Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम 26/07/2018 गौरझामर( म.प्र.)


Recommended Posts

26 जुलाई 2018
*चातुर्मास कलश स्थापना हुई    गौरझामर जिला सागर (मध्य प्रदेश  )            26जुलाई 2018 दिन गुरुवार को*
 गौरझामरके इतिहास में प्रथम बार मुनि  संघ के चातुर्मास की कलश स्थापना हुई
 श्री 1008 दिगंबर जैन पारसनाथ बड़ा  मंदिर  गौरझामर जिला सागर (मध्यप्रदेश ) मे कार्यक्रम हुआ     इसके लिए आशीर्वाद*:- मूकमाटी रचयिता आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का मिला
 मुनि  संघ के सानिध्य में*हुई. कलश स्थापना:- मुनि श्री 108 विमल सागर जी मुनि श्री 108  अनंत सागर जी मुनि श्री 108धर्म सागर जी मुनि श्री 108अचल सागर जी मुनि श्री 108अतुल सागर जी मुनि श्री 108भाव सागर जी विराजमान रहे
     इस कार्यक्रम मैं
दोपहर 1:00 बजे कलश शोभा यात्रा  निकाली गई फिर मंगलाचरण चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन पाद प्रक्षालन शास्त्र अर्पण श्रीफल  अर्पण ध्वजारोहण एवं  आचार्य श्री की  संगीतमय पूजन हुई मुनि श्री के ग्रहस्थ जीवन के परिवार जनों का सम्मान हुआ मुनि श्री विमल सागर जी  मुनि श्री अनंत सागर जी मुनि श्री अचल सागर जी मुनि श्री अतुल सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी के परिजन का एवं चातुर्मास   प्रथम कलश स्थापना करने का सौभाग्य 
श्री मान प्रिंस कुमार जी नबाब कुमार जी हर्ष कुमार जी जबलपुर


द्वितीय कलश  स्थापना करने का सौभाग्य श्री मान अमित कुमार जी रामपुरा बाले सागर

तृतीय कलश स्थापना करने का सौभाग्य 
श्री मान जिनेद्र कुमार जी चौधरी गौरझामर  आकर्षण फर्नीचर सागर


चतुर्थ कलश  स्थापना करने का सौभाग्य 
श्री मान मुकेश कुमार जी जैन सन्नू चाचा गौरझामर जबलपुर 


पंचम कलश  स्थापना करने का सौभाग्य 
श्री मान अरुण कुमार जी अभय कुमार जी मुकेश कुमार जी मानीष कुमार जी घुरा परिबार गौरझामर

छठवा कलश स्थापना करने का सौभाग्य 
श्री मान जिनेद्र कुमार जी  मढ़ी बाले

सातवा कलश का स्थापना करने का सौभाग्य 
श्री मान संजीब कुमार जी जैन देबरी 

आठवां कलश का स्थापना करने का सौभाग्य 
श्री मान राजू कुमार जी जैन (एन.डी़ परिवार) 

नवम कलश  स्थापना करने का सौभाग्य 
श्री मान खेमचंद जैन  शुभम कुमार जैन बढ़े बाबा गारमेंट्स जबलपुर परिबार 

 *श्रावकसंस्कार कलश * 

दशम कलश का स्थापना करने का सौभाग्य
रमेश जैन जी मनीष जैन जी सोधिया
ग्यारहवें कलश  स्थापना करने का  सौभाग्य
संतोष कुमार जी  दीपक कुमार चौधरी 

बारहवे कलश  स्थापना करने का सौभाग्य 
राजकुमार जी बाहुबली सागर
(पड़ा वाला परिवार)

बड़े 12कलशो की स्थापना हुयी
एवं 151छोटे कलशो कि  स्थापना हुई कार्यक्रम का संचालन  ब्रह्मचारी रजनीश भैया  रहली  एवं  शुभांशु जैन शहपुरा  मैं  दीपक चौधरी गौरझामर  ने  संचालन किया इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा, सागर, सिवनी ,इंदौर, जबलपुर ,झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ ,महाराजपुर, देवरी, बिलहरा, टडा ,केसली, बंडा,  तारादेही ,झलौन, गोटेगांव, शहपुरा भिटोनी ,सहजपुर, करकबेल आदि जगह से श्रद्धालु आए थे इस अवसर पर इस अवसर पर मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि जहां उत्तंग चलाने होते हैं वहां दिवाकर विचरण करते हैं जहां गुरुदेव का आशीर्वाद होता है सरकार अच्छे हो जाती हैं गलतियां की दृष्टि दृष्टि हो जाती है कुलदीप कि गुरदीप कहते थे कि गुरु की आज्ञा के नाक कान फड़फड़ाए मानना चाहिए आज गुरुदेव का संयम स्वर्ण महोत्सव मिलकर बना लिया बुंदेलखंड के लोगों ने चेतन लखनऊ का दान किया है साधु बन जाते हो जाता है हो जाती है तो सफाई करते हैं बर्तन भी साफ करते हैं तू भी होता है ज्यादा यात्रा करें 
प्रेषकः- प्रतीक जैन 7047327777
 संयोग जगाती 7024092007

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...