Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

Category

आज्ञानुवर्ती संघ

अधिक जानकारी

  1. आर्यिका अपूर्वमति जी
  2. आर्यिका अनुत्तरमति जी 
  3. आर्यिका अगाधमति जी 

 

कुलः 3 ( 3 आर्यिकाएँ, बाल ब्रह्म. बहेनें  )  

 

  1. What's new in this club
  2. 🌈🌈 *भव्य आगवानी**🌈🌈 🏳‍🌈🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 **आचार्य भगवन श्री 108 विधासागर जी महामना के शिष्यों का आस्थावान नगरी में हुआ भव्य मिलन आर्यिका सन्ध ने की 💐💐💐 आगवानी** **आज मुनिश्री 108 प्रणामसागर जी मुनि श्री 108 अरहसागर जी मूनिराज का आष्टा की ओर विहार चल रहा था आज आर्यिकामाँ अपूर्वमती माताजी ससंध के साथ आष्टासमाज ने की भव्य मंगलमय आगवानी**🙏🙏🙏🙏 VID-20191219-WA0080.mp4
  3. *मंगल अगवानी मंगल अगवानी* 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *सजा दो घर को गुलशन सा मेरे मुनि राज आये है*🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🌹🌹🌹💐💐💐💐....... *भव्य मुनि संघ मंगल आगवानी*🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *पूज्य गुरुदेव मुनिद्वय श्री १०८ प्रमाण सागर जी महाराज एवं पूज्य मुनि श्री १०८ अरहसागर जी महाराज सासंघ की भव्य* *मंगल आगवानी गुरुवार प्रातः ठीक ८ बजे मंडी गेट कन्नौद रोड से होगी* 🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷 *विशेष-हमारे परम् पुण्योदय से आर्यिका श्री १०५ अपूर्वमती माता जी ससंघ करेंगी मुनि संघ की भव्य मंगल आगवानी करेगे*🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 *अतः अधिक से अधिक संख्या में समस्त समाजजन आगवानी जुलूस में पहुँच कर जिन शासन की प्रभावना बड़ा कर धर्म लाभ अर्जित करें* 🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 *निवेदन- जुलूस में महिलाये केसरिया साड़ी एवं पुरूष वर्ग सफेद वस्त्र पहन कर शोभा बडाये*🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 *निवेदक-- दिगम्बर जैन पंचायत समिति आष्टा* *दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति आष्टा* 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
  4. 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *शुभारंभ शुभारंभ शुभारंभ* 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *श्री महावीर विधायतन मार्केट के शुभारंभ के उपलक्ष्य में पूज्य 105 आर्यिकाअपूर्व मती माता जी ससंघ द्वारा प्रवचन माला ओर भक्तामर जी पाठ*🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *सम्मानित आदरणीय समाजजन* *सादर जय जिनेन्द्र*🙏🙏🙏 *अत्यंत हर्ष का विषय है दिगंबर जैन समाज की अनमोल धरोहर श्री महावीर विधायतन मार्केट बड़ा बाजार पीपल के सामने अपने भव्य स्वरूप में बनकर तैयार है* *शुभारंभ के अवसर पर पुज्य माताजी अपूर्व मति जी पुज्य अनुत्तर मति माताजी पुज्य अगाध मति माताजी के ससंघ के मंगल प्रवचन एवं भक्तामर जी पाठ का आयोजन माताजी ससंघ के सानिध्य में सम्पन्न होने जा रहे* *अतः आप सभी धर्म प्रेमी समाज जन अधिक से अधिक संख्या में पधारे* *प्रातः 9 बजे* *स्थान* : *महावीर विद्यातन बड़ा बाजार* *पीपल के सामने* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 *निवेदन*🚩🚩🚩🚩🚩 *यतेंद्र श्रीमोड श्रद्धा अध्यक्ष*🚩 *कैलाश जैन चित्रलोक महामंत्री*🚩 *सकल जैन समाज और पंचायत* *समिति*🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *मुनिसेवा समिति* *आंनद पोरवाल अध्यक्ष*🚩 *अरिहंत जैन महामंत्री*🚩 *दिव्योदय तीर्थ किला मंदिर जी* *आष्टा* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 
