Category
अधिक जानकारी
एलक श्री निजानंदसागर जी
- What's new in this club
-
पूज्य मुनि श्री ससंघ पथरिया जिला- दमोह (म.प्र.) में चातुर्मासरत है।
-
Hardik jain 2808 joined the club
-
Priyal joined the club
-
*देवरी 10/02/2020* *मुनिश्री प्रशांत सागर जी ससंघ का हुआ मंगल आगमन * देवरी , जिला- सागर( मध्यप्रदेश) में सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री प्रशांत सागर जी, मुनि श्री निर्वेग सागर जी, एवं क्षुल्लक श्री देवानंद सागर जी (नगर गौरव) का मंगल आगमन हुआ। कृषि उपज मंडी के पास मुनि श्री विमल सागर जी, मुनि श्री अनंत सागर जी, मुनि श्री धर्म सागर जी, मुनि श्री अचल सागर जी, मुनि श्री भाव सागर जी महाराज, ने देवरी जैन समाज के साथ भव्य आगवानी की। जगह-जगह पाद प्रक्षालन किया गया। आरती उतारी गई। रंगोली सजाई गई। नगर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मुनिराजों के *सानिध्य* में एवं प्रतिष्ठाचार्य वाणी भूषण विनय भैया जी बंडा के निर्देशन में 14 से 20 फरवरी 2020 तक पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव संपन्न होगा। यह कार्यक्रम गीतांजलि कॉलोनी, माणिकचंद पेट्रोल पंप के सामने, देवरी, जिला सागर(म.प्र) में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। शासन, प्रशासन के अतिथि भी आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री हर्ष यादव जी एवं एसडीएम श्री राजेंद्र पटैल जी ने पंचकल्याणक स्थल का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों से चल रही हैं। 14 वर्ष बाद मुनिराजों का मिलन हुआ। 11 फरवरी मंगलवार को दोपहर 1बजे से विद्याविहार कॉलोनी में पात्र चयन होगा। धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी ने पंचकल्याणक की महिमा बताई। मुनि भाव सागर जी महाराज ने कहा, कि पूजन करने से जीवन में सब कुछ प्राप्त हो जाता है।
-
Shubham bajaj joined the club
-
Sambhav Jain joined the club
-
Samyakjain joined the club
-
🦚पिच्छिका परिवर्तन समारोह🦚 पूज्यगुरुदेव संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री १०८ विद्यासागरजी महाराज के परम् पुज्यनीय शिष्य 📿 परम् पूज्य मुनिश्री १०८ प्रशांत सागर जी महाराज 📿 परम् पूज्य मुनिश्री १०८ निर्वेग सागर जी महाराज 🍁 क्षुल्लक श्री १०५ देवानंद सागर जी महाराज का पिच्छी परिवर्तन 03 नवंबर 2019 का भव्य पिच्छी का परिवर्तन समाहरो धर्म नगरी अशोकनगर में सम्पन होगा ।।
-
Sanjoli joined the club
-
Sanskar bajaj joined the club
-
मंगल पावन वर्षायोग 2018 आष्टा
नितेश जैन replied to नितेश जैन's topic in मुनिश्री प्रशांतसागर जी ससंघ's वर्तमान स्थान
🆎 *पाठशाला प्रेरक मुनिसंघ के सानिध्य में गुना में त्रिदिवसीय पाठशाला वार्षिकोत्सव।* ÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ ||❖|| *10 जुलाई बुधवार, प्रातः 8 बजे-* ◆ *श्री वासुपूज्य जिनालय, पाठशाला का वार्षिकोत्सव।* ◆ _कार्यक्रम उपरान्त पूज्य मुनिसंघ की आहारचर्या वासुपूज्य जिनालय से होगी।_ ÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ ||❖|| *11 जुलाई गुरुवार, प्रातः 8 बजे-* ◆ *श्री चन्द्रप्रभ जिनालय, त्रिमूर्ति कॉलोनी, पाठशाला का वार्षिकोत्सव।* ◆ _कार्यक्रम उपरान्त पूज्य मुनिसंघ की आहारचर्या चन्द्रप्रभ जिनालय से होगी।_ ÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ ||❖|| *12 जुलाई शुक्रवार, प्रातः 8 बजे-* ◆ *श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर पाठशाला का वार्षिकोत्सव।