Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

*कुंडलपुर में उमड़ने लगा भक्तों का सैलाब* - रविवार को सात मूनिसंघ पहुंचे गुरु चरणों में


Vidyasagar.Guru

915 views

*कुंडलपुर में उमड़ने लगा भक्तों का सैलाब*
- रविवार को सात मूनिसंघ पहुंचे
- केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी लिया आचार्यश्री का आशीर्वाद
 
कुंडलपुर (दमोह)। जैन तीर्थ कुंडलपुर में आयोजित एतिहासिक महोत्सव में शामिल होने देश भर से भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा है। रविवार को लगभग 15 से 20 हजार भक्तों ने कुंडलपुर पहुंचकर आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज सहित सभी संतों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सात मुनि संघ भी आज कुंडलपुर पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कुंडलपुर पहुंच कर आचार्यश्री का आशीर्वाद लिया एवं 16 फरवरी से शुरू होने वाले भव्य आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
जैन भक्तों का चारों से कुंडलपुर पहुंचना जारी है। रविवार को सुबह से भक्तों के रेलें कुंडलपुर पहुंचने लगे थे। सुबह आचार्यश्री की पूजन के बाद उनके संक्षिप्त प्रवचन सुनने हजारों लोग अनुशासित होकर बैठे थे। दोपहर में मुनिश्री पदमसागर जी महाराज, मुनिश्री कुंथसागर जी महाराज, मुनिश्री श्रेयांस सागर जी महाराज, मुनिश्री सुब्रतसागर जी महाराज, मुनिश्री दुर्लभ सागर जी महाराज, मुनिश्री संधान सागर जी महाराज, मुनिश्री निरंजन सागर जी महाराज ने कुंडलपुर पहुंचकर आचार्यश्री की वंदना की। कुंडलपुर कमेटी ने मुनि संघों की भक्ति और श्रद्धा के साथ आगवानी की।
*केन्द्रीय मंत्री पहुंचे*
दमोह के सांसद व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल रविवार शाम को कुंडलपुर पहुंचे। उन्होंने आचार्यश्री के दर्शन कर भरोसा दिलाया कि कुंडलपुर महोत्सव में राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग किया जा रहा है। पटेल ने महोत्सव समिति के कार्यालय में बैठकर महोत्सव समिति के पदाधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। पटेल ने निर्देश दिये कि देश विदेश से आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। बाहर से आने वाले यात्री बड़े बाबा के दरबार से बड़ा और सकारात्मक संदेश लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में आने वाले वाहनों की पार्किग पर खास ध्यान दिया जाए। इसके अलावा पानी, बिजली, सफाई व सुरक्षा को लेकर चौबीस घंटे सजग रहने की जरूरत है। महोत्सव में आने सभी यात्री हमारे मेहमान हैं, यह समझकर ही प्रशासन जिम्मेदारियों का निर्वहन करे।पटेल के साथ हटा विधायक पीएल तथतुवाय दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, एसपी डीएस तेनीवार सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे।
-----------
*यह सब जो दृश्य दिख रहा है स्वप्न समान लगता है-आचार्यश्री*
आज संक्षिप्त प्रवचन में आचार्यश्री ने कहा कि -
यह सब जो दृश्य दिख रहा है लगता नहीं हैं ये दृश्य है स्वप्न समान लग रहा है। कहां कहां से भव्य जीव आये हैं और अपने कल्याण में लगे हैं। उन्होंने अपने गुरू आचार्यश्री ज्ञानसागर जी महाराज का स्मरण करते हुए कहा कि - आज गुरु जी उपस्थित नहीं है कई लोग कहते हैं शरीर की अपेक्षा से नहीं है। जिनका जीवन अध्ययन और अध्यापन में ही बीत गया है अंत अंत में जब बाजार उजड़ रहा हो तो दुकानदार भी अपने माल को आने वाले ग्राहक को दे देता है उसमें हम जैसे ग्राहक आचार्यश्री ज्ञानसागर जी महाराज के पास दुकान बंद होने के समय पहुँच जाते हैं। गुरुदेव ने सब कुछ दिया।
 
*11 आर्यिकाओं का दीक्षा दिवस मना*
कुंडलपुर में आज आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के करकमलो से प्रथम दीक्षित आर्यिका रत्न श्री गुरुमति माताजी, आर्यिकाश्री दृढ़मति माताजी, आर्यिका श्री मृदुमति माताजी सहित 11 आर्यिकाओं माताओं का पैंतीसवां दीक्षा दिवस श्रद्धा व भक्ति पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आचार्यश्री को आर्यिका संघ ने नवीन पिच्छिका भेंट की। इस अवसर पर मनीष जैन डायमंड परिवार व राकेश लालाजी अशोकनगर को पाद प्रक्षालन का सौभाग्य मिला। आर्यिका संघ ने भक्ति पूर्वक आचार्यश्री की पूजा की।
 
 
 

v4.jpg

v3.jpg

v2.jpg

v1.jpg

ab.jpg

1 Comment


Recommended Comments

Create an account or sign in to comment

You need to be a member in order to leave a comment

Create an account

Sign up for a new account in our community. It's easy!

Register a new account

Sign in

Already have an account? Sign in here.

Sign In Now
  • बने सदस्य वेबसाइट के

    इस वेबसाइट के निशुल्क सदस्य आप गूगल, फेसबुक से लॉग इन कर बन सकते हैं 

    आचार्य श्री विद्यासागर मोबाइल एप्प डाउनलोड करें |

    डाउनलोड करने ले लिए यह लिंक खोले https://vidyasagar.guru/app/ 

     

     

×
×
  • Create New...