Jump to content
सोशल मीडिया / गुरु प्रभावना धर्म प्रभावना कार्यकर्ताओं से विशेष निवेदन ×
नंदीश्वर भक्ति प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

सेवा ही सब से बड़ा धर्म है है- मुनिश्री  


Recommended Posts

IMG-20190120-WA0069.thumb.jpg.2816b12a0313498bc9c0e693511d71c7.jpgबांदरी 20-1-2019 

 *सेवा ही सब से बड़ा धर्म है है- मुनिश्री*  
 
बांदरी जिला सागर( मध्यप्रदेश) में 
सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी मुनि श्री अनंत सागर जी मुनि धर्मसागर जी मुनि श्री अचल सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी ससंघ एवं  आर्यिका श्री अनंत मति माताजी  ससंघ एवं आर्यिका श्री भावना मति माता जी आदि 22 आर्यिकाओं के सानिध्य मे 
 *श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर बांदरी* से घट यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें मुनि संघ एवं आर्यिकाचल रहीथीश्रीजी चल रहे थे हाथी चल रहे थे सो धर्मेंद्र भगवान के माता-पिता कुबेर एवं इद़इंद्राणी चल रहे थे यह कार्यक्रम प्रतिष्ठा सम्राटबिनय.भैय्याके निर्द शन मेंचल रहा हैशोभा यात्रा प्रमुख मार्गो से होते हुए पुलिस थाना ग्राउंड पंचकल्याणक स्थल पहुंची वहां ध्वजारोहण अशोक कुमार जैन अध्यक्ष जैन समाज के परिवारजनों ने किया इसके बाद मंडप शुद्धिहुई अभिषेक शांतिधारा हुई  आर्यिका श्री अनंतमतिमति माताजी ने कहा कि हम सब को बिशुदधी बढाना है कि बांध रीमें आचार्यश्री के चरण पड़े ध्वजारोहण यह संदेश देता है की समोसारण में हम सभी भक्ति स्तुति करें यह महान आयोजन है गुरुदेव ने कहा कि मेरा बैंक बैलेंस पिच्छी क मंडल है ।उनका नाम ही सब कुछ कर देता है कितना अच्छा सौभाग्य मिला है पंचवा लयती मुनिराज भेजे हैं इतने बड़े बड़े भगवान बनने जा रहे हैं इस महोत्सव के माध्यम से हमारी सोई हुईशक्तियां जागृत हो जाए मुनिश्री विमलसागर जी ने कहाकि गुरुदेब ने सभी को आर्शीबाद दिया है आपने बढे उत्साह के साथ महाअनुष्ठान के लिये बिहार किया।यह ध्बजारोहण धरम देबता का प्रतीक है ध्बजा संकेत.देती है कि सब.कार्य अच्छे हों सभी एकता के साथ यह कार्य संपन्न करें ईष
या सबसे खतरनाक है सेवा ही.सबसे बढा धर्म है। कलिकाल में एकता ही बल है यह धर्म का अनुष्ठान है।। सबका सहयोग जरूरी है ।धर्मध्बजा की रक्षा के लिये बहुत.लोगों ने अपना सबकुछ नयोछाबर कर दिया जो इस काल में प्रतिमाआओं को प्रतिष्ठित करबाता है बहभी आगे तीर्थकर बनता है इस कार्यक्रम में बिभिन्न नगरों से लोग शामिल हुये।

 

Edited by Sanyog Jagati
Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...