* ◆ _कार्यक्रम उपरान्त पूज्य मुनिसंघ की आहारचर्या बड़ा मन्दिर से होगी।_ ÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ परम सानिध्य- ✹ *पूज्य मुनिश्री प्रशांतसागर जी महाराज* ✹ *पूज्य मुनिश्री निर्वेगसागर जी महाराज* ✹ *छुल्लक श्री देवानन्दसागर जी महाराज* *विशेष-* पूज्य मुनिसंघ तीनो दिवस, कार्यक्रम उपरान्त- संत शाला, (बड़ा मन्दिर) गुना में विराजमान रहेंगे। *अनुरोध-* _यह एक दुर्लभ संयोग और सानिध्य हम सबको मिला है। कृपया अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर पुण्यार्जन करें। ऐसे अवसर बार बार नही मिलते।_ ❖ *अनिल जैन बड़कुल, ए बी जैन न्यूज़ समूह* -
Amey Raj Jain joined the club
-
मंगल पावन वर्षायोग 2018 आष्टा
नितेश जैन replied to नितेश जैन's topic in मुनिश्री प्रशांतसागर जी ससंघ's वर्तमान स्थान
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *देवाधिदेव 1008 भगवान श्री महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव*🎈🎈🎈🎈🎈 *त्रिदिवसीय भव्य आयोजन* *दिनांक 15 16 एवम 17 अप्रैल 2019* 🎷🎷🎷🎺🎺🎷🎷🎷 *जन्म कल्याणक दिनांक 17 अप्रैल दिन बुधवार* 🔸🔸🎈🎈🎈🎈🔸🔸 *आदरणीय महानुभावो* 🙏🏻 *सादर जय जिनेन्द्र* *देवाधिदेव 1008 श्री भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से निम्नांकित आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है* ♦♦🎀🎀🎀♦♦ *दिनांक 15 अप्रैल दिन सोमवार को प्रातः 6:00 बजे मंगल प्रभातफेरी पुरानी सब्जीमंडी से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर श्री दिव्योदय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर जी मे समापन होगा* 🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 *सांय 7:00 बजे से श्री जी की मंगल आरती के पश्चात माता त्रिशला की गोद भराई का मंगलमय कार्यक्रम संपन्न होगा* 🎷🎷🎷🔶🎷🎷🎷🎷 *उपरोक्त दोनों मंगल आयोजन श्री पुलक जन चेतना मंच एवम राष्ट्रीय महिला जाग्रति मंच के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न होंगे* 🔰🔰🔰🔔🔔🔰🔰🔰 *दिनांक 16 अप्रैल दिन मंगलवार को प्रातः 6:00 बजे से मंगल प्रभातफेरी पुरानी सब्जी मंडी से प्रारम्भ होकर बुधवारा , गंजमन्दिर, से पुनः दिव्योदय तीर्थ क्षेत्र श्री किला मंदिर जी मे समापन होगा* 🔺🔺🔺✴✴🔺🔺🔺 *सांयकाल 7:00 बजे सेश्री जी की मंगल आरती के पश्चात माता त्रिशला जी की गोद भराई का महामांगलिक कार्यक्रम सम्पन्न होगा* ↔↔↔✴↔↔↔↔ *उपरोक्त दोनों मंगल आयोजन श्री पुलकजन चेतना मंच (मेन)एवम राष्ट्रीय महिला जाग्रति मंच (मेन)के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न होगें* ⛩⛩⛩🎺🎺⛩⛩⛩ *दिनांक 17 अप्रैल दिन बुधवार* *प्रातः6:30 बजे से श्री जी के मंगल अभिषेक,शांतिधारा एवम पूजन* 🌟🌟🌟♦♦🌟🌟🌟 *प्रातः 8:30 बजे से श्री जी की भव्य शोभायात्रा श्री किला मंदिर जी से प्रारम्भ होकर श्री मानस भवन पहुंचेगी* 🔯🔯🔯✴🔯🔯🔯🔯 *मानस भगवान से श्री दिगम्बर एवम श्री श्वेताम्बर सकल जैन समाज का भव्य जुलूस श्री गंज मंदिर,बड़ा बाजार से होकर पुनः श्री दिव्योदय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर जी मे समापन होगा* 🔷🔷🔶🔶🔶🔷🔷🔷 *प्रातः 11:00 बजे श्री जी को पालना झुलाने का मांगलिक आयोजन श्री मृदुमन श्राविका मंडल द्वारा* ❤❤❤🥘🥘🥘❤❤ *प्रातः 11:30 बजे से सकल दिगम्बर जैन समाज का वात्सल्य भोज*(श्री दिगम्बर जैन धर्मशाला पुराना बस स्टैंड🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 *श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति द्वारा* 🔰🔰🔰🔷🔷🔰🔰🔰 *सांय 7:00 बजे से प्रभुजी की मंगल आरती, भजन* ⛩⛩⛩🔯🔯⛩⛩⛩ *रात्रि 8:00 बजे से आचार्य श्री विधासागर पाठशाला परिवार द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम* 🔔🔔🔔🌺🌺🔔🔔🔔 *कृपया समस्त आयोजनो में सपरिवार समय पर पधारकर असीम पुण्यार्जन कर धर्म लाभ लेंवे* ⛩⛩⛩✴⛩⛩⛩⛩ 🙏🏻🙏🏻 *निवेदक* 🙏🏻🙏🏻 *श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति आष्टा* 🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈 -
