
लोकसभाध्यक्ष सांसद इंदौर विदिशा सांसद देवास-शाजापुर सांसद ,खातेगांव विधायक भाजपा अध्यक्ष देवास
संत शिरोमणी आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के चरणों मे पहुचेंगे आज लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला जो दिल्ली से विमान से इंदौर पहुंचेगे।, कोटा से अभी सुबह हेलीकॉप्टर से रवाना हुए दल जिसमे rk मार्बल ग्रुप के माननीय अशोक जी पाटनी gma अध्यक्ष राकेश जी मडिया,पूर्व विधायक हीरालाल जी नागर,विशाल जी शर्मा इंदौर पहुचकर माननीय बिरला जी के साथ इंदौर से इसी हेलीकॉप्टर से सभी दोपहर 2 बजे नेमावर पहुचेंगे और आचार्य भगवन के चरणो में पहुचकर उनके उपकार स्वरूप पूर्व में मिले आशीर्वाद से जो जिम्मेदारी बिरला जी को मिली है उसे किस तरह सम्पूर्ण राष्ट्र के हित के किये क्या किया जाये कि भारत विश्व गुरु बनकर भारतीय संस्कृति का डंका पूरे विश्व मे गूंजे हेतु आचार्य भगवन से दिशा निर्देश एवम आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आचार्य श्री से निवेदन करेंगे।
- Album created by Vidyasagar.Guru
- Updated
- 74 images
- 2 album comments