Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

मतदान मजबूरी नहीं जरूरी है - मुनिश्री विमल सागर जी


Sanyog Jagati

Recommended Posts

*दमोह 24-04-2019*
*मतदान मजबूरी नहीं जरूरी है - मुनिश्री*

 दमोह ( मध्यप्रदेश)  में *सर्व श्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री  विमल सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में  श्री दिगंबर जैन शांतिनाथ मंदिर, विजय नगर दमोह में  कलशारोहण हुआ।*  धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि मंदिर के कलश की महिमा अपरंपार है मुनिश्री ने अनेक दृष्टांत देकर कलशा रोहण की महिमा बताई  । शाम को धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री भाव सागर महाराज जी कहा कि आज सलाह देने वाले तो बहुत आते है सहयोग देने वाले कम होते है इसलिए *सलाह के साथ सहयोग दे* कहे नहीं करे आज पद प्राप्त करने के लिए सभी आगे रहते है काम करने वाले विरले लोग ही होते है *मतदान करना भी मजबूरी नहीं जरूरी है* " मतदान है महान करे सारा जहान " क्योंकि यदि गलत व्यक्ति चुन कर आता है तो हमें भी उसका दोष लगता है इस ग्रीष्मकालीन तपन में जल जरूर बचाये परिंदो को जल जरूर रखे पानी की टंकी भरने के बाद जल ओवरफ्लो होता रहता है यह बहुत नुकसान दायक है जल है तो जीवन सफल है जल की सोचे कल की सोचे। स्नान करने में विशेष कार्य करने में जल के उपयोग का ध्यान रखे  प्रातः काल  24 अप्रैल को मुनि श्री ससंघ विजय नगर जैन मंदिर पहुंचें वहां प्रातः काल अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात मुनि श्री  के प्रवचन और कलशा रोहण और ध्वजा स्थापित हुए।

....

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...