Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
  • entries
    14
  • comments
    20
  • views
    2,822

Contributors to this blog

मिलकर वृक्ष लगाये हम (7 जुलाई 2019 - आचार्य श्री विद्यासागर दीक्षा दिवस विशेष )


shrish singhai

1,092 views

 जब हम किसी बात की चिंता करते है तो वह हमारे स्वार्थ से जुड़ी होती है और उसकी सिद्धि केवल और केवल हमारे फायदे को प्रदर्शित करती है जबकि देश के प्रधान पद पर आसीन किसी नेता द्वारा चिंता करना देश हित की ओर इशारा करता है वही किसी संत के द्वारा चिंता की जाए तो वह सर्वव्यापी अथार्त जगत के फायदे के लिये होती है 

 

 


              उदाहरण के लिये हम अपने घरों में बृक्ष लगाते है तो उसका फायदा मात्र हमे होता है लेकिन सड़क किनारे दोनों ओर प्रधानमंत्री योजनाओं से लगाये जाने वाले बृक्षों से राहगीरों को फायदा होता है और अभी जब जन जन के सर्वमान्य संत आचार्य भगवान गुरु विद्यासागर जी महाराज ने बेहद चिंता करते हुए पिछले दिनों के प्रवचन में कहा है कि यदि हम बृक्ष लगाने में ऐसे ही लापरवाही करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब हमें सांस लेना भी दूभर हो जाएगा इसलिये समय रहते चेत जाए और घर, जमीन, सड़कों के किनारे अथवा किसी भी ऐसे स्थान पर जहाँ बृक्ष लगाए जा सकते है तो अवश्य लगाने चाहिये


                     भूली ताहि विसार के आगे की सुध ले,,,,, यह पंक्तियां शायद इसीलिए लिखी गयी हो कि जब भी आपको याद आ जाये हम हमारे कार्यो और जिम्मेदारीयो के प्रति सजग हो जाये ,,,, तो मित्रों जब यतिवर ने कह ही दिया है तो हम उनके कहे अनुसार बृक्ष लगाना तुरंत ही प्रारम्भ कर दे,,,,, किसी भी कार्य  को आरम्भ करने के लिये हम शुभ दिन की तलाश करते है तो संयोग से ऐसा ही एक शुभ दिन हमारे पास निकट है यानि 7 जुलाई आशाण शुक्ल पंचमी इसी शुभ दिवस आचार्य महाराज की दीक्षा को पूरे 51 वर्ष हो रहे है और 52वे वर्ष की शुरुआत हो रही है


                   तो आइए हम सभी मिलकर एक प्रतिज्ञा करे आने वाली 7 जुलाई को इस जमीन को बृक्षों से भर देंगे यानि जितनी भी खाली भूमि शेष है जहां जहां बृक्ष लगाए जा सकते है हम लगाएंगे और यही हमारी हमारे गुरु के प्रति सच्ची विनय होगी ,,,, तो हो जाइए तैयार आगामी 7 जुलाई को ब्रह्द स्तर पर पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित और सरंक्षित करें   


                  हमारा प्रयास सार्थक हो इस हेतु समाज के वरिष्ठ जन अपने अपने शहर में सामुहिक रूप से बृक्षारोपण अभियान भी चला सकते है और भामाशाहों को आमंत्रित कर उनके सहयोग से अनगिनती पेड़ लगा कर धरती को हरा भरा बनाते हुए भगवान रूपी संत को चिंता मुक्त कर सकते है
             आचार्य भगवन की जगत में जय जयकार हो

 

श्रीश ललितपुर

🔔🚩 पुण्योदय विद्यासंघ🚩🔔
 

 

वृक्षारोपण संकल्प पत्र

0 Comments


Recommended Comments

There are no comments to display.

Create an account or sign in to comment

You need to be a member in order to leave a comment

Create an account

Sign up for a new account in our community. It's easy!

Register a new account

Sign in

Already have an account? Sign in here.

Sign In Now
  • बने सदस्य वेबसाइट के

    इस वेबसाइट के निशुल्क सदस्य आप गूगल, फेसबुक से लॉग इन कर बन सकते हैं 

    आचार्य श्री विद्यासागर मोबाइल एप्प डाउनलोड करें |

    डाउनलोड करने ले लिए यह लिंक खोले https://vidyasagar.guru/app/ 

     

     

×
×
  • Create New...