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *देवाधिदेव 1008 भगवान श्री आदिनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव*🥁🥁🥁🥁 *नवीन जिनालय में विराजित दोनों बड़े बाबा के एक साथ महामस्तकाभिषेक एवम शांतिधारा का अनूठा मंगल सौभाग्यशाली अवसर* 🎷🎷🎷🔔🔔🎷🎷🎷 *दिनांक 29 मार्च 2019 दिन शुक्रवार* 🎀🎀🎈🎈🎈🎈🎀🎀 *आदरणीय महानुभावो सादर 🙏🏻जय जिनेंद्र* ♦♦♦♦♦♦♦♦ *देवाधिदेव बड़े बाबा के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में निम्न आयोजन सम्पन्न होने जा रहे है* ↔↔↔🔸🔸↔↔↔ *प्रातः 5:30 बजे से प्रभातफेरी पुरानी सब्जी मंडी से प्रारंभ होकर परम्परागत मार्गों से धर्म प्रभावना कर श्री दिव्योदय तीर्थ क्षेत्र श्री किला मंदिर जी मे पहुंचेगी* 🔯🔯🔯🌟🌟🌟🔯🔯 *श्री किला मंदिर जी मे विराजमान दोंनो बड़े बाबा के एक साथ महामस्तकाभिषेक एवम शांतिधारा का परम सौभाग्य हम सभी के जीवनकाल में प्रथम बार ऐतिहासिक रुप से सम्पन्न होने जा रहा है* 🥁🥁🎺🎺🎤🎤🥁🥁 *सांयकाल 7:00 बजे से श्री जी की मंगल आरती एवम भजन* ⛩⛩⛩✴✴⛩⛩⛩ *कृपया समस्त आयोजनों में सपरिवार पधारकर अक्षय पुण्यार्जन कर धर्म लाभ लेंवे* 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 🔯🔯 *निवेदक* 🔯🔯🔯 *श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति आष्टा* 🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈
-
🙏 *ब्रेकिंग न्यूज़ विहार अपडेट देवास से पहले हाटपिपल्या की ओर हुआ*🙏 🏳🌈🏳🌈🏳🌈विहार अपडेट🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈 *मुनि 108 श्री प्रशांतसागर जी* *मुनि 108 श्री निर्वेगसागर जी* *मुनि 108 श्री विशदसागर जी* *छुल्लक 105 श्री देवानंद जी महाराज* संघ का विहार *हाटपिपल्या* की और चल रहा है आज रात्री विश्राम नेवरी गांव से पहले *हिमालय स्कूल* में 📣 _आहार चर्या_ कल ता. 5:2:2019 *मंगलवार *नेवरी* गांव में सम्पन्न होगी_ 🙏🙏 *मंगल आगवानी* *_हाट पिपल्या में पूज्य अन्तरमती माता जी सहित 9 माता जी ससंघ पूज्य मुनि संघ की आगवानी करेंगी_*,🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
-
Somil Jain Raja joined the club
-
🌈मंगल विहार - आष्टा🌈 ३० जनवरी २०१९ - बुधवार परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री १०८ विद्या सागर जी महाराज के परम् शिष्य 🍂परम पूज्य जेष्ठ श्रेष्ठ मुनिश्री १०८ प्रशांत सागर जी महाराज 🍂परम पूज्य पाठशाला प्रणेता मुनिश्री १०८ निर्वेग सागर जी महाराज 🍂परम पूज्य गोशाला प्रणेता मुनिश्री १०८ विशद सागर जी महाराज 🙏🏻श्रद्धेय क्षुल्लक श्री १०५ देवानंद सागर जी महाराज ससंघ के मंगल विहार अभी अभी आष्टा से इंदौर के लिए हुआ |
-
मंगल पावन वर्षायोग 2018 आष्टा
नितेश जैन replied to नितेश जैन's topic in मुनिश्री प्रशांतसागर जी ससंघ's वर्तमान स्थान
