Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
  • श्री चन्द्रप्रभ जिन-स्तवन

       (0 reviews)

    अपर चन्द्र हो अनुपम जग में जगमग जगमग दमक रहे।

    चन्द्र-प्रभा सम नयन-मनोहर गौर वर्ण से चमक रहे ॥

    जीते निज के कषाय-बंधन बने तभी प्रभु जिनवर हो।

    चन्द्रप्रभो! मम नमन तुम्हें हो सुरपति नमते ऋषिवर हो ॥१॥

     

    परम ध्यानमय दीपक उर में जला आत्म को जगा दिया।

    मोह-तिमिर को मानस-तल से पूर्ण रूप से भगा दिया।

    हे प्रभु! तव तन की श्रीछवि से बाह्य सघनतम दूर भगा।

    दिनकर को लख, तम ज्यों भगता पूरब में द्युति पूर उगा ॥२॥

     

    पूरे भीगे कपोल जिनके मद से गज-गण मद-धारे।

    सिंह-गर्जना सुनते, डरते, बनते ज्यों निर्मद सारे ॥

    निजमत स्थिति से पूर्ण मत्त हो प्रतिवादी त्यों अभिमानी।

    स्याद्वाद तव सिंहनाद सुन बनते वे पानी-पानी ॥३॥

     

    तपः साधना अद्भुत करके हित-उपदेशक आप्त हुए।

    परम इष्ट पद को तुम प्रभुवर त्रिभुवन में जब प्राप्त हुए ॥

    अनन्त सुख के धाम बने हो विश्व-विज्ञ अविनश्वर हो।

    जग-दुख-नाशक शासक के ही शासक तारक ईश्वर हो ॥४॥

     

    भगवन् तुम शशि, भव्य कुमुद ये खिलते हैं दृग खोल रहे ॥

    राग-रोषमय मेघ तुम्हारे चेतन में नहिं डोल रहे ॥

    स्याद्वादमय विशद वचन की मणिमय माला पहने हो।

    परमपूत हो, पावन कर दो, मम मन वश में रहने दो ॥५॥

     

    (दोहा)

     

    चन्द्र कलंकित किन्तु हो चन्द्रप्रभु अकलंक ।

    वह तो शंकित केतु से शंकर तुम नि:शंक ॥१॥

    रंक बना हूँ मम अतः मेटो मन का पंक।

    जाप जपूँ जिन-नाम का बैठ सदा पर्यंक ॥२॥


    User Feedback

    Create an account or sign in to leave a review

    You need to be a member in order to leave a review

    Create an account

    Sign up for a new account in our community. It's easy!

    Register a new account

    Sign in

    Already have an account? Sign in here.

    Sign In Now

    There are no reviews to display.


×
×
  • Create New...