Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

महा मंगल मिलन( करेली) 05/07/2018


Recommended Posts

05-07-2018 *मुनि संघो का मिलन हुआ*  
करेली जिला नरसिंहपुर      (म प्र)
 *आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज* के शिष्य 
*मुनि श्री अजित सागर जी*
*मुनि श्री विमलसागर जी महाराज* 
*मुनि श्री अनन्तसागर जी महाराज*
*मुनि श्री धर्मसागर जी महाराज*
*मुनि श्री अचलसागर जी महाराज*
*मुनि श्री अतुलसागर जी महाराज* 
*मुनि श्री भावसागर जी महाराज*  
*एलक श्री दया सागर जी ममहाज* 
*एलक श्री विवेकानंद सागर जी महाराज*  का आपस मे मंगल मिलन हुआ।
*मुनि श्री अजित सागर जी ससंघ व मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ससंघ* का मंगल मिलन करेली नगर में हुआ। मुनिराजो ने अग्रज मुनिराज की परिक्रमा की फिर एलक श्री दयासागर जी एवं एलक  श्री विवेकानंद सागर जी ने सातो मुनिराजो की परिक्रमा की। नगर में जगह जगह  मुनिराजो का पाद प्रक्षालन व आरती हुई।
इस अवसर पर मुनि श्री विमल सागर जी ने कहा कि संयम स्वर्ण महोत्सव पर आचार्य श्री के दर्शन होंगे और बड़े महाराजो के दर्शन होंगे ,आज दर्शन हो गए हम अपने आप को धन्य समझ रहे है ।ये मुनि श्री आचार्य श्री का आशीर्वाद लेकर शिखर जी गए थे इसलिए इनकी चरण रज ग्रहण की ,इनको बड़े बड़े मुनिराजों का सानिध्य मिला ये अग्रज मुनिराजों गुरुओ की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है । अग्रज मुनिराज 3000 कि मी की यात्रा करके आये है।हमे इनका सानिध्य व निर्देश मिलते रहे । 
मुनि श्री अजित सागर जी ने कहा कि आचार्य श्री ने कहा था कि इस गाँव का नाम कुछ है और काम कुछ है नाम करेली है ,करेला में कड़वाहट होती है लेकिन कार्य मीठे करते है।घर का पावर हाउस है ,भोजनालय उसमे शांति रहना चाहिए वाणी में मधुरता रखो हम नव दीक्षित मुनिराजों को पहला पंचकल्याणक का संयोग करेली में मिला था।तीर्थराज सम्मेद शिखर जी की वंदना करना आवश्यक है । शिखर जी की वंदना करे तो विशुद्धि बढ़ती है । विमल सागर जी  देखने में दुबले पतले लगते है लेकिन बड़े बड़े काम कर जाते है आपकी भक्ति में शक्ति हो तो साधु आते रहते है रुकते है । साधु आपकी भक्ति का भूखा होता है । वस्तुतः हम लोगो का चातुर्मास नही होता है आप लोगो का चातुर्मास होता है आपके नगर में यदि साधु चातुर्मास करने आए  तो कोई भी ऐसा माहौल पैदा न करे जिससे साधुओ को विकल्प हो । हमने महावीर भगवान का समवशरण नही देखा लेकिन आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज का समोशरण देखते है तो लगता है कि महावीर भगवान का भी ऐसा होता होगा । 
छिंदवाड़ा दिगम्बर जैन महासभा ने मुनि श्री अजित सागर जी को चातुर्मास के लिए श्रीफल चढ़ाया । चित्र अनावरण दीप प्रज्ज्वलन शास्त्र अर्पण आचार्यश्री की महापूजा की गई विद्योदय दिव्य घोष गोटेगाँव के बच्चो ने शानदार प्रस्तुति दी । मंच संचालन शुभांशु जैन शहपुरा (भिटौनी) ने किया।
‌ 

IMG-20180705-WA0003.jpg

IMG-20180705-WA0009.jpg

IMG-20180705-WA0006.jpg

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...