______________________________________ 🥀🎋🍁🥀🎋🍁🥀🎋🍁🥀 *सादर आमंत्रण..* *भव्य अतिभव्य शिलान्यास समारोह* 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *सम्माननीय साधर्मी...* *सादर जय जिनेंद्र...* *धर्ममय आस्थावान नगरी आष्टा में आचार्य भगवन की असीम अनुकम्पा व आशीर्वाद की घनघोर वर्षा सतत हो रही हैं ,उसी श्रृंखला में पूज्य मुनिसंघ का पावन वर्षा योग २०१८ पुनीत सौगात देने जा रहा हैं!* *नगर का भौगौलिक विस्तार होने से जिन दर्शन,पूजन महावृतियों की चर्या इत्यादि कारणों से साई कॉलोनी में जिन मंदिर व संत निवास की स्थापना की आवश्यकता समीचीन हैं !* *पूज्य मुनि श्री १०८ प्रशांत सागर जी ,१०८ मुनि श्री निर्वेग सागर जी एवम १०८ मुनि श्री विशद सागर जी १०५ छुल्लक श्री देवानंद सागर जी की प्रेरणा व आशीर्वाद की निश्रा में ऐसे पुनीत कार्य की रूपरेखा साकार रूप लेने जा रही हैं!* 🌈🎋 *इस भव्य शिलान्यास समारोह एवम भूमि पूजन में आपकी सहभागिता असीम पूण्य का संचय करेगी !* *कृपया सपरिवार ईष्ट मित्रो सहित पधार कर गौरवशाली क्षणों के साक्षी बने !* 🌈🎋 *दिन बुधवार ३० जनवरी२०१९..* *प्रातः ७ बजे से...* *श्री नेमिनाथ जिन मंदिर प्रांगण ,साईं कॉलोनी आष्टा..* *निवेदक...* 🙏🏽🌹 *सकल दिगम्बर जैन समाज आष्टा...* *आयोजक..* 🙏🏽🌹 *नेमिनाथ जिन मंदिर ट्रस्ट परिवार आष्टा.* 🥀🍁🎋🥀🍁🎋🥀🍁🎋🥀 _____________________________________ -
मंगल पावन वर्षायोग 2018 आष्टा
नितेश जैन replied to नितेश जैन's topic in मुनिश्री प्रशांतसागर जी ससंघ's वर्तमान स्थान
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 🎷🎷🎷🎷🎷🎷🎷🎷 *श्री जी की भव्य शोभायात्रा , एवम मंगल कलश यात्रा* *दिनांक 21 जनवरी दिन सोमवार* 🎀🎀🥁🥁🥁🎀🎀🎀 *आदरणीय महानुभावो जिस घड़ी का हम सभी समाजजन बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह*भव्य आयोजन प्रारम्भ होने जा रहा है** 📣📣📣🔰🔰🔰📣📣 *श्री जी की मंगल शोभायात्रा के साथ ⛩⛩⛩⛩⛩⛩ श्री दिगम्बर जैन मंदिर किला से दोपहर 1:00 बजे प्रारम्भ होकर प्रतिष्ठा स्थल अलीपुर चौराहा पहुंचेगी* ♦♦♦✨✨✨♦♦ *कृपया अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लेंवे* 🌟🌟🌟✨✨✨🌟🌟 *निश्चित ही हम आस्थावान श्रावक एवम श्राविकाओं का असीम पुण्योदय है कि एक बार पुनः प्रभु जी के गर्भ ,जन्म से लेकर मोक्ष की यात्रा के सौभाग्यशाली क्षणों को हम अपलक निहार कर अपने स्वयं के मोक्षमार्ग को प्रशस्त कर सकते है* 🔯🔯🔯🎈🎈🔯🔯🔯 *आईये इस महामहोत्सव में सपरिवार,इष्ट,मित्रों सहित सम्मलित होकर तन,मन,धन से समर्पित होकर पुण्यार्जन कर अपनी इस मानव पर्याय एवम जैनकुल को सार्थक करें* 🏳🌈🏳🌈🏳🌈🌈🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈 🇻🇳🇻🇳*निवेदक*🇻🇳🇻🇳 *श्री पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति आष्टा* -
मंगल पावन वर्षायोग 2018 आष्टा
नितेश जैन replied to नितेश जैन's topic in मुनिश्री प्रशांतसागर जी ससंघ's वर्तमान स्थान
*श्री मज्जिनेन्द्र 1008 भगवान आदिनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव* 🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈 *बुधवार, 23 जनवरी से सोमवार,28 जनवरी 2019* *दिव्योदय तीर्थ क्षेत्र* *किला मंदिर आष्टा ,जिला-सिहोर (म.प्र)* -
मंगल पावन वर्षायोग 2018 आष्टा
नितेश जैन replied to नितेश जैन's topic in मुनिश्री प्रशांतसागर जी ससंघ's वर्तमान स्थान