  5. *भव्य आचार्य छत्तीसी महामण्डल विधान *दिनांक १४ नवम्बर दिन गुरुवार* **प्रातः ६:३० बजे से* *स्थान* - *श्री दिगम्बर जैन दिव्योदय तीर्थ किला मन्दिर आष्टा मप्र* 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *साधर्मी बन्धुओ सादर जय जिनेन्द्र 🙏🙏🙏🙏 अत्यंत हर्ष का विषय है कि आचार्य गुरुदेव श्री 108 विद्या सागर जी महाराज के ४७ वे आचार्य पदारोहण दिवस के पावन पुनीत अवसर पर पूज्य आर्यिका श्री १०५ अपूर्व मति माता जी ससंघ के मंगल सानिध्य तथा पंडित पारस जी शास्त्री इंदौर के कुशल निर्देशन मे श्री आचार्य छत्तीसी महामण्डल विधान का भव्य आयोजन दिनांक १४ नवम्बर गुरुवार प्रातःकाल ६:३० बजे से दिगम्बर जैन दिव्योदय तीर्थ किला मन्दिर आष्टा मप्र में होने जा रहा है उक्त आयोजन में सपरिवार सहभागिता देकर* *अपने जीवन को सार्थक कर धर्म लाभ अर्जित करे*◼◼◼◼◼◼◼◼◼◼◼◼ *गुरुदेव की आराधना का अपूर्व अवसर* 🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲 *निवेदक*, *श्री सकल दिगम्बर जैन समाज श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति आष्टा* *श्री दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति आष्टा* *आचार्य विद्यासागर पाठशाला समिति*
  6. *🦚🦚भव्य पिच्छिका परिवर्तन🦚🦚*समारोह* *1⃣0⃣⏰1⃣1⃣⏰1⃣9⃣* *💎💎रविवार💎💎*दोपहर 1⃣ बजे से* ✨ *परम पूज्य संत शिरोमणि दिगम्बर सरोवर के राजहंस आचार्य श्री १०८ विद्यासागर महाराज जी गुरुदेव की परम शिष्या* *☘आर्यिका श्री १०५ अपूर्व मति माता जी आर्यिका श्री☘☘ १०५ अनुत्तर मति माता जी ☘आर्यिका श्री १०५ अगाध मति माता जी ☘* *ससंघ* *का* *🦚🦚पिच्छिका परिवर्तन समारोह🦚🦚* 1⃣0⃣➖1⃣1⃣➖2⃣0⃣1⃣9⃣ *रविवार* *समय दोपहर* 1⃣ *बजे से (संयमोत्सव) पिच्छिका परिवर्तन समारोह का भव्य आयोजन दिव्योदय जैन तीर्थ आष्टा नगर में सम्पन होने जा रहा है*।। *कार्यक्रम स्थल ~श्री १००८ पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन दिव्योदय तीर्थ किला मन्दिर आष्टा जिला सीहोर म.प्र.।* 🙏🏻 *आप सभी सपरिवार,इष्ट* *मित्रों,सहित सादर आमंत्रित* *है*🙏🏻 *🙏🏻♾आयोजक/निवेदक♾🙏🏻* *श्री दिगम्बर जैन पंचायत* *समिति श्री दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति एवं। सकल दिगम्बर जैन समाज आष्टा* 🙏🏻 *🙏🏻गुरु चरणों बारम्बार नमोस्तु,नमोस्तु*🙏🏻 *गौ धन को अपनाओ देश बचाओ* *हथकरघा अपनाओ जीवन बचाओ*
  7. *भव्य 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान *दिनांक 4 नवम्बर से 12 नवम्बर तक* *स्थान* - *श्री दिगम्बर जैन दिव्योदय तीर्थ किला मन्दिर आष्टा मप्र* 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *साधर्मी बन्धुओ सादर जय जिनेन्द्र 🙏🙏🙏🙏 अत्यंत हर्ष का विषय है कि आचार्य गुरुदेव श्री 108 विद्या सागर जी महाराज के परम आशीर्वाद एवं पूज्य आर्यिका श्री १०५ अपूर्व मति माता जी ससंघ के मंगल सानिध्य तथा ब्रम्हचारी पारस भैया जी इंदौर के कुशल निर्देशन में शास्वत पर्वराज अस्टांहिका महापर्व के पावन अवसर पर श्री 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान का भव्य आयोजन दिनांक 4 नवम्बर से 12 नवम्बर तक दिगम्बर जैन दिव्योदय तीर्थ किला मन्दिर आष्टा मप्र में होने जा रहा है उक्त आयोजन में सपरिवार सहभागिता देकर* *अपने जीवन को सार्थक कर धर्म लाभ अर्जित करे*◼◼◼◼◼◼◼◼◼◼◼◼ *सिध्दो की आराधना का अपूर्व अवसर* *विशेष* -- *विधान के मुख्य पात्रो का चयन गोशाला में गो ग्रास समारोह 3 नवम्बर दिन रविवार दोपहर को रखा गया है*🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲 *निवेदक*, *श्री सकल दिगम्बर जैन समाज श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति आष्टा* *श्री दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति आष्टा*
