Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

अतिशय क्षेत्र बगासपुर(गोटेगांव) में कल्याण मंदिर विधान का आयोजन


Recommended Posts

17-06-2018
*गो शाला बनाये* गोटेगांव (श्रीधाम) जिला नरसिंहपुर,( मप्र) में
 *आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज* के मुनि दीक्षा के 50वें वर्ष संयम स्वर्ण महोत्सव पर *आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज* के शिष्य 
*मुनि श्री विमलसागर जी महाराज* 
*मुनि श्री अनन्तसागर जी महाराज*
*मुनि श्री धर्मसागर जी महाराज*
*मुनि श्री अचलसागर जी महाराज*
*मुनि श्री अतुलसागर जी महाराज* 
*मुनि श्री भावसागर जी महाराज*
‌ के सानिध्य में कल्याण मंदिर विधान का आयोजन हुआ ।
मुनि श्री 16 जून को शाम को अतिशय क्षेत्र बगसपुर में आये और 17 जून को प्रातः अभिषेक शांतिधारा पूजन विधान हुए ।यह क्षेत्र 300 वर्ष पुराना है एवं 700 वर्ष प्रचीन भगवान श्री 1008 पार्श्वनाथ जी की प्रतिमा है।
मुनि श्री विमल सागर जी ने कहा कि इस क्षेत्र का गुरु के मार्गदर्शन में विकास प्रारम्भ हुआ तो महा गुरु आचार्य श्री विद्या सागर जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।मुनि श्री ने कहा कि यहां के दर्शन करके बहुत अच्छी अनुभूति हुई ।तीर्थ क्षेत्र हमारे प्राण है जैसे आपको अपने प्राणों की चिंता होती है ऐसी ही हमारी यह जिनशाशन की धरोहर है जिसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है ।
जहां देव की बात आती है शास्त्र और गुरु तो इसी में गर्वित हो जाते है । बगसपुर से दया की शुरुआत है यहां एक गौ शाला की शुरुआत हो जाये तो अच्छा रहेगा ।
इस अवसर पर श्री देव पार्श्वनाथ जैन मंदिर बगसपुर कमेटी ,पंचायत कमेटी गोटेगांव ,विद्योदय दिव्य घोष के बालको ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी जिसने सभी का मन मोह लिया।
*प्रेषक*

सृजल जैन गोटेगांव 8109397494             8770942377

इंजी अभिषेक जैन गोटेगाँव 9993609541

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...