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव* 🎷🎷🎷🎷🎷🎷🎷🎷 *आदरणीय समाजजन* 👏सादर जय जिनेन्द्र👏 *आप और हम सभी समाज के समस्त महानुभाव विगत 30 माह से श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर किला आष्टा के जीर्णोद्धार का लक्ष्य लेकर तन मन धन से समर्पित भाव से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहे थे* 🎈🎈🎈🎀🎀🎈🎈🎈 *अब हम सभी के समक्ष दिनांक 23 से 28 जनवरी तक एक अपूर्व अवसर आ रहा है* 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 *देवाधिदेव के जिनबिम्ब का स्थापना नव निर्मित वेदियों पर होने जा रही है* 🥁🥁🥁♦♦🥁🥁🥁 *इस महामहोत्सव में सभी समाज बंधुओं का अभूतपूर्व सहयोग हम सभी पंचकल्याणक समिति के कार्यकर्ताओं को मिल रहा है* 🇭🇰🇭🇰🇭🇰📣📣🇭🇰🇭🇰🇭🇰 *आईये आस्थावान धर्मनगरी आष्टा के इस भव्य आयोजन को हम सभी मिलकर अविस्मरणीय महोत्सव का स्वरूप देकर जिन धर्म की प्रभावना कर अक्षय पुण्यार्जन कर आष्टा के नाम की पूर्वानुरूप पुनः धर्म ध्वजा फहराएं* 👏👏👏👏👏👏👏👏 *इसी आशा और पूर्ण विश्वास के साथ* ⛩ *श्री पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवम गजरथ महोत्सव समिति आष्टा*⛩⛩⛩⛩⛩⛩ *आपको सपरिवार पधारना है*🙏🏻😊 -
Prateeksha Jain joined the club
-
मंगल पावन वर्षायोग 2018 आष्टा
नितेश जैन replied to नितेश जैन's topic in मुनिश्री प्रशांतसागर जी ससंघ's वर्तमान स्थान
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *भव्य मानस्तम्भ में विराजित प्रतिमाओं का मस्तकाभिषेक* 🎀🎀🎀🎷🎷🎀🎀🎀 *देवाधिदेव 1008 श्री चंदाप्रभु देवाधिदेव 1008 मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान के जन्मकल्याणक के पावन दिवस पर एवं नववर्ष 1 जनवरी 2019 की मंगल बेला पर* ⛩⛩⛩🌈🌈⛩⛩⛩ *समय प्रातः 8:45 बजे से* 🇷🇪🇷🇪🇷🇪🥁🇷🇪🇷🇪🇷🇪🇷🇪 *पावन सानिध्य* 👏परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रशांतसागर जी 👏परम पूज्य मुनि श्री 108 निर्वेगसागर जी 👏परम पूज्य मुनि श्री 108 विशद सागर जी 👏 पुज्य क्षुल्लक 105 देवानन्दसागर जी 🏵🏵🏵🔯🏵🏵🏵 *पावन स्थल श्री दिगम्बर जैन मंदिर किला आष्टा* 🌟🌟🎈🎈🎈🎈🌟🌟 *कृपया समय पर पधारकर अक्षय पुण्यार्जन कर धर्म लाभ लेंवे* 🏳🌈🏳🌈🏳🌈🇷🇪🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈 *निवेदक* *श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति आष्टा* 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 -
आयुष जैन घेतल joined the club
-
मंगल पावन वर्षायोग 2018 आष्टा
नितेश जैन replied to नितेश जैन's topic in मुनिश्री प्रशांतसागर जी ससंघ's वर्तमान स्थान
🏳🌈 *भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवम गजरथ महोत्सव* 🚩🚩🚩🎷🎷🚩🚩🚩 *आष्टा की पवित्र पावन धरा पर आगामी दिनांक 23 जनवरी से 28 जनवरी 2019 तक परम पूज्य आचार्य भगवन 108 श्री विद्या सागर जी महाराज श्री के पावन आशीर्वाद से पूज्य गुरुवर के परम शिष्य मुनि श्री 108 प्रशांत सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवम गजरथ महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है इस अवसर पर आप सः परिवार इष्ट मित्रों सहित पधार कर इस महोत्सव को महा महोत्सव का रूप दे अवश्य पधारे* 🛣🛣🛣🛣🛣🛣🛣 *आष्टा 🔯भोपाल इंदौर राजमार्ग पर आवागमन के लिए 24 घण्टे साधन उपलब्ध है* 🚌🚌🚌🚌🚌🚌🚌🚌🚌🚌🚌 *बस मार्ग* *इंदौर 110km उज्जैन 112km भोपाल 80km देवास 82km पुष्पगिरी 50km आष्टा की दूरी* 🚋🚋🚋🚋🚋🚋🚋🚋🚋🚋🚋 *रेल मार्ग से* *इंदौरv बस सिहोर v बस शुजालपुर v बस देवास v बस* *उज्जैन v बस भोपाल v बस* ✈✈✈✈✈✈✈✈✈✈✈ *हवाई मार्ग* *इंटर नेशनल एयरपोर्ट* *इंदौर & भोपाल से by बस* 🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈 *पास के क्षेत्रीयअतिशय एवम सिद्ध क्षेत्र* 👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏 *मक्सी जी 102km पुष्पगिरी जी 50km जामनेर जी 47km नेमावर जी 78km समस गड़ 72km* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 *पंचकल्याणक सम्बंधित जानकारी या अन्य कोई सुचना हेतु निम्न नंबर पर संपर्क करे* 🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈 *अनूप जैन* *अध्यक्ष* 98930 82727 *सुनील जैन आदिनाथ* *स्वागताध्यक्ष* 98930 16772 *शैलेन्द्र जैन शिल्पा* *मुख्य संयोजक* 99936 31881 *नरेंद्र श्रीमोड़ उमंग* *महामंत्री* 98932 42324 *श्री पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति आष्टा* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 📝📝📝📝📝📝📝 🔴🔵🔴🔵📣🔴🔵🔴 -