  8. श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन दिव्योदय तीर्थ आष्टा आर्यिका माँ 105 अपूर्वमती माता जी के ससंध सानिध्य मैंं भव्य श्री जी की शोभा यात्रा 15.09.2019 46de244868ab4b26b26eabc510e66376.mp4 नगर_में_निकली_श्री_जी_की_विशाल_जलयात्रा(360p).mp4
  9. #दिव्योदय_जैन_तीर्थ_किला_आष्टा_पर_लगी_हथकरघा_के_वस्त्रों_की_शोरूम आष्टा || संत शिरोमणि आचार्य गुरुदेव श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज कि प्रेरणा एवं आशीर्वाद से संचालित संस्था श्रमदान शुद्ध हस्तनिर्मित १००%कॉटन वस्त्र जिसका उद्देश्य केवल व्यापार ही नहीं बल्कि प्रत्येक बेरोजगार व्यक्ति को स्वावलंबी एवं उच्च स्तर का जीवन प्रदान करना एवं शहरों से गांव की ओर पलायन कर रहे हैं युवाओं को अपने गांव में ही रोजगार प्रदान कर उन्हें भारत की संस्कृति से जोड़ना है| श्रमदान जिसकी संपूर्ण भारतवर्ष में कुंडलपुर खजुराहो भोपाल बिना बारहा जी आदि शहरों में सैकड़ों शाखाएं संचालित हो रही है कुंडलपुर से पधारे ब्रह्मचारी दीपक भैया जी ने बताया कि परम पूज्य आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से महाकवि पंडित भुरामल सामाजिक सहकार न्यास कुंडलपुर द्वारा संचालित संस्था श्रमदान का गठन किया गया है जिसके माध्यम से हम हर घर हस्तनिर्मित 100% शुद्ध काटन के वस्त्र पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं यह संस्था जन सेवार्थ चलाई जा रही है जिसका मूल उद्देश्य बिना किसी स्वार्थ के प्रत्येक व्यक्ति तक भारत की मूल संस्कृति से परिचय करवाना है हमारी संस्था द्वारा निर्मित वस्त्र 100% अहिंसक सूती एवं सामुदायिक हस्तशिल्प होते हैं| बाजार में उपलब्ध कॉटन के अन्य कंपनियों के वस्त्रों में हिंसक पदार्थ मटन टैलो का बहुतायत में उपयोग किया जाता है जोकि शुद्ध नहीं होते हमारे वस्त्रों में मटन टेलो का उपयोग नहीं किया जाता इसलिए ऐसे वस्त्रों को पहनकर उपयोग कर हम भारत की प्राचीन संस्कृति को आम व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं दिव्योदय तीर्थ पर लगी श्रमदान की हमारी दुकान पर कॉटन के कुर्ते पजामे जैकेट, धोती दुपट्टा महिलाओं के लिए साड़ियां ,तोलिए, गमछे बेडशीट ,आदि कई तरह की रेंज हम बहुत कम लागत में उपलब्ध करा रहे हैं | दिव्योदय तीर्थ किला पर विराजित पूज्य आर्यिका १०५ अपूर्व मति माता जी ने सभी श्रावक श्राविकाओं से श्रमदान के हस्तनिर्मित वस्त्रो को उपयोग करने का एवं आचार्य श्री के विचारो को घर घर तक पहुचाने का आव्हान अपने आशीष वचनों में किया | आप भी आइये आपका स्वागत हैं स्वदेशी को बढ़ावा दीजिये ,स्वदेशी अपनाइए
