Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
  • entries
    193
  • comments
    162
  • views
    93,842

Contributors to this blog

About this blog

आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज से सम्बन्धित नवीनतम समाचार.

published news updates about Acharyashri Vidyasgar Ji Maharaj, प्रेस विज्ञप्ति /Press Release related to Acharya Vidyasagar Ji maharaj 

Entries in this blog

सद्भावना सम्मेलन के साथ खजुराहो मे हुआ, हथकरघा का भोर

खजुराहो, संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य मे प्रथम हथकरघा सद्भावना सम्मेलन संपन्न ।प्रथम सत्र मे  प्रातः कालीन पूजन सद्भावना परिवार द्वारा किया गया है। दूसरे सत्र मे आये हुए अतिथियों के उद्धबोधन हुए। साथ ही गुरुदेव के मंगल प्रवचन हुए ।    विवेक के स्तर से जब इंसान नीचे उतरता हें, तो वासना उसे शैतान वना देती हैं! आज विश्व के कई देश विष्फोटक सामग़ी के कारण एक दूसरे को डराने में लगे हैं! लेकिन भारत ही एक ऐसा देश हैं जो किसी से डरता नहीं उन्होंने कहा कि यंहा

Vidyasagar.Guru

Vidyasagar.Guru

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजबादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादब पूर्व मंत्रि मंडल के साथ, आचार्य श्री के दर्शनार्थ खजुराहो पहुचे

आज सुबह आचार्य श्री के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजबादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादब पूर्व मंत्रि मंडल के साथ खजुराहो पहुचे    

Vidyasagar.Guru

Vidyasagar.Guru

पुस्तक "बस्तर में अहिंसा की महिमा" का खजुराहो में हुआ विमोचन

खजुराहो में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी  को समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता शफीक खान और डा अर्चना जैन की पुस्तक "बस्तर में अहिंसा की महिमा" का विमोचन आचार्य श्री के ससंघ सानिध्य में  हुआ।पुस्तक में बस्तर के वनवासी अंचल में अहिंसा और शाकाहार का वर्णन है, पुस्तक की ई-प्रति  सादर संलग्न प्रेषित है |   खजुराहो - आचार्य श्री को बस्तर में अहिंसा की महिमा पुस्तक की प्रथम प्रति समर्पित करते हुए लेखक शफीक खान      

Vidyasagar.Guru

Vidyasagar.Guru

अहिंसा पद यात्रा कुण्डलपुर से खजुराहो दिनांक 1 अक्टूबर से

कुण्डलपुर से खजुराहो की अहिंसा पदयात्रा का गुरुदेव से आशीर्वाद व् मुख्यमंत्री ने दी शुभ कामनाये 1 से 7 अक्टूबर तक मिलेगा गुरुदेव का आशीर्वाद |  

Vidyasagar.Guru

Vidyasagar.Guru

आचार्यश्री विद्यासागर महाराज जी के ससंघ सान्निध्य में शिवराज सिंह चौहान ने खजुराहो में हथकरघा वस्त्रो का किया अवलोकन

आचार्य विद्यासागर जी महाराज ससंघ की उपस्थिति में खजुराहो श्रमदान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान हथकरघा के वस्त्रो का अवलोकन करते हुए |

Vidyasagar.Guru

Vidyasagar.Guru

स्वर्णोदय जिनालय (खजुराहो) के शिलान्यास समारोह में पधारे मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री

सामूहिक कार्य का श्रेय समूह को ही जाता है, कोई वियक्ति विशेष को नही -आचार्य विद्यासागर जी    स्वर्णोदय जिनालय के शिलान्यास समारोह में पधारे मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री | विश्व पटल पर संस्कृति धरोहरों में अपना स्थान बनाने के बाद जिसे अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को ने विश्व संपदा के रूप में चंदेलकालीन मंदिरों को उत्कृष्ट स्थान पूरे विश्व मे दिलाया। आज उस इतिहास में एक नई ऊर्जा के साथ स्वर्णोदय तीर्थ न्यास अतिशय क्षेत्र खजुराहो में एक भव्य स्वर्णिम जिनालय का जो कि विश्व मे सबसे ऊंचा एवं श

Vidyasagar.Guru

Vidyasagar.Guru

खजुराहो में समाधि संपन्न 

समाधि संपन्न  खजुराहो,  पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर महाराज  ससंघ  के सानिध्य एवं निर्देशन में दस प्रतिमाधारी जयसुख भाई वसानी (C.A). मुंबई निवासी की सल्लेखना अनंत चौदस 23/9/18 को सानंद संपन्न हुई | वे ७८ वर्ष के थे | विगत २० वर्षों से व्रती जीवन निर्वाह करते हुए 16 जल उपवास व 6 उपवास (अंत समय बेला)| के साथ यह मृत्यु महोत्सव को उत्साह पूर्वक पूर्ण किया |            