विहार अपडेट
नितेश जैन replied to Vidyasagar.Guru's topic in मुनिश्री प्रशांतसागर जी ससंघ's वर्तमान स्थान
🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈🏳🌈 *विद्या गुरु उपसंघ विहार अपडेट* *दिनाक 26 दिसम्बर 2018* *परम पूज्य चर्या सुमेरु आचार्य परमेष्ठी भगवंत गुरुदेव श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के परम धर्मप्रभावक आज्ञानुवर्ती शिष्य परम पूज्य वात्सल्य के दाता परम सानिध्य प्रदाता मुनि श्री प्रशांत सागर जी महामुनिराज ससंघ आदि 3 मुनिराज 1 छुल्लक जी महाराज का मंगल विहार निरंतर आस्था की नगरी आष्टा में आगामी पंचकल्याणक जिनबिम्ब प्रतिष्ठा महामहोत्सव के लिए चल रहा हे ! आज रात्रि विश्राम ग्राम मैना कल की आहार चर्या भी ग्राम मैना में होगी ! आष्टा में 28 दिसम्बर 2018 दोपहर में भव्य ऐतेहासिक मंगल नगर आगमन होने की पूर्ण सम्भावना हे !* ✍🏻✍🏻 -
मंगल पावन वर्षायोग 2018 आष्टा
नितेश जैन replied to नितेश जैन's topic in मुनिश्री प्रशांतसागर जी ससंघ's वर्तमान स्थान
साधर्मी बंधुओं सादर जय जिनेन्द्र👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏 जैसा कि आपको विदित है की परम पूज्य आचार्य भगवान 108 विद्यासागर जी महाराज के परम आशीर्वाद से आगामी दिनांक 23 जनवरी 2019 से 28 जनवरी 2019 तक 1008 श्री मजीनेंद्र पंचकल्याणक गजरथ महा महोत्सव आष्टा की पावन धरा पर आचार्य गुरुवर के परम शिष्य 🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵 पुज्य मुनि श्री 108 प्रशांत सागर जी महराज 🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵 पुज्य मुनि श्री 108 निर्वेग् सागर जी महराज 🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵 पूज्य मुनि श्री 108 विशद सागर जी महाराज 🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵 व क्षुल्लक 105श्री देवानंन्द सागर जी महाराज 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 के मंगल ससंघ सानिध्य में ब्रह्मचारी आदरणीय श्री प्रदीप जी सुयश के मार्गदर्शन में संपन्न होने जा रहा है आप इस महोत्सव में पधार कर इसे महा महोत्सव का रूप् प्रदान करें 👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏 अवश्य पाधरे अवसर आपको बुला रहा है 🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹 🙏🙏🙏🙏निवेदक🙏🙏🙏🙏🙏 श्री, दी, जैन समाज आष्टा श्री पंचकल्याणक प्रतिस्ठा महोत्सव संमीती आष्टा जिला सिहोर म प्र -
पूज्य मुनिश्री प्रशांतसागर जी महाराज पूज्य मुनिश्री निर्वेगसागर जी महाराज पूज्य मुनिश्री विशदसागर जी महाराज का मंगल विहार सुजालपुर से हुआ। सम्भावित दिशा- काला पीपल मार्ग।
-
akshayjain726 joined the club
-
? *विहार अपडेट* ? पूज्य श्री प्रशांत सागर जी ससंघ का विहार शुजालपुर की ओर चल रहा है ! आज आहार चर्या ग्राम मैना में सम्पन्न हुआ ! आहारदान पुण्यार्जक - ,श्री वीरेन्द्र कुमार संतोष कुमार श्री राजेश कुमार बाबू लाल जी जैन मैना ! सामयिक के उपरांत मुनि संघ का वहाँ से जामनेर अतिशय क्षेत्र के लिए विहार हो गया ! *रात्रि विश्राम वड़ा अरनिया ग्राम है* ! *आहार चर्या संभवत जामनेर में हो सकती है* !
