Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

मुनि श्री के सानिध्य में मनाई जाएगी अक्षय तृतीया।


Recommended Posts

*दमोह 06-05-2019*
*अक्षयतृतीया मनाई जाएगी*

 दमोह ( मध्यप्रदेश)  में *सर्व श्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के* शिष्य मुनि श्री  विमल सागर जी महाराज  श्री दिगंबर जैन नन्हे  मंदिर दमोह में विराजमान है आचार्य श्री की पूजन करवाई गई इष्टोपदेश ग्रंथ पर प्रवचन में धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री विमलसागर जी महाराज ने कहा कि ध्यान करने से विशेष उर्जा मिलती है।मन को बार- बार ले जाने के ही ध्यान की साधना होती है।शाम को मुनिश्री भावसागर जी ने कहा कि मंदिर के शिखर यदि साफ़ नहीं होते है तो बहुत सी बाधाएं आती है। इसलिए मंदिर की वेदी , शिखर , आदि स्वच्छ रखे। *मंदिर स्वच्छता अभियान* चलाना चाहिए।कमेटी के लोगो ने बताया कि 7 मई को अक्षय तृतीया पर प्रातः 7 बजे अभिषेक , महाशान्तिधारा , श्री आदिनाथ जी पूजन , मुनिश्री के प्रवचन आहार दान के पश्चात इक्षुरस का नगरवासियो को वितरण सभी कार्यक्रम नन्हे जैन मंदिर में आयोजित होंगे। *अक्षय तृतीया का महत्त्व* इस दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान को छः माह बाद आहार प्राप्त हुआ था।राजा  श्रेयांश और राजा सोम ने पड़गाहन करके इक्षुरस का आहार कराया था ।

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...