acharay shree
कृपया ध्यान दे आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनीराज का प्रवचन देते हुए फोटो वायरल हो रहा है जो चातुर्मास के बहुत पहले समपन्न भूमि पूजन के अवसर का है। फोटो वायरल होने से इस बात का भ्रम उतपन्न हो रहा है की पूज्य गुरुदेव सार्वजनिक सभा मे विराजमान है, जबकि रेवती रेन्ज इंदौर मे इस तरह का कोई आयोजन नही हो रहा है, इंदौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूज्य गुरुदेव स्वयं सभी को शासन के नियमो को पालन करने को कह रहे है, वहां अभी भी पूरी तरह से प्रवेश बंद है। वहां कोई आयोजन , प्रवचन नही हो रहे है। पूज्य गुरुदेव पूर्णतः स्वस्थ है। सभी से निवेदन है इस msg को ज्यादा से ज्यादा forward करे।