Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

*खिमलासा 18/01/2021*


Recommended Posts

खिमलासा 18/01/2021 
   *लिखा है कि मंदिर की पूजा सेवा जो करेगा में उसका दासनु दास रहूंगा* *_मुनि श्री*
बीना विधायक श्री महेश राय जी ने विधायक निधि से 5 लाख की राशि स्वीकृति प्रदान की,
(सिद्धचक्र 128 .मंडल विधान विश्व शांति महायज्ञ का सातवां दिन)
त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर  खिमलासा  जिला सागर (म. प्र.) में राष्ट्रहित चिंतक आचार्य श्री  विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य
 मुनि श्री  विमलसागर जी महाराज, मुनि श्री  अनंतसागर जी महाराज, मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज,मुनिश्री अचलसागर जी महाराज मुनि श्री भावसागर जी महाराज के सानिध्य में चल  रहे   सिद्धचक्र 128 महामंडल विधान के  सातवें दिन  धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि अपनी प्रशंसा में कभी ताली नहीं बजानी चाहिए, जिन्होंने बड़े -बड़े मंदिर बनाये है, उनकी प्रशस्ति में लिखा है कि जो इस मंदिर मी पूजा सेवा करेगा, मैं उसका दासानुदास रहूंगा, गुरुओं की अवहेलना निंदा करने से हमेशा उस व्यक्ति की अवहेलना होती है, निंदा करने वाला पाप करता रहता है, निंदा रस जन्म-जन्म में प्राण लेता रहता है, प्रभु और गुरुओं के पास दूसरों की नहीं,अपनी निंदा करे, प्रशंसा करना सीखे अच्छे कार्यों की, कोई दान करता है तो उसकी अनुमोदना जरूर करें, जैन धर्म भाव प्रधान है, आपने जो यह विधान किया है प्रशंसा का कार्य किया है
18 जनवरी शुक्रवार  को 
 प्रातः काल  अभिषेक! शांतिधारा  , पूजन , विधान हुआ,1024 अर्घ चढ़ाए गए ,शास्त्र अर्पण किया गया ,श्रीफल अर्पण किए गए बीना विधायक श्री महेश राय ने जी 5 लाख की राशि स्वीकृति दी और सरपंच प्रतिनिधि श्री अशोक साहू जी ने सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की,
प्रतिदिन शाम को मंगल आरती   व भक्तामर अर्चना हो रही है
 रात्रि में भैयाजी के द्वारा शास्त्र प्रवचन हो रहे हैं


19 जनवरी को प्रात: काल 6:30 बजे अभिषेक ,शांतिधारा ,पूजन, 7:30 बजे हवन फिर 8:30 बजे मुनि श्री के प्रवचन फिर कार्यक्रम का समापन होगा और श्रीजी का अभिषेक श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में होगा फिर तीनों मंदिरो में श्रीजी विराजमान होंगे , फिर मुनिसंघ की आहारचर्या श्री आदिनाथ मंदिर से होगी ,20 जनवरी को बहुत से भक्तगण नेमावर जी में आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के दर्शनार्थ जायेगें!

यह कार्यक्रम प्रतिष्ठाचार्य  ब्रह्मचारी  नितिन भैयाजी( खुरई/ इंदौर) एवं सह प्रतिष्ठाचार्य  ब्रह्मचारी दीपक भैया टेहरका के मार्गदर्शन में चल रहा है

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...