Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

51वां मुनि दीक्षा दिवस मनाया गया


Recommended Posts

दिनांक 17-07-2018
*51 वा मुनि दीक्षा दिवस मनाया गया*
 गौरझामर जिला सागर( मध्य प्रदेश) मैं आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी मुनि श्री अनंत सागर जी मुनि श्री धर्म सागर जी मुनि श्री अचल सागर जी मुनि श्री अतुल सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में    आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 51 वॉ मुनि दीक्षा दिवस सयंम स्वर्ण महोत्सव मनाया गया जिसके अंतर्गत गौरझामर के इतिहास में प्रथम बार 51 प्रतिमाओं का अभिषेक शांतिधारा हुई और 51 सौधर्म इंद्र 51 कुबेर बने देव शास्त्र गुरु की शोभायात्रा निकाली गई और रत्नों से आचार्य जी की पूजन एवं आचार्य छतीशी विधान किया गया दोपहर में 24 पालकी  निकाली गई जिसमे श्रीजी विराजमान थे श्री विद्यासागर सेवादल गौरझामर ने अपने दिव्य घोष की प्रस्तुति दी इस अवसर पर साधु जीवन दर्शन पुस्तक जिसमें 300 साधुओं का जीवन परिचय रंगीन चित्र सहित है जिसका संकलन मुनि श्री अजित सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी महाराज ने किया है इसका विमोचन ब्रह्मचारी भैया एवं ब्रह्मचारिणी बहनों ने किया । इस अवसर पर मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज धरती पर विचरण कर रहे हैं यह महा प्रताप हमारे गुरुदेव का है आप लोग 2g 3g 4g वाले है लेकिन हम श्री जी वाले हैं मुनि श्री भाव सागर जी ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने 50 वर्ष पूर्ण किए सबसे बड़ी बात है आचार्य श्री ने जो कार्य किये है वह वर्ल्ड रिकॉर्ड है आचार्य श्री मुनि दीक्षा के 100 वर्ष पूर्ण करे और हम उनका 100 दीक्षा दिवस मनाये ।मुनि श्री अतुल सागर जी ने कहा कि आचार्य श्री महान है जिन्होंने 50 वर्ष पूर्ण किये । मुनि श्री अचल सागर जी ने कहा कि आचार्य श्री अपने कर्तव्य को कैसे पालते है यह महत्व पूर्ण हैआचार्य श्री ने एक बार कहा था कि घरहतो  को दीक्षा दिवस मनाने में इतना आनंद आ रहा है तो आपको भी कई गुना आनंद आना चाहिए आचार्य श्री की ऐसी वाणी है कि लोगों के भाव में परिवर्तन हो जाता है आचार्य श्री को वाक सिद्धि है  बोलते हैं वह हो जाता है आचार्य श्री का संयम स्वर्ण महोत्सव मनाया जा रहा है क्योंकि उनका आचरण अच्छा है
 

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...