Group Directory
All Groups
-
Open Group · 211 members · Last active
हथकरघा उद्योग। ---नौकर नहीं मालिक बनो यदि आपको अभी तक कोई अच्छी नौकरी नहीं मिली है अथवा आप अपनी नौकरी से निराश हैं और अपने स्वाभिमान को बनाये रखने के लिए कुछ ऐसा कार्य करना चाहते हैं जो आपके लिए और देश के लिए लाभकारी हो तो आप हथकरघा योजना से जुड़ सकते हैं। यह योजना मध्य प्रदेश के बीना बारहा क्षेत्र में चल रही है। इस योजना के अंतर्गत आपको 6 महीने की ट्रेनिंग द्वारा हथकरघा से कपडा निर्माण करना सिखाया जायेगा। इन 6 माह में आपको 9000 प्रति माह आय के रूप में दिया जायेगा। 6 माह बाद इस आय को आप अपना करघा लगाने के लिए उपयोग कर सकते हैं । आवास और भोजन की सुविधा भी वहीँ रहेगी। इस योजना से जुड़कर आप अपना कपडा निर्माण करके आगे चलकर प्रति माह 40000 से 50000 तक की आय कर सकते हैं। देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी, पूँजी के अभाव में व्यापार के घटते अवसरों को देखते हुए आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए एक योजना है । कुण्डलपुर में अक्षय तृतीया 9 मई का हथकरघा की नई शाखा का शुभारम्भ आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में होने जा रहा है जिसकी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत दिनांक 4 मई 2016 को साक्षात्कार होना है।आप अथवा आपकी जानकारी में जो भी युवा इस योजना से जुड़ना चाहते हैं कृपया इस नंबर पर संपर्क करें:
-
Open Group · 147 members · Last active
अहिंसा प्रधान भारत देश में हिंसा का तांडव बढ़ ही रहा है | २०१२-१३ में भारत से १८.९ लाख टन मांस का निकास हुआ था , जो २००९ की अपेक्षा तीन गुना था | हमें यह कैसे मान्य हो सकता है कि जिस धरती को भगवान महावीर ने अपने अहिंसा के उपदेश से सिंची हो, वही धरती आज गौमाता और अन्य निरीह पशु के खून से रंगी जा रही हो ! कम से कम हमारा देश तो मांस के गिनौने व्यापार से निवृत्त हो जाए, यह हम सभी अवश्य चाहेंगे | मांस निर्यात के विरोध में आप भी अपनी सहमती दर्ज कराकर कमसे कम १०० और लोगो तक यह बात पहुचायें और उनकी भी सहमति एक पत्र पर लेकर दयोदय महासंघ के कार्यालय पहूँचायें | यदि १ करोड़ हस्ताक्षर से एक वर्ष में १ करोड़ गाय बचती हैं तो प्रत्येक फॉर्म भरने वाले को आजीवन १ वर्ष में १ गाय बचाने का (१ गौ दान ) का फल मिलेगा |