Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

  *बच्चों को अच्छी चीजें सिखाएं*:- *मुनि श्री*


Sanyog Jagati

Recommended Posts

गौरझामर
 08/10/2018 
  *बच्चों को अच्छी चीजें सिखाएं*:- *मुनि श्री*

मुनिश्री भाव सागर जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को मंदिर जरूर भेजें हम बच्चों को पूजा आदि सिखाएं
 यही संस्कार जो हम देंगे वहीं वापस मिलेंगे जिस प्रकार आप लोग बैंक में धन जमा करते हैं फिर वापस मिल जाता है । इसी प्रकार यदि बच्चों को अच्छे संस्कार नहीं देंगे तो वह आप को घर से निकाल देंगे आज वैसे ही बच्चे बाहर पढ़ने जा रहे हैं वहां कोई देखने वाला नहीं रहता है बच्चे क्या कर रहे हैं माता-पिता परिवार जन को भूल जाते हैं।

 पूजा की द्रव्य हमें सर्वश्रेष्ठ चढ़ाना चाहिए ।पूजा के पात्र भी स्वर्ण, रजत, ताम्र, पीतल आदि के बर्तन होना चाहिए ।लोहे (स्टील) को अधम धातु कहा गया है इससे दरिद्रता आती है। जिस प्रकार भोजन में उत्तम सामग्री लेते हैं ऐसे ही पूजा में  उत्तम सामग्री होना चाहिए।गंधोदक   भी पॉजिटिव एनर्जी प्रदान करता है गंधोदक माथे एवं सिर के ऊपर लगाना चाहिए वैज्ञानिको ने भी कहा है कि गंधोदक   से हीमोग्लोबिन की  व्रद्धि होती है ।
.....................................

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...