणम्य सागर जी महाराज ने पंच नमस्कार मुद्रा का स्वरूप बताकर सभी प्राणियों को प्रतिदिन इन्हें जीवन में अपनाकर अपने जीवन को स्वस्थ एवं सुंदर बनाने का उपदेश दिया है। यह पंच नमस्कार मुद्राएं निम्न प्रकार है:-


    4.jpg

     

    लाभ :-

    1) आलस्य दूर होता है।

    2) कमर एवं रीढ़ की हड्डी सम्बन्धी रोग दूर होते हैं।

    3) कद बढ़ता है।

    4) नई ऊर्जा का संचार होता है।

    5) मोटापे में कमी आती है।

     

    5 - Copy.jpg

     

    लाभ :-

    1) ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।

    2) हृदय सम्बन्धी रोगों में आराम।

    3) श्वास सम्बन्धी बीमारी ठीक होती है।
    4) लगातार अभ्यास से अपनी ऊर्जा को नाप सकते हैं।

     

    5.jpg

     

    लाभ :-

    1) एकाग्रता बढ़ती है।

    2) स्मरण शक्ति बढ़ती है।

    3) मानसिक तनाव में कमी आती है।

    4) कंधे मजबूत होते हैं।

     

    6 - Copy.jpg

     

    लाभ:-

    1) सर्वाईकल (गर्दन) के दर्द में आराम

    2) फ्रोजन सोल्डर में आराम

    3) कलाई के दर्द (कंधे के दर्द में आराम

    4) ज्ञान की वृद्धि

     

    6.jpg

     

    लाभ :-

    1) विनम्रता का विकास

    2) सकारात्मक सोच की वृद्धि

    3) पेट-पीठ सम्बन्धी रोग में आराम

    4) अनिद्रा में लाभ

    5) डायबिटीज आदि रोगों में लाभ।

     

    पंच मुद्राएं पंच तत्वों का भी नियंत्रण करती हैं तथा तत्त्व की कमी को पूरा करती हैं।

     

    “वृक्ष बीज में छिपा हुआ है जागेगा अंतर्बल से

    नर में नारायण बैठा है प्रकटेगा चिंतन से”

    • Like 4
  7. 1.jpg

     

    भगवान ऋषभदेव, बाहुबली, भरत आदि की प्राचीन दिगम्बर जैन परम्परा से आज तक के सभी आचार्यो कुन्दकुन्द देव, भद्रबाहू, चन्द्रगुप्त मौर्य ने योग परम्परा को शाश्वत मोक्ष का मार्ग बताकर वियोग (कायोत्सर्ग) की मुद्रा में ध्यान लगाकर आत्म कल्याण किया है तथा इसे अपनाकर सभी जीवों को आत्म कल्याण करने का उपदेश दिया है। आचार्य उमास्वामी ने भी तत्त्वार्थ सूत्र में योग को प्ररूपित किया है।

     

    परम पूज्य 108 मुनि श्री प्रणम्य सागर जी ने अर्हम् योग का मूल मंत्र देकर दिगम्बर जैन संस्कृति की ऋषभ योग परम्परा को पुनः जीवित कर विश्व कल्याण एवं विश्व शांति के मंगल मार्ग का आह्वान कर नई ऊर्जा का संचार कर दिया है। अर्हम् योग में णमोकार मंत्र का अन्तरनाद, योग मुद्राएं पंच नमस्कार), कायोत्सर्ग की मुद्राएं जीवन को सरल, सहज एवं स्वाभाविक बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इस मंगल भावना के साथ यह अर्हम् योग पुष्प पुस्तिका गुरूदेव के चरणों में समर्पित है। आशा है सभी पाठक इसे जीवन में अपनाकर अपना एवं जगत के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

    सेवा में

    एक गुरू भक्त

    • Like 2
  8. संयम स्वर्ण महोत्सव प्रश्नोत्तरी क्रमांक 2 दिनांक २० जून २०१८


    संयम स्वर्ण महोत्सव प्रतियोगिता 6 अ 

     

    भाग ले प्रतियोगिता में और दावेदार बने आकर्षक उपहार के |

    प्रतियोगिता कल सुबह 7 बजे तक खुली रहेगी 

     

    ssm.jpg


     

  9. संयम स्वर्ण महोत्सव प्रतियोगिता क्रमांक 5 दिनांक 19 June 2018


    संयम स्वर्ण महोत्सव प्रतियोगिता क्रमांक 5 19 June 2018

    भाग ले प्रतियोगिता में और दावेदार बने आकर्षक उपहार के |

     

     

    ssm 2.jpg


     

  10. श्री दिगंबर जैन पंचायत,

    ‼आवश्यक सूचना‼

    सकल दिगंबर जैन समाज, गुवाहाटी के सभी महानुभावों को पुनः सूचित किया जाता है कि इस युग के महान आचार्य परम पूज्य संत शिरोमणि श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज का सम्पूर्ण भारत वर्ष में मनाये जा रहे 50 वें स्वर्णिम संयमोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य पर आगामी सोमवार 18 जून, 2018 श्रुतपंचमी को प्रातः 9 बजे फेन्सी बजार स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर, गुवाहाटी में "श्री विद्यासागर जिनवाणी संग्रहालय" का उदघाटन किया जायेगा।

     