-
परम पूज्य आचार्य श्री संत शिरोमणि विधासागर जी महाराज श्री के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रशांतसागर जी परम पूज्य मुनि श्री 108 निर्वेगसागर जी परम पूज्य मुनि श्री 108 विशद सागर जी पुज्य क्षुल्लक* 105 श्री देवानंद सागर जी का मंगल विहार ग्राम मैना के लिए चातुर्मास उपरान्त आज दोपहर 2:45 बजे होने जा रहा है। रात्रि विश्राम ग्राम पटारिया में होगा । कृपया अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेंवे। निवेदक श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति श्री दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति आष्टा विहार दिशा शुजालपुर संभावित
-
मंगल पावन वर्षायोग 2018 आष्टा
नितेश जैन replied to नितेश जैन's topic in मुनिश्री प्रशांतसागर जी ससंघ's वर्तमान स्थान
?????????? *भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह* *दिनांक,11नवंबर दिन रविवार* ?? *सादर आमंत्रण*? ♦♦♦♦?♦♦♦ *संत शिरोमणी परम पूज्य आचार्य श्री 108 विधासागर जी महाराज श्री के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रशांतसागर जी परम पूज्य मुनि श्री 108 निर्वेग सागर जी परम पूज्य मुनि श्री 108 विशद सागर जी पूज्य क्षुल्लक 105 देवानंदसागर जी महाराज ससँघ*? *संयमोपकरण पिच्छिका परिवर्तन* *का भव्य आयोजन?दोपहर 2 बजे ? से विभिन्न धार्मिक एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ संपन्न होने जा रहा है* *बड़े ही पुण्यशाली होते है वह श्रावक एवम श्राविका* *जो नई और पुरानी पिछी* *लेने और देने* *का सौभाग्य प्राप्त करते है* *आइये ऐसे पुण्य अवसरों के साक्षी बनने* ?कृपया समय पर पधारकर धर्म लाभ लेवे ? स्थान श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर किला आष्टा जिला सिहोर मध्यप्रदेश ?? *निवेदक* ?? सकल दिगंबर जैन आष्टा श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति आष्टा श्री दिगंबर जैन मुनि सेवा समिति आष्टा -
मंगल पावन वर्षायोग 2018 आष्टा
नितेश जैन replied to नितेश जैन's topic in मुनिश्री प्रशांतसागर जी ससंघ's वर्तमान स्थान
मुनि श्री 108 विशद सागर जी महाराज के आज के केश लोंचन के बाद के दर्शन धन्य है मुनिराज मुनिराज की छबि मुनिराज की चर्या ???? -
मंगल पावन वर्षायोग 2018 आष्टा
नितेश जैन replied to नितेश जैन's topic in मुनिश्री प्रशांतसागर जी ससंघ's वर्तमान स्थान
*हुवा भक्ती से सरोबर पूरा मन्दिर प्रांगण परम पूज्य आचार्य गुरवर 108 विधा सागर जी महाराज के जन्म उत्सव के अवसर पर शरद पूर्णिमा की चन्द्र जैसे गुरुवर 108 विद्या सागर जी महाराज की पूजन बड़े ही धूमधाम के साथ आचार्य छत्तीसी विधान के साथ संपन्न हुई जिसमें सुबह 6:30 बजे श्री जी की शांति धारा नित्य नियम पूजन व संगीतमय विधान हुवा तत्पश्चात पूज्य मुनि श्री 108 निर्वेग सागर जी के द्वारा आचार्य श्री लिखित मुक माटी महाकाव्य का वाचन हुआ इसी श्रंखला में आज दोपहर 2:00 बजे पूज्य गुरुवर 108 श्री प्रशांत सागर जी श्री निर्वेग सागर जी महाराज के दीक्षा महोत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ किला मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा जिसमें पाठशाला परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा सभी धर्म प्रेमी बंधु समय से पधार कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें* ??????????? निवेदक श्री दी जैन पंचायत समीती श्री दी जैन मुनि सेवा संमीती आष्टा ??????????? लोो??????? -