"मूकमाटी" भोज विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में जुड़ी

"मूकमाटी" भोज विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में जुड़ी   दिगम्बर जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी के द्वारा आधुनिक हिन्दी महाकाव्य में अप्रतिम योगदान स्वरूप धर्म, दर्शन और आध्यात्मिक दृष्टि से सम्पन्न लोकविश्रुत कालजयी ‘मूकमाटी' महाकाव्य का सृजन किया गया है। मानव जीवन मूल्यों एवं साहित्य के भूलते जा रहे आस्था भाव को युवा पीढ़ी एवं छात्रों को प्रदान करने वाली इस अभिनव कृति को म. प्र. भोज( मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल के एम. ए. हिन्दी पूर्वार्ध-स्नातकोत्तर उपाधि पाठ्यक्रम में अब शामिल किया गया है।

Vidyasagar.Guru

Vidyasagar.Guru

"मूकमाटी' महाकाव्य" निजी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में भी शामिल

"मूकमाटी" महाकाव्य निजी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में भी शामिल   दिगम्बर जैनाचार्यप्रवर सन्तशिरोमणि श्री विद्यासागर जी महाराज ने अपनी सुदीर्घ साधना से अर्जित दिव्यज्ञान को गागर में सागर के समान भरकर सन् १९८७ में हिन्दी साहित्य जगत् को अप्रतिम योगदान के रूप में ‘मूकमाटी' महाकाव्य प्रदान किया था। यह कालजयी महाकाव्य अपनी साहित्यिक आभा से जनमानस की चेतना को प्रकाशित कर रहा है व आत्मोत्थान एवं सामाजिक समरसता के दिव्य सन्देश के माध्यम से सुषुप्त चेतना को जाग्रत कर रहा है। ‘मूकमाटी' महाकाव्य

Vidyasagar.Guru

Vidyasagar.Guru

माननीय राष्टपति जी को मूकमाटी सचित्र की प्रति सादर भेंट

राष्ट्रपति को मूकमाटी सचित्र की प्रति सादर भेट   आचार्य श्री विद्यासागर जी के 50 वें दीक्षा दिवस पर संयम स्वर्ण महोत्सव के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद महोदय को भारतीय ज्ञानपीठ के प्रबंधन्यासी साहू अखिलेश जैन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल में श्री स्वर्दशभूषण जैन (न्यासी, भारतीय ज्ञानपीठ), श्री अशोक पाटनी, श्री एस. के. जैन, डॉ. सौगनी, श्री प्रभात जैन(मुम्बई) और श्री पंकज जैन आदि ने आचार्य श्री के द्वारा लिखित पुस्तक मूकमाटी सचित्र की प्रति भेट की।   यह महाकाव

Vidyasagar.Guru

Vidyasagar.Guru

संयम स्वर्ण महोत्सव वर्ष के अंतर्गत देश-विदेश में हुए मुख्य कार्यक्रमों को श्री विद्यासागर कार्मिक जगत समाचार पत्र द्वारा 20 पृष्ठीय बहुरंगीय विशेषांक में प्रकाशित किया गया

संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के 50वें संयम स्वर्ण महोत्सव वर्ष के अंतर्गत देश-विदेश में हुए मुख्य कार्यक्रमों को श्री विद्यासागर कार्मिक जगत समाचार पत्र द्वारा 20 पृष्ठीय बहुरंगीय विशेषांक में प्रकाशित किया गया है।  

ऐतिहासिक  मंगल कलश स्थापना से चातुर्मास शुरू सम्यकज्ञान, सम्यक चारित्र और दान आपके साथ रहेगा - आचार्य विद्यासागर

ऐतिहासिक  मंगल कलश स्थापना से चातुर्मास शुरू सम्यकज्ञान, सम्यक चारित्र और दान आपके साथ रहेगा - आचार्य विद्यासागर छतरपुर । आध्यात्म एवं पर्यटन नगरी खजुराहो में आचार्य विद्यासागर जी महाराज का आज से चातुर्मास प्रारंभ हुआ। कलशस्थापना समारोह में  देश-विदेश से भारी संख्या में उनके अनुयायी यों  ने पर्यटन नगरी खजुराहो पहुंचकर उनका आर्शीवाद लिया। जिला कलेक्टर रमेश भंडारी और उनकी पत्नी ने भी इस मौके पर पहुंचकर आचार्य विद्यासागर जी के चरण पखारे और आर्शीवाद प्राप्त किया। इस मौके पर कलशस्थापना भी की गयी। आ

