.jpeg.727af20df9a144554b8b7fd5b17c898d.jpeg)
आगरा, दि.30 जून, आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म विद्योदय का प्रर्दशन को देखने जन सैलाब उमड पडा! एम ङी जैन इन्टर कालेज परिसर में एक साथ 2 ओपिन एअर ऑडिटोरियम बनाये गये, जिसमें दोनों में मिलाकर लगभग 3000 लोगों ने फिल्म को देखा, कुर्सियों के अलावा जमीन पर सीढ़ियों पर बरामदो में बैठकर भी फिल्म को देखा ! कार्यक्रम के पुण्यार्जक श्री प्रदीप,नवीन,चक्रेश,योगेश जैन PNC परि वार व श्री हीरालाल, मोतीलाल,मानकचन्द जैन बड़जात्या परिवार ने दीप प्रज्वलन कीया! आगरा के महापौर श्रीनवीन जैन जी ने इस अवसर पर उपस्थित विशाल जन समुदाय को व्रक्षारोपड करने की व स्वच्छता बरतने हेतु शपथ दिलाई! महापौरजी ने न केवल पूरी फिल्म देखी बल्कि आगरा दिगम्बर जैन परिषद के व संयम स्वर्ण महोत्सव समिति के सभी लोगों का उत्साह वर्धन कीया और शानदार आयोजन के लिये सभी को बधाई दी !
- Album created by संयम स्वर्ण महोत्सव
- Updated
- 8 images
- 248 views
0 Album Comments
There are no comments to display.