Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
  • entries
    193
  • comments
    162
  • views
    93,666

Contributors to this blog

About this blog

आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज से सम्बन्धित नवीनतम समाचार.

published news updates about Acharyashri Vidyasgar Ji Maharaj, प्रेस विज्ञप्ति /Press Release related to Acharya Vidyasagar Ji maharaj 

Entries in this blog

नेमावर क्षुल्लक दीक्षाएं

दिनांक 9 जून 2021 दीक्षा प्रदाता : आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज    (1) खातेगांव - ब्र.फूलचंद लुहाड़िया 10 प्रतिमाधारी क्षुल्लक - स्वाध्याय सागर जी (2) ब्र. शांतिलाल जी बांसबाड़ा क्षुल्लक प्रशांतसागर जी (३) मंडीबामोरा -  ताराचंद जी 10 प्रातिमाधारी क्षुल्लक मोन सागर जी (4) रेबाड़ी - ब्र. सतेन्द्र जी 10 प्रतिमा धारी क्षुल्लक चिंतसंसागर जी (५) अशोक पांड्या बानापुरा बाले 10 प्रतिमाधारी क्षुल्लक अगम्य सागर जी (6) ब्र. राजेश जैसीनगर -  क्षुल्लक अटल सागर जी (7

मुनि एवं क्षुल्लक दीक्षा सम्पन्न

22 दिसम्बर 22    आचार्य भगवंत विद्यासागर जी महामुनिराज जी ने कल सम्पन्न हुई क्षुल्लक दीक्षाओ में से 3 दीक्षार्थियों के नाम परिवर्तित किये है पूर्व नाम एवम नवीन नाम १) ब्र. अभिषेक भैय्याजी, गोटेगांव पूर्व नाम :- क्षुल्लकश्री उचितसागर महाराज नवीन नाम :- क्षुल्लक श्री १०५ चिद्रूपसागरजी महाराज २) ब्र. पुनीत भैय्याजी, सागर पूर्व नाम :- क्षुल्लकश्री समुचितसागर महाराज नवीन नाम :- क्षुल्लक श्री १०५ स्वरूपसागरजी ३) ब्र. जयेश भैय्याजी, वर्धा पूर्व नाम :- क्षुल्लकश्री औचित

अंतर यात्री महापुरुष आचार्य श्री विद्यासागर जी माहाराज पर आधारित एक फिल्म का ट्रेलर एवम गीत-संगीत का विमोचन

*⛳कल  दिनाँक 5/06/2022 रविवार को मुंबई में अंतर यात्री महापुरुष आचार्य श्री पर आधारित एक फिल्म का ट्रेलर एवम गीत-संगीत का विमोचन(लॉन्च) आदरणीय महावीर जी अष्टगे (आचार्य श्री के ग्रहस्थ जीवन के भाई), प्रभात जी ,इंदु भाभी जी ,किरीट भाई दोशी गोरेगॉव सभी के हस्ते  उनकी गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। ⛳ पिक्चर बेहद ही खास पिक्चर संत शिरोमणि आचार्य श्री की जीवनी पर आधारित है पूरी फिल्म की कास्टिंग भी वहां पर उपस्थित थी,आचार्य श्री के जीवन पर आधारित यह पिक्चर 26 जून को प्रदर्शित की जा रही है..... फ

पिच्छिका परिवर्तन 2021

आज जबलपुर में  परिवर्तन समारोह में आचार्यश्री की पिच्छी श्री राहुल जैन आईएएस, सचिव वित्त मंत्रालय भारत शासन को मिली  हम सभी उनके इस महापुण्य की अनुमोदना करते है श्री राहुल जी जैन तत्कालीन जिलाधीश रीवा ने रुआबाँधा पँचकल्याणक में आचार्यश्री का स्वयं का चौका लगा कर पड़गाहन किया था           आचार्य श्री की पिच्छी आईएएस अधिकारी राहुल जैन-श्रीमती रूपल जैन को मिली जबलपुर में विराजमान संत शिरोमणि आचार्य भगवन विद्यासागर महाराज की पिच्छी लेने का सौभाग्य मध्य प्

पिच्छिका परिवर्तन 2020

इंदौर 15 नवम्बर 2020 इंदौर में विराजमान संत शिरोमणि आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर महाराज का ससंघ पिच्छिका परिवर्तन समारोह संपन्न हुआ आचार्य श्री की  पिच्छी राजेंद्र जी जैन वास्तु-श्रीमती अंचल वास्तु इंदौर को लेने का सौभाग्य को प्राप्त हुआ   सभी नाम इस प्रकार हैं         