    इससे पूर्व श्रुतपंचमी के पावन अवसर पर प्रातः 6 बजे श्री मंदिर जी से भव्य शोभायात्रा निकाली जायगी जो 3 नं. रेलवे गेट से A. T. Road, केदार रोड, जैल रोड होती हुई पुनः मंदिर जी पहुंचेगी। तत्पश्चात मंदिर जी में प्रातः 7:15 बजे सांगानेर जयपूर से पधारे मशहूर पंडित श्री किरण प्रकाश जी शास्त्री एवं समाज के स्थानीय पंडित श्री संतोष कुमार जी शास्त्री के नेतृत्व में श्रुतस्कन्ध विधान आयोजन  किया जायेगा। सांय 6.30 बजे श्री मंदिर जी में जिनवाणी माँ की विशेष आरती होगी।

     

    समाज के सभी महानुभावों से निवेदन किया जाता है कि उक्त कार्यक्रमों के सहभागी बन अपने जीवन को सार्थक करें तथा पूरे भारत वर्ष में आयोजित आचार्य श्री के 50 वें स्वर्णिम संयमोत्सव कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करें।

     

    महावीर जैन अध्यक्ष

    बीरेंद्र सरावगी मंत्री

            श्री दिगंबर जैन पंचायत, गुवाहाटी

    • Thanks 1
  11. संयम स्वर्ण महोत्सव पर भगवान शान्ति नाथ जी के जन्म तप औऱ मोक्ष कल्याणक के अवसर पर तीन माड़नो द्वारा शान्ति विधान आर्यिका तपो मति जी माता जी के ससंघ सानिध्य में सहजपुर नगरी में बड़ी धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ |

     

    शान्ति  (1).jpegशान्ति  (2).jpegशान्ति  (3).jpeg

  12. यह जो संत है
    साक्षात अरिहंत है
    मेरे भगवन मेरे गुरुवर 
    आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के
    चरणो में मेरा कोटी कोटी नमनं 
    नमोस्तु भगवन 
    नमोस्तु गुरुवर 
    नमोस्तु 

    नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु

     

    आचार्य विद्यासागर जी महाराज को मेरा शत शत नमन |

     

     

    • Like 2
  13. आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के 'संयम स्वर्ण महोत्सव' के मौके पर अजमेर स्थित दीक्षास्थली के मुहाने पर ६५ फीट ऊंचे कीर्तिस्तंभ ने पूरा आकार ले लिया है। 

    ?मार्बल व्यवसायी श्री अशोक जी पाटनी के अर्थ सहयोग से तैयार इस 'दीक्षायतन' पर ३० जून को मुनि सुधासागर महाराज के पहुंचने की संभावना है।करीब एक करोड़ की लागत से तैयार इस कीर्तिस्तंभ पर आचार्य श्री के दीक्षा पूर्व के चित्रों को उकेरा गया है। 

    ?यह कीर्तिस्तंभ, पिच्छी व कमंडल राजस्थान के बयाना समीपस्थ पहाड़ी के लाल पत्थर से तैयार कराया गया है, जिस पर अब सामान्य कामों के अलावा पॉलिश का काम बाकी है। यह दीक्षायतन अजमेर के महावीर सर्किल स्थित पार्श्वनाथ कॉलोनी के शुरू मे स्थापित किया गया है।

     

    1.jpg

    2.jpg

    • Like 3
  14. गुवाहटी, नलवाड़ी, डीमापुर, विजय नगर में होगा रिद्धि मंत्रो से संगीतमय भक्तामर अनुष्ठान का आयोजन

     

     

  15. आओ रे खुशियां मनाओ रे ,
    आये गुरुवार हमरे गांव
    ??????????
    प्रातःस्मरणीय परमपूज्य आचार्य गुरुवर, महामुनिराज आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के पराम्प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 प्रशान्त सागर जी महाराज,पाठशाला प्रणेता परमपूज्य मुनि श्री 108 निर्वेगसागर जी मुनिराज एवं परमपूज्य मुनिराज विसद सागर जी  ससंघ की मंगल आगवानी धार्मिक नगरी गंज बासौदा में ऐतिहासिक मंगल आगवानी हुई।
    ??????????
    मुनि संघ के प्रवेश के साथ ही नगर में धर्म की  वहार ।
    ??????????
                       मुनि संघ की नगर के युवाओं पर विशेष अनुकंपा,            
                   आज से ही नगर के सभी जैन विद्यार्थी जो कक्षा ८ या उससे ऊपर अध्यनरत है दोपहर ३ से ४ विशेष ज्ञान प्राप्त करने हेतु आए।
    स्थान - महावीर विहार महावीर मार्ग ,गंज बासौदा।
    अधिक जानकारी के लिए _भैया शिरिल जैन,भैयाअंकेश जैन ,भैया प्रतीक जैन (गोकुल)
    से संपर्क करें।_
    संपर्क सूत्र 9827250071
    पूज्य महाराज जी संबंधी जानकारियों के लिए व्हाटसअप समूह में जुड़ने के लिए 9425636118 पर संपर्क करें।

    हमारी वेबसाइट 
    www. vidhyasagarpathshala.com
    पर भी सर्च कर सकते हैं।


    administrator Avinash jain (Tony)
     

    1.jpg

    2.jpg

    3.jpg

    4.jpg

    5.jpg

    6.jpg

×
×
  • Create New...