Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

महामस्तकाभिषेक महाशांति धारा महा महोत्सव ठेमी तह.गोटेगांव नरसिंहपुर


Recommended Posts

ठेमी 29-11-2019 
             *विशाल प्रतिमा का*

*महामस्तकाभिषेक महाशांति* *धारा महा महोत्सव हुआ संपन्न*

ठेमी  
 जिला नरसिंहपुर( मध्यप्रदेश) मे सर्व श्रेष्ठ साधक आचार्य  श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज मुनि श्री अनंत सागर जी मुनि श्री धर्म सागर जी मुनि श्री अचल सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी महाराज,

आर्यिका मृदुमती माताजी ,आर्यिका निर्णय मति माताजी के ससंघ सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी राकेश भैया जी अलीगढ़ के निर्देशन में    29  नवंबर दिन शुक्रवार दोपहर  में 9 फीट ऊंचे पारसनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक एवं महाशांतिधारा  विशाल रूप से हुई और मुनि संघ के प्रवचन, पूजन आरती भी हुई यह कार्यक्रम श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर ठेमी तह. गोटेगांव जिला नरसिंहपुर (म.प्र) में होगा ज्ञात हो कि 27 नवंबर को दोपहर 3 बजे मुनि संघ का पद विहार  करकबेल से 4 किलोमीटर दूर ठेमी की ओर हुआ था.श्रीजी की शोभायात्रा के साथ मुनि संघ की भव्य अगवानी ठेमी में शाम 4 बजे हुई थी मुनि संघ का रात्रि विश्राम ठेमी में हुआ था फिर 28,-29की आहार चर्या ठेमी में हुई थी और गोटेगांव होते हुए शहपुरा भिटौनी पहुंचने की संभावना है ।गोटेगांव में आर्यिका श्री 105 पूर्णमति माताजी ससंघ मुनिसंघ की अगवानी करेंगी ।शहपुरा में भी आर्यिका श्री 105 अकंपमति माताजी ससंघ मुनिसंघ की अगवानी करेंगी ।शहपुरा दिगम्बर जैन समाज भव्य अगवानी की तैयारी में जुट गई है ।।
 

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...