Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

*शहपुरा का पुण्योदय भारी ।* *अगवानी की है भव्य तैयारी ।।*  


Recommended Posts

03/12/2019

*शहपुरा का पुण्योदय भारी ।*
*अगवानी की है भव्य तैयारी ।।*  

 शहपुरा भिटौनी / जिला - जबलपुर (मप्र) में  मूकमाटी रचयिता आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी मुनि श्री अनंत सागर जी मुनि श्री धर्म सागर जी मुनि श्री अचल सागर जी व मुनि श्री भाव सागर जी महाराज की आगवानी की तैयारियां अंतिम दौर में हैं । गौरतलब है कि इसी संघ की शीतकालीन से लेकर ग्रीष्म कालीन वाचना तक का सौभाग्य धर्म नगरी शहपुरा को जनवरी 2016 से प्राप्त हुआ था । करीब पांच माह के प्रवास के बाद मानो धरती की अतृप्तता को पूर्णता नही मिली और मुनि श्री का ससंघ विहार हो गया और पांच माह के मुनि ससंघ के सानिध्य के बाद भी जैसे कंठ सूखे के सूखे रह गए और इन कंठो को तृप्त करने यहां के आस्थावानों का हुजूम हमेशा आचार्य श्री जी के चरणों से लेकर मुनि श्री के चरणो तक अनुनय विनय करता रहा । और पुण्योदय जागा तो 2019 के चातुर्मास के संकेत भी मिल गए पर शायद शहपुरा के पुण्योदय की परीक्षा अभी और होनी बांकी थी... मन्दिर निर्माण हेतु विमल सिंधु का बहाव आचार्य श्री के संकेत परिवर्तन से करेली की ओर हो चला पर भला भक्तों की भक्ति पर पुण्य भारी था तो चातुर्मास उपरांत एक बार फिर शहपुरा का सौभाग्य जागा । वो 2016 था ये 2019 है... बस थोड़ा सा फर्क है और शीत ऋतु की आगवानी भी मुनि संघ की आगवानी को आतुर प्रतीत हो रही है । अब फिर से शीत कालीन प्रवास का लाभ श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती  मंदिर को मिलने जा रहा है । जिसके चलते आगामी  08 दिसंबर 2019 दिन रविवार को दोपहर 1 बजे मुनिसंघ की भव्य व ऐतिहासिक अगवानी आर्यिका श्री 105 अकंपमति माताजी ससंघ करेंगी और जगह जगह रंगोली वन्दनबार सजा गुरु चरणों के पांव पखार गंधोदक लेकर आरती उतारने का सौभाग्य यहां के श्रावक लेने जा रहे हैं ।इस कार्यक्रम को लेकर पूरी समाज मे बड़ा उत्साह है । नए और अनुपम अद्वितीय आगवानी की तैयारियां जोरों पर हैं जिसका अनुपम नजारा देखने का सौभाग्य हर कोई लेना चाहेगा ।

 

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...