Jump to content
सोशल मीडिया / गुरु प्रभावना धर्म प्रभावना कार्यकर्ताओं से विशेष निवेदन ×
नंदीश्वर भक्ति प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

भक्ति से मोक्ष का ताला खुलता है - मुनिश्री विमल सागर जी


Recommended Posts

*दमोह 20-05-2019*
*भक्ति से मोक्ष का ताला खुलता है - मुनिश्री* 

 दमोह ( मध्यप्रदेश)  में *सर्व श्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के* शिष्य मुनि श्री  विमल सागर जी महाराज के सानिध्य में  श्री दिगंबर जैन नन्हे  मंदिर एवं उमा मिस्त्री की तलैया में 24 मई से 7 जून तक होंगे विशेष आयोजन। प्रातः काल आचार्य श्री की पूजन संपन्न हुई।इष्टोपदेश ग्रन्थ पर प्रवचन में धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री विमलसागर जी महाराज ने कहा कि छःखंड के अधिपति बनने के बाद भी अपने मन का नहीं होता है। लोभ के कारण भी पतन हो जाता है। समय का व्यतीत होना आयुक्षय और धन वृद्धि का कारण है  धन चाहने वाले धनवान पुरुषों को अपने जीवन से भी अधिक धन-इष्ट होता है। शाम को मुनिश्री भावसागर जी ने कहा कि मोक्ष के द्वार पर मोह का ताला लगा हुआ है , भक्ति रूपी चाबी से ही यह ताला खोला जा सकता है। गुणों के प्रति अनुराग भाव होना भक्ति है । इष्ट के प्रति  निस्वार्थ प्रेम उमड़ना भक्ति है।आत्मा और परमात्मा के बीच संबंध स्थापित  करने वाले सेतु का नाम भक्ति है। कमेटी ने बताया कि 24 मई से 1जून 2019 तक उमा मिस्त्री की तलैया प्रांगण में आचार्य श्री विद्यासागर दयोदय गौशाला  के द्वरा आयोजित सकल दिगंबर जैन समाज  के तत्वाधान में ब्रह्मचारी संजीव भैया  कटंगी के निर्देशन में श्री सिद्ध चक्र सोलह मंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ संपन्न होगा प्रातः 7 बजे नंन्हे जैन मंदिर से घटयात्रा प्रारम्भ होकर तलैया पहुचेगी , मंडप शुद्धि , पात्र शुद्धि , अभिषेक , शांतिधारा , पूजन , मुनिश्री के प्रवचन , रात्रि में 8 बजे आरती 25 मई से 31मई तक प्रतिदिन प्रातः 6 बजे अभिषेक , शातिंधारा , पूजन , विधान , मुनिश्री के प्रवचन , रात्रि में आरती प्रतिदिन।1जून प्रतिदिन की क्रियाए , हवन एवं शोभायात्रा। 2 जून  रविवार श्री शांतिनाथ भगवान  का जन्म तप मोक्ष कल्याणक महामस्तकाभिषेक महा शांति धारा निर्वाण लाडू अर्पण के साथ पूजन करके मनाया जायेगा। 3 जून सोमवार को महाकवि आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज का समाधि दिवस प्रातः 7 बजे श्री ज्ञान सागर जी की पूजन और मुनि श्री के प्रवचन के साथ मनाया जाएगा। 7जून दिन शुक्रवार को *श्रुतपंचमी महामहोत्सव* संपन्न होगा जिसमें प्रातः 7 बजे देव , शास्त्र , गुरु की शोभायात्रा निकलेगी फिर श्रुतस्कन्ध का अभिषेक दमोह नगर के इतिहास में प्रथम बार होगा 1008 शास्त्र महिलाएं सिर पर रखकर शोभायात्रा मे चलेगी और नंन्हे जैन मंदिर में षटखंडागम आदि ग्रंथो की महापूजन होगी मुनिश्री के प्रवचन होंगे।
 

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...