मैं तो ठेठ बाँस था, गुरु कृपा से बाँसुरी बना : जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज संयम स्वर्ण महोत्सव समापन समारोह

खजुराहो १७ जुलाई २०१८. आज मंगलवार प्रात: संयम स्वर्ण महोत्सव समापन समारोह में धर्मनायक, संघनायक, लोकनायक और संस्कृति नायक जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में  कहा कि गुरु जी ने मुझे धर्म मार्ग पर प्रवृत्त कर दिया। भाग्यशाली हूँ कि मुझ अपढ़, अनगढ़, जिसे कुछ नहीं आता था उसे स्वीकार कर लिया। मैं तो ठेठ बाँस था, गुरु कृपा से  बाँसुरी बन गया। गुरू ने दीया दे दिया मुझे । मुझे न भाषा का और न भाव का ज्ञान था, किंतु गुरु ने सब कुछ समझा और स्नेह दिया। अाज के जीवन में प्र

प्रेस विज्ञप्ति : राष्ट्र हित चिंतक आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज का समाधि महोत्सव सम्पन्न

जन्म का उत्सव तो सभी मानते हैं, किंतु जो  मरण का उत्सव मनाते हैं वह मौत को भी जीत जाते है। जैन परम्परा में  मरण को जीतने की इसी कला को समाधिमरण कहते है। छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोगरगढ़ चंद्रगिरी दिगंबर तीर्थक्षेत्र पर समाधि साधनारत दिगंबर जैनाचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज ने दिनांक 18 फरवरी 2024 के ब्रम्हमुहूर्त में जीवन की इसी श्रेष्ठतम समाधि अवस्था को प्राप्त किया। मानों एक क्षण के लिए समय का चक्र थम गया। भाजपा के केंद्रीय अधिवेशन दिल्ली में आज कार्यवाही प्रारंभ होने के पहले राष्ट्रीय अध

कोल्ड स्टोरेज जीवन रक्षक नहीं वह तो जीवन भक्षक – आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज

महावीर जयंती पर विशेष दिव्या देशना     वर्षों से महावीर जयंती मनाते आये हैं , चैत्र मास आते ही एक एक दिन गिनते हैं | कब आये कब आये  सोचते हैं पर खेद का विषय हैं पिछले 2 वर्ष से इस उत्साह उमंग और भक्ति में कमी सी आ गई | आज लग ही नहीं रहा की महावीर जयंती हैं | गत साल तो फिर भी थोड़ा कम था , इस वर्ष तो और ज्यादा नाजुक स्थिथि हैं |     ऐसे सामुहिक अंतराय कर्म का उदय आया जो ऐसी स्थिति बन गई | वैश्विक महामारी ने भयावय रूप ले लिया | महराष्ट्र में तीन लाख से भी ज्यादा ल

आचार्य विद्यासागर की प्रेरणा से पहली बार दिया हिंदी में निर्णय

*आचार्यश्री के दर्शन करने पहुंचे मप्र उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति वीरेंदर सिंह *न्यायमूर्ति ने कहा कि अब अधिकांश सुनवाई भी हिंदी में करेंगे  मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति वीरेंदर सिंह ने मंगलवार को आचार्यश्री विद्यासागर से भेंट की और कहा कि आपकी प्रेरणा से पहली बार हिंदी में निर्णय दिया। अब अधिकांश सुनवाई हिंदी में ही हो रही है।  । न्यायमूर्ति सिंह ने आचार्यश्री से चर्चा में बताया कि वर्ष 2016 में पहली बार आपके दर्शन भोपाल में किए थे। उस दिन आपने कहा था कि हिंदी भाषा म

Vidyasagar.Guru

Vidyasagar.Guru in समाचार

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज पटनागंज मे हुआ मंगल प्रवेश : मंत्री गोपाल भार्गव ने की अगवानी

सागर/  संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज बिहार कर 12 मार्च को सुबह 7:30 बजे पटना गंज रहली पहुंचे यहां पर हजारों लोगों ने उनकी अगवानी की इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक और लोक निर्माण विभाग के मंत्री पंडित गोपाल भार्गव ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया।    मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि उन्होंने आचार्य श्री को बताया कि मध्यप्रदेश के बजट में देवरी से जैन तीर्थ क्षेत्र बीनाबारह की सड़क और बैतूल जिले में प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र मुक्तागिरी की

