Jump to content
सोशल मीडिया / गुरु प्रभावना धर्म प्रभावना कार्यकर्ताओं से विशेष निवेदन ×
नंदीश्वर भक्ति प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

कीर्ति स्तंभ का उद्धाटन समारोह - श्री बाहुबली स्वामी महामस्काभिषेक महोत्सव श्रवण बेलगोला २७-०१-२०१८


Recommended Posts

श्री क्षेत्र श्रवण बेलगोला में गोम्मटेश्वर भगवान श्री श्री श्री बाहुबली स्वामी महामस्काभिषेक महोत्सव - २०१८ के शुभ अवसर पर दिनांक : २७-०१-२०१८, शनिवार, दोपहर ३.०० बजे महातपस्वी संतशिरोमणि प. पू. आचार्यश्री श्री १०८ विद्यासागर महाराज के ५० वा संयम दीक्षा स्वर्ण महोत्सव के शुभ संदर्भ में चंद्रगिरि पर्वत के तलहटि पर धर्मचत्र श्री विहार उघानवन में स्वर्णिम सयंम वर्ष समिती की और से नवनिर्मित कीर्ति स्तंभ का उद्धाटन समारोह 

 

 

 

महामस्तकाभिषेक .jpeg 

Link to comment
Share on other sites

संयम स्वर्ण महोत्सव - श्रवणबेलगोला के इतिहास में कल का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया । जब हम सबके आराध्य धरती के देवता आचार्य भगवन के संयम के ५० वर्ष पूर्ण होने पर कीर्ति स्तम्भ का लोकार्पणअनेकानेक संयमी दिगम्बर साधुजनों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम के दौरान कर बार आँखे नाम हुई जब साधुओं ने हमारे आचार्यश्री का महिमामंडन अपने अपने शब्दों में किया ।  आचार्य वर्धमान सागर जी ने आचार्य श्री का जयकारा लगवाया तो अश्रुपूरीत नयन कह उठे पंथवाद नाम की कोई वस्तु होती है क्या क्षु. ध्यानसागर जी की गुरुभक्ति पर कई बार सवाल उठे परंतु कल हमने जो अनुभव किया वह अतुलनीय है । मंच पर विराजमान हर साधु गुरुजी के लिए नत मस्तक था । आचार्य श्री से ब्रह्मचर्य व्रत लेने वाले आचार्यश्री चंद्रप्रभ सागर जी की नम आँखें इस बात का जीवंत प्रमाण थी  कि वो आज भी गुरुवर के इतने क़रीब हैं ।


मेरे भगवन आचार्य श्री विद्या सागरजी के चरणों में त्रय बार नमोस्तु
यथाप्राप्त अग्रेषित

Link to comment
Share on other sites

☝संयम कीर्ति स्तम्भ का लोकार्पण                      
श्रवणबेलगोला 27  जनवरी 2018 दिन शनिवार दोपहर 3 बजे आचार्य श्री 108 वध॓मान सागर जी महाराज ससंघ एवं अनेको आचार्यो मुनिराजो आयिका माताजी एवं कर्मयोगी जगतगुरू चारूकीति स्वामी जी के सान्निध्य में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर बाहुबली भगवान के ठीक सामने एवं चंदगिरी द्वार पर बना नक्काशी सहित बना कीर्तिस्तम्भ जिसमें चारूकीति स्वामी सहित राष्ट्रपति pm नरेंद्र मोदी जी श्रीफल भेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ज्ञात हो इस क्षेत्र पर आचार्य देशभूषण सागर जी महाराज से विद्याधर ने ब्रहचय॔ व्रत लिया था।कीर्ति स्तम्भ को जैन समाज के दानवीर भामाशाह अशोक पाटनी जी सुशीला पाटनी जी परिवार के द्वारा बनाया गया हैं । आचायॆ श्री जी के संयम महोत्सव के पावन अवसर पर भगवान बाहुबली का पहला कलश करेंगे अशोक जी पाटनी आर के मारबल परिवार आचार्य वध॔मान सागर जी महाराज ,चारूकीति स्वामी जी, आचाय॔ चंदसागर जी महाराज एवं क्षु: ध्यानसागर जी महाराज के द्वारा आचार्य श्रीविद्या सागर जी की प्रशंसा की। कवि अजय अहिंसा कटनी एवं कवि चंदसेन जैन ने गुरूगुणगान कर सफल संचालन किया।कार्यकम में विनोद जी बिलासपुर , प्रभात जी मुम्बई , पंकज पारस जी, राजा भाई सूरत उपस्थित रहे।??

 

 

1.jpg

2.jpg

3.jpg

4.jpg

5.jpg

6.jpg

  • Like 3
Link to comment
Share on other sites

  • 2 weeks later...
×
×
  • Create New...