आचार्य श्री विद्यासागर जी के ससंघ चतुर्मास कलश की स्थापना आज,देश-विदेश से आएंगे श्रद्धालु

खजुराहो । प्रख्यात जैन संत शिरोमणि108 आचार्य विद्या सागर जी महाराज के ससंघ चातुर्मास( वर्षायोग) के कलश की स्थापना आज रविवार 30 जुलाई को दोपहर डेढ़ बजे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी खजुराहों में एक गरिमामयी औऱ भव्य कार्यक्रम में होगी।इस बड़े और अनूठे धार्मिक आयोजन के प्रत्यक्षदर्शी बनने न केवल समीपी क्षेत्रों से वरन देश-विदेश से आचार्यश्री के भक्तजन व श्रद्धालु खजुराहो पहुंचना शुरू हो गए है।              आचार्य विद्या सागर महाराज  ससंघ खजुराहो में 14 जुलाई से  विराजमान है। पूज्य आचार्यश

संयम स्वर्ण महोत्सव पर विशेष डाक लिफाफा जारी

डाक विभाग ने आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के संयम स्वर्ण महोत्सव पर विशेष डाक लिफाफा जारी किया अशोक नगर  संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के संयम स्वर्ण महोत्सव पर अशोक नगर डाक विभाग ने आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के संयम स्वर्ण महोत्सव पर विशेष आवरण लिफाफा अतिशय क्षेत्र थूवोनजी कमेटी के पुण्यर्जन मैं मुनि श्री निर्णय सागर जी महाराज मुनि श्री पदमसागर जी महाराज के सान्निध्य सुभाष गंज में विशेष समारोह के दौरान  जारी किया है । समारोह में डाक विभाग साभागिये अधीक्षक व्ही

मैं तो ठेठ बाँस था, गुरु कृपा से बाँसुरी बना : जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज संयम स्वर्ण महोत्सव समापन समारोह

खजुराहो १७ जुलाई २०१८. आज मंगलवार प्रात: संयम स्वर्ण महोत्सव समापन समारोह में धर्मनायक, संघनायक, लोकनायक और संस्कृति नायक जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में  कहा कि गुरु जी ने मुझे धर्म मार्ग पर प्रवृत्त कर दिया। भाग्यशाली हूँ कि मुझ अपढ़, अनगढ़, जिसे कुछ नहीं आता था उसे स्वीकार कर लिया। मैं तो ठेठ बाँस था, गुरु कृपा से  बाँसुरी बन गया। गुरू ने दीया दे दिया मुझे । मुझे न भाषा का और न भाव का ज्ञान था, किंतु गुरु ने सब कुछ समझा और स्नेह दिया। अाज के जीवन में प्र

संयम स्वर्ण महोत्सव भट्टारक जी की नसिया जयपुर में मनाया गया

आचार्य श्री का संयम स्वर्ण महोत्सव 5 तारीख को भट्टारक जी की नसिया में पूरे जयपुर की महिलाओं का मनाया गया 

ह्यूस्टन अमेरिका में मनाया गया संयम स्वर्ण महोत्सव

२४ जून २०१८   On June 24, Sunday we conducted  a 90 minute very informative program at the Jain temple in Houston, Texas, USA to commemorate the 50th year of  Acharya Vidya Sagar jis Dixa. Nearly 150 people participated. There were several speakers; 2 Jain  samanis, Ajit Sangave, myself and others. It was very well organized. Dr. Sulekh C. Jain                    

प्रेस विज्ञप्ति- जैन समाज ने लिया तीर्थस्थलों पर वृक्षारोपण का संकल्प

मुंबई. 4 जुलाई 2018. सुप्रसिद्ध जैन संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की दीक्षा के 50 वें वर्ष को  देशभर का जैन समाज ‘संयम स्वर्ण महोत्सव’ के रूप में पिछले एक वर्ष से विभिन्न आयोजनों के माध्यम से मना रहा है, इसी कड़ी में पिछले वर्ष ‘राष्ट्रीय संयम स्वर्ण महोत्सव समिति’ ने जुलाई २०१७ में “संयम स्वर्ण महोत्सव वर्ष २०१७-१८” के अंतर्गत हरित जैन तीर्थ अभियान का संकल्प पारित किया था और लक्ष्य रखा था कि अगले 5 वर्षों में प्रमुख तीर्थ स्थानों पर 5 लाख पेड़ लगाए जाएँगे ।  इस