  10. *द्वितीय समाधि दिवस मंगल उद्बोधन संगोष्ठी*🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩, *पूज्य गुरुदेव समाधिस्थ मुनि श्री १०८ स्वभाव सागर जी मुनि महाराज* *साधर्मी बन्धुओ, सादर जय जिनेन्द्र *सरल स्वभावी मुनि श्री १०८स्वभाव सागर जी महाराज* (आष्टा चातुर्मास २०१४) के *द्वितीय समाधि दिवस पर विराजित पूज्य* *आर्यिका १०५ अपूर्व मति माता जी ससंघ के सानिध्य में पूज्य* *मुनि श्री चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन तथा मंगल उदबोधन संगोष्ठी का आयोजन* *दिनांक १९-८-१९ सोमवार प्रातः ठीक ८:३०बजे दिव्योदय तीर्थ किला मन्दिर आष्टा पर रखा गया है* *पधार कर धर्म लाभ अर्जित करे* *निवेदक--दिगम्बर जैन पंचायत समिति आष्टा* *दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति* आष्टा 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
  11. *द्वितीय समाधि दिवस मंगल उद्बोधन संगोष्ठी*🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩, *पूज्य गुरुदेव समाधिस्थ मुनि श्री १०८ स्वभाव सागर जी मुनि महाराज* *साधर्मी बन्धुओ, सादर जय जिनेन्द्र *सरल स्वभावी मुनि श्री १०८स्वभाव सागर जी महाराज* (आष्टा चातुर्मास २०१४) के *द्वितीय समाधि दिवस पर विराजित पूज्य* *आर्यिका १०५ अपूर्व मति माता जी ससंघ के सानिध्य में पूज्य* *मुनि श्री चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन तथा मंगल उदबोधन संगोष्ठी का आयोजन* *दिनांक १९-८-१९ सोमवार प्रातः ठीक ८:३०बजे दिव्योदय तीर्थ किला मन्दिर आष्टा पर रखा गया है* *पधार कर धर्म लाभ अर्जित करे* *निवेदक--दिगम्बर जैन पंचायत समिति आष्टा* *दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति* आष्टा 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
  12. *_भव्य १००८ श्री पार्श्वनाथ भगवान मोक्ष-कल्याणक एवं महा-मस्तकाभिषेक महोत्सव_* _*श्री पार्श्वनाथ दिग.जैन मंदिर दिव्योदय तीर्थ_किला आष्टा* 🌺🥀🌺🥀🌺🥀🌺🥀 _*मान्यवर*_ _*साधर्मी बन्धुजन*_*जय जिनेन्द्र* _*अत्यंत ही सौभाग्य का अवसर है कि,*_ _*बुधवार दिनांक ०७अगस्त २०१९ श्रावण सुदी सप्तमी के दिन उपसर्ग विजेता १००८ श्री पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व महोत्सव*_ _*श्री पार्श्वनाथ दिग.जैन मंदिर दिव्योदय तीर्थ किला आष्टा मप्र में*विराजित पूज्य आर्यिका १०५ अपूर्व मति माता जी ससंघ*के पावन सानिध्य में भव्य रूप से मनाया जा रहा है!*_ *~~~~~~~~~~~~~~~~~~~* 🌺 _कार्यक्रम_ 🌺 *~~~~~~~~~~~~~~~~~~~* *_प्रातः ७ बजे १०८ रजत कलशों से श्री पार्श्वनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक_* °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° *_७:३० बजे पूज्य आर्यिका १०५ अपूर्व मति माता जी के मुखारविन्द से बृहद शांतिधारा_* °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° *_८:०० बजे भगवान पार्श्वनाथ पूजन एवं निर्वाण लाडू समर्पण_* °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° *_८:३० बजे से आर्यिका संघ के अमृत वचन_* 🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀 _*अतःआप समस्त साधर्मी बन्धुजनों से विनम्र आग्रह है कि,आयोजन में पधारकर पुण्यार्जन करें!*_ _*सौभाग्य आपको बुला रहा है!......*_ 🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽 _*आयोजक*_ _*श्री दिग. जैन पंचायत समिति*दिव्योदय तीर्थ आष्टा मप्र* _*निवेदक*_ _*श्री दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति आष्टा*_