मंगल पावन वर्षायोग 2018 आष्टा
नितेश जैन replied to नितेश जैन's topic in मुनिश्री प्रशांतसागर जी ससंघ's वर्तमान स्थान
*पूज्य मुनि श्री 108 तरुण सागर जी महाराज के अल्पायु में देवलोक गमन का दुख जैन समाज ही नहीं अपितु जन जन की समाज को है एक जाना माना संत जिसको दुनिया जानती है किसी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की एक विरला संत हमें यूं छोड़कर इतनी जल्दी चला जाएगा उनकी वाणी भले ही कड़वी थी लेकिन कड़वी मैं भी ऐसी मिठास होती थी कि हर व्यक्ति उनकी ओर खींचा चला आता था उनकी वाणी में व्यक्ति को अपने जीवन जीने की कला का कुछ ना कुछ मार्गदर्शन जरूर मिलता था ऐसे संत के बारे में जितना कहे उतना कम है बस यही कह सकते हे* *गुरुवर तुम्हारी कमी समाज ही नहीं अपितु पूरे देश को हमेशा रहेगी* *आज प्रतःकालीन बेला में आष्टा दिगंबर जैन समाज व श्वेतांबर जैन समाज ने किला मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पूज्य महाराज श्री 108 प्रशांत सागर जी के ससंघ सानिध्य में किया जिसमें समाज के वक्ताओं नगर के वरिष्ठ नागरिकों व् राजनीतिज्ञ लोगों ने संबोधित किया व् अपने श्रद्धा सुमन पूज्य मुनि श्री तरुण सागर जी को अर्पित कीये इस अवसर पर पूज्य मुनि श्री 108 प्रशांत सागर जी महाराज निर्वेग सागर जी महाराज छूल्लक 105 देवानंद सागर जी महाराज ने भी इसे समाज की छती बताते हुए कहा कि संसार असार है हमें भी हमेशा तैयार रहना चाहिए मृत्यु को मातम नहीं महोत्सव के रूप में अंगीकार करना चाहिए क्योंकि जो व्यक्ति इस संसार में आया है उसे एक ना एक दिन जाना ही पड़ेगा चाहे वह आप हो या हम* ??????????? *पूज्य गुरुवर श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पण* ??????????? *श्री सकल दिगंबर श्वेतांबर जैन समाज* ??????????? *श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति दिगंबर जैन मुनि सेवा समिति आष्टा* ??????????? -
मंगल पावन वर्षायोग 2018 आष्टा
नितेश जैन replied to नितेश जैन's topic in मुनिश्री प्रशांतसागर जी ससंघ's वर्तमान स्थान
?????????? *श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन* ???????? *दिनांक 14 सितंबर से 23 सितंबर 2018* ?? *सादर आमंत्रण*? *आदरणीय महानुभावो* ? *सादर जय जिनेन्द्र* ? *संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री 108 विधासागर जी महाराज की पावन अनुकम्पा से आस्थावान धर्म नगरी आष्टा में परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रशांतसागर जी परम पूज्य मुनि श्री 108 निर्वेगसागर जी परम पूज्य मुनि श्री 108 विशद सागर जी एवम पूज्य क्षुल्लक 105 श्री देवानन्द सागर जी का मंगल चातुर्मास धर्म प्रभावना के साथ चल रहा है* ???????????????? *इसी तारतम्य में पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व में दिनांक 14 सितंबर से 23 सितंबर 2018 तक दस दिवसीय श्रावक संस्कार शिविर का भव्य आयोजन होने जा रहा है* ???????? *कृपया अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आत्मरंजन , धर्मध्यान के साथ पुण्यार्जन कर इन पर्वराज में सांसारिक बंधनो को छोड़कर अपनी और निहारने का सद्प्रयास कर धर्म लाभ लेंवे* ???????? ? *निवेदक*? *श्री दिगंम्बर जैन पंचायत समिति* *श्री दिगंम्बर जैन मुनि सेवा समिति आष्टा* *शिविर में भाग लेने एवम फार्म भरने हेतु निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क करें* *99819 59529* *98933 82610* ????????