संयम स्वर्ण कीर्ति स्तम्भ लोकार्पण समारोह - अजमेर 30 जून 2018◼

परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी दीक्षा स्थली अजमेर में परम पूज्य मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं प्रेरणा से संस्थापित 71 फुट ऊंचा भव्य कीर्ति स्तंभ का लोकार्पण हुआ |   जैन समाज के श्रेष्ठी पाटनी परिवार (आर के मार्बल्स समूह) को इस कीर्ति स्तम्भ के पुण्यार्जन का लाभ मिला ।       कीर्ति स्तम्भ के साथ अन्य  लोकार्पण:  बड़ा दड़ा संयम स्वर्ण भवन का भी लोकार्पण हुआ  डाक टिकिट हु

आज अभी 3 बजे परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का मंगल विहार, टीकमगढ़ से अतिशय क्षेत्र श्री बंधा जी की ओर हुआ।

आगे की सुचना देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें     पूज्य आचार्य भगवन ससंघ का हुआ मंगल विहार। आज 28 जून अभी 3 बजे परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का मंगल विहार, टीकमगढ़ से अतिशय क्षेत्र श्री बंधा जी की ओर हुआ। ◆ आज रात्रि विश्राम: रमपुरा (11 किमी) ◆ कल की आहार चर्या: दिगौड़ा सम्भावित (रमपुरा से 13 किमी) ■ आचार्यसंघ की अगवानी करेंगे मुनि संघ। पूज्य मुनिश्री अभय सागर जी महाराज ससंघ का बरुआ सागर से हुआ मंगल विहार। परसों 30 जून को प्रातःकाल पूज्य आचार्यसंघ की

अतिशय क्षेत्र पपौरा जी में स्थित दयोदय गौशाला मे  हथकरघा भवन का हुआ शिलान्यास

दिनाँक  आज 27 जून 2018 को अतिशय क्षेत्र पपौरा जी में स्थित दयोदय गौशाला मे  हथकरघा भवन का शिलान्यास आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में हुआ   "मेरी आस्था का नाम" भाग्योदय,प्रतिभास्थली, मातृभाषा के उन्नायक,गोधन पालक, हथकरघा को जीवंत करने वाले तपस्वी श्रेष्ठ चर्या के धारी आचार्य "श्री १०८ विद्यासागर सागर जी महाराज जी" महा मुनिराज जैसे साक्षात तीर्थंकर जैन धर्म में है गुरुदेव नमन रजत जैन भिलाई   हथकरघा का शुभारंभ अतिशय क्षेत्र श्री पपौरा जी मे, परम पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महा

कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) में संयम स्वर्ण महोत्सव का अभूतपूर्व आयोजन, जुटे ४५० श्रावक श्राविकाएं

२३ जून २०१८, कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका.  लगभग ४५० लोगों ने कार्यक्रम में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराईऔर सभी का उत्साह देखते बना  आचार्यश्री के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र(डॉक्यूमेंटरी फिल्म) ने सबका मन मोह लिया! बच्चों का नाटक "विद्याधार से विद्यासागर" हिंदी भाषा में किया गया, उन बच्चों द्वारा जो सिर्फ अंग्रेजी ही जानते हैं  और हिंदी पढ़ भी नहीं पाते! आचार्य श्री के चित्र और विभिन्न प्रकल्प  की झांकी लगायी गई | महिलाओं का नृत्य और गरबा भी हुआ शुद्ध भोजन, चाय और शाम के भोजन की पूरी

आचार्य श्री के जीवन चारित्र पर आधारित फिल्म 'विद्योदय' 30 जून को 50 शहरों में दिखाई जाएगी | स्थान सूची बनाने में सहयोग दें |

*विद्योदय विशेष सूचना* क्या आपके शहर में यह फिल्म दिखाई जा रही है ? क्या आपको स्थान मालूम है, जैसे कि मुझे सूचना मिली कि जयपुर में 6 स्थानों पर दिखाई जाएगी, पर स्थानों का नाम नहीं पता हैं, क्या आप सहायता कर सकते हैं ? आप यह सूचना इस लिंक पर ज़रूर डालें ताकि कोई भी भक्त सूचना न मिलने के कारण वंचित न रह जाये | स्थान का नाम नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि इसकी सूची बनाकर सभी तक पहुँचाई जा सके और सभी यह फिल्म देख सकें।        स्थान सूचि  जयपुर  ग्वालियर 
×
×
  • Create New...