  13. *भव्य श्री १००८ यागमण्डल विधान पूजन महोत्सव*☘☘☘☘☘☘☘☘☘ *साधर्मी बन्धुओ माताओ बहनो बडे हीे हर्ष का विषय है की हम सभी के आराध्य प्रथम तीर्थंकर श्री १००८ आदिनाथ भगवान (नदिया वाले बाबा)🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 को उच्चासन विराजमान करने हेतु भव्य* *यागमण्डल विधान पूजन का संगीतमय 🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤आयोजन विराजित संघ पूज्य आर्यिका १०५ अपूर्वमती माता जी के ससंघ सानिध्य एव ब्र.लल्लन भैया जबलपुर के कुशल निर्देशन में किला मन्दिर में सम्पन्न होने जा रहा है*🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *उक्त आयोजन में सपरिवार सहभागिता देकर पूण्य अर्जन कर धर्म* *प्रभावना बढ़ाये, कार्यक्रम*दिनांक* *४/८/१९ दिन रविवार* *प्रातः ६:३० बजे से *शांतिधारा ,नित्यनियम पूजन ,एवं यागमण्डल विधान पूजन -आर्यिका संघ प्रवचन- प्रतिमा- उच्चासन विराजमान*🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 *निवेदक- श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति आष्टा,🚩🚩🚩श्री दिग. जैन मुनि सेवा समिति आष्टा*
  14. 🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈 *दिव्योदय तीर्थधाम अपडेट आष्टा* *📄सप्तदिवसीय व्याख्यान माला📜* *धर्मानुरागी बंधुओ सादर जय जिनेन्द्र,* *जैसा की आप सभी को विदित हे की आष्टा की पावन पुण्यधरा दिव्योदय तीर्थधाम किला मन्दिर जी आष्टा में आचार्य भगवन संत शिरोमणि 108 श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की परमधर्म प्रभाविका आज्ञानुवर्ती सुशिष्या परम पूज्य प्रशम मूर्ति आर्यिका रत्न श्री अपुर्वमती माताजी ससंघ चातुर्मास हेतु विराजमान हे ! इसी श्रंखला में दिनाँक 25 जुलाई 2019 दिन गुरुवार से दिनाँक 31 जुलाई 2019 दिन बुधवार तक आयोजित होने वाले "सप्तदिवसीय व्याख्यान माला" में पूज्य आर्यिका माँ के मुखारबिंद से सात दिनों तक अलग-अलग विषयों पर विशेष मंगल प्रवचन होगे ! आप सभी बन्धु /भगिनी इष्टमित्रो सहित सपरिवार पधार कर असीम पुण्य का संचय करे !* *नोट-: समय का विशेष ध्यान रखे ठीक प्रात: 9:00 बजे से 10:00 बजे तक* *निवेदक -:* *समस्त चातुर्मास धर्म प्रभावना साथी,मुनिसंघ सेवा समिति आष्टा* *✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻* *सकल दिगम्बर जैन समाज आष्टा*
  15. *जैनम जयतु शासनम* *वन्दे विधा सागरम* 🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈 *आष्टा नगर के पुण्योदय से नगर को निरन्तर आचार्य भगवन श्री विद्या सागर जी महाराज का हमेशा आषीर्वाद मिलता रहा हे और निरन्तर मिल रहा है इसी कड़ी में पूज्य आर्यका 105 अपूर्व मती माता जी ससंघ का चातुर्मास कलश स्थापना बड़े ही धूम धाम के साथ सम्पन्न हुवा नगर को मिलने वाले चातुर्मास से पूरे समाज में उत्साह का माहौल बना हुवा है धर्म की गंगा पुरे चातुर्मास बहेगी कार्यक्रम की सुरुवात पाठशाला द्वारा मंगलाचरण कर सुभारम्भ कीया आचार्य श्री के चित्र अनावरण व् दीप प्रज्वलन बाहर से पाधरे समाज के अतिथि व् माता जी के ग्रहस्थ परिवार द्वारा कीया गया कार्यक्रम को सुचारू रूप आदरणीय ब्रह्मचारी प्रदीप जी सुयश अशोक नगर ने संचालित कर चार चांद लगा दिये पुज्य माता जी भवना स्वरूप इस वर्ष आचार्य श्री के 52 वे दिक्षा महोत्सव के 52 रजत कलश की स्थापना व् 52 स्वर्ण पॉलिश कलश की स्थापना की गई जो की समीती द्वारा निर्धारित राशी पर कीये गए* 🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉 *इस अवसर पर नगर के मण्डल महिला मंडल सभी मंच द्वारा आचार्य भगवन की पूजन की व् सभी मण्डल ने क्रम से आचार्य श्री को अर्घ समर्पण नाचते झुमतै हुवे उतसाह भक्ती के साथ कीये* 🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊 *पंचायत समीती द्वार बहार से पधारे सभी अतिथियों का शाल श्री फल व् मोतियों की माला से स्वागत सत्कार कीया* 🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊 सकल जैन समाज आष्टा 🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈
  16. *🏳‍🌈 स्वागत...वन्दन...अभिनंदन 🏳‍🌈* 🏵🎊🏵🎊🏵🎊🏵🎊🏵 *🥀पधारिये🥀* *🥀पधारिये🥀* *🥀पधारिये🥀* 🏵🎊🏵🎊🏵🎊🏵🎊🏵 *🙏 धर्मनगरी आष्टा में 🙏* 🎊🎷🥁🥀🎊🎺🥀🎷🎊 *🎊⚱चातुर्मास कलश स्थापना 🎊* *🎊 19 जुलाई 2019, शुक्रवार 🎊* *🎊 समय :- प्रातः 8:00 बजे 🎊* *🎊 दिव्योदय अतिशय क्षेत्र किला मंदिर आष्टा 🎊* 🎊🎷🥁🥀🎊🎺🥀🎷🎊 परम् पूज्य आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी मुनिराज की आज्ञानुवर्ती सुशिष्या *आर्यिका श्री 105 अपूर्वमती माताजी,आर्यिका श्री 105 अनुत्तरमति माताजी, आर्यिका श्री 105 अगाधमति माताजी ससंघ* के भव्य चातुर्मास का सौभाग्य असीम पुण्ययोग से धर्मनगरी आष्टा के *दिव्योदय अतिशय क्षेत्र किला मंदिर जी* को प्राप्त हुआ है। *पूज्य गुरुमाँ अपूर्वमती माताजी ससंघ* का *चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह* दिनाँक *19 जुलाई 2019, शुक्रवार प्रातः 8:00 बजे से* पूरे भक्तिभाव के साथ *आदरणीय ब्रम्हचारी भैया प्रदीप जी सुयश के कुशल निर्देशन में *दिव्योदय अतिशय क्षेत्र किला मंदिर जी आष्टा* में आयोजित किया जाएगा... आप सभी साधर्मी बन्धु समारोह में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं, कृपया पधारें और धर्मप्रभावना में सहभागी बनकर अपने पुण्य में वृद्धि करें। *कार्यक्रम पश्चात बाहर से आये हुए धर्मानुरागीयो के लिए वात्सल्य स्नेहभोज की व्यवस्था की गई है* 🙏 निवेदक 🙏 *श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति* *श्री दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति आष्टा* 🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈
  17. 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *भव्य मंगल नगर आगमन* *दिनांक 7 जुलाई दिन रविवार* 🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈 *ऱा पुलक मंच के सभी सदस्य व् सदस्या को बड़े हर्स के सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है की प् पु संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विधासागर जी महाराज श्री की परम प्रभावक* *शिष्या पूज्य आर्यिका श्री 105 अपूर्वमती माताजी का ससंघ मंगल नगर प्रवेश दिनांक 7 जुलाई दिन* *रविवार को प्रातः8:30 बजे त्रिपोलिया चोराहा* *( लसुल्या पार*) *रोड़ से होने जा रहा है* 🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈 *मंच के सभी स्मानीय सदस्यों से निवेदन है की अगवनी में अवश्य पधारे एवम अपने अपने हाथों में धर्म ध्वजा एव श्रीफल लेकर पुज्य आर्यिका ससंघ की भव्य अगवानी करे* 🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈 *जैनम जयतु शशनम* *वन्दे विधा सागरम* 🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈 *निवेदक* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 सकल जैन समाज आष्टा 🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈🏳‍🌈
  18. संत शिरोमणि पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की शिष्या आर्यिकाश्री अपूर्वमति माताजी आर्यिकाश्री अनुत्तरमति माताजी आर्यिकाश्री अगाधमति माताजी का मंगल विहार, 30/12/2018 दोपहर 2 बजे अतिशय क्षेत्र,भातकुली से सिद्धक्षेत्र मुक्तागिरी जी की ओर हुआ।
  19. पूज्य माताजी अभी वर्धा महाराष्ट में विराजमान है
  20.  

×
×
  • Create New...