दयोदय जबलपुर क्षुल्लक दीक्षा महोत्सव

*🏳️‍🌈भव्य दीक्षा महोत्सव 🏳️‍🌈* *14 अगस्त 2021 दयोदय तीर्थ गौशाला जबलपुर परिसर।*  *आज 28 क्षुल्लक दीक्षा संपन्न हुई।* आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने कहा कि *आज 28 नए नक्षत्र मेरे संघ में जुड़ गए*  आचार्य श्री जी ने अपने प्रवचन में कहा कि दीक्षा लेने के इछुक साधको की श्रंखला बढ़ती जा रही थी इसलिए समय भी बढ़ता गया ,  आचार्य श्री जी कहते हैं कि हर व्यक्ति सोचता है कि मुझे अच्छा करना है लेकिन दूसरों के साथ प्रतियोगिता करने में ही समय व्यय कर देते हैं और वेदना सहते हैं,   

कलश स्थापना समारोह 1 अगस्त रविवार* अपडेट

*पूर्णायु, प्रतिभास्थली, दयोदय गौशाला जबलपुर*  💐💐💐💐💐 *कलश स्थापना समारोह 1 अगस्त रविवार* 🌈🌈🌈🌈🌈 *संत शिरोमणि आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर महाराज का ससंघ* वर्षायोग चातुर्मास नर्मदा नदी के किनारे पूर्णायु आयुर्वेदिक अस्पताल, प्रतिभास्थली और दयोदय गौशाला जबलपुर में पांच मुनिराजो के ससंघ सानिध्य में चल रहा है आज 1 अगस्त को कलश स्थापना में  🌷🌷🌷🌷🌷 पहला कलश लेने का सौभाग्य *HDFC म्यूच्यूअल फंड के चेयरमैन श्री प्रशांत जैन*, दूसरा कलश श्री *पवन चौधरी जबलपुर*, तीसरा कलश *श्री कैलाश जैन सौरभ जैन नन्

मुनि श्री सुधासागर जी का हुआ कुण्डलपुर में प्रवेश : की गुरु तीर्थ वंदना

जाके जैसे बाप मतारी, उनके वैसे लरका..... जैन दर्शन के अनुसार, जिनेन्द्र भगवन अपने शिष्यों, भक्तों को अपना दास नही बल्कि अपने जैसा भगवान बना लेते है इसका उल्लेख श्रीभक्तामरजी स्त्रोत में  पूज्यवर यतिवर मानतुंग आचार्यदेव बड़े गर्व से करते है  आचार्यश्रेष्ठ के सानिध्य में जब भी  विशाल भव्य आयोजन हो तब उसका सारा  श्रेय आचार्यश्री अपने शिक्षादीक्षा गुरु गुरुणाम आचार्यप्रवर ज्ञानसागरजी महाराज को देते है  और कई बार ऐसे अवसर आते है कि अपने आराध्य गुरु के स्मरण, गुणगान करते समय उनके रोम रोम से पु

आचार्य श्री विद्यासागर ससंघ का अंतरिक्ष पारसनाथ शिरपुर जैन में हुआ मंगल प्रवेश

इस सदी के महान संत परम पूज्य आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महाराज का 13 दिसंबर को ससंघ दोपहर 3:20 पर शिरपुर प्रवेश हुआ 🚩🚩🚩🚩🚩🚩 आचार्य संघ की भव्य अगवानी प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र श्री अंतरिक्ष पारसनाथ शिरपुर में हुई  👇👇👇👇👇 पूज्य निर्यापक मुनि श्री योगसागर और निर्यापक मुनि श्री वीरसागर महाराज मुनि श्री निस्पृहसागर महाराज ने ससंघ गुरुदेव की भव्य अगवानी की।                    

रामनवमी पर विशेषः प्रवचन

रामनवमी पर विशेषः    रहलीः राम को जानना और रामायण को जानना अलग-अलग है राम को जानना स्वयं की कायाकल्प करना है, तन मन और आत्मा का परिवर्तन भिन्न होता है साधर्मी के लिए सहोदर भी उस उदर को छोड़ने तैयार हो जाता है जिसमें धर्म की रक्षा ना होती हो। विभीषण के लिए राम बैरी (दुश्मन), रावण बंधु सहोदर फिर भी विभीषण आधीरात लंका छोड़कर राम के दल में पहुंचाता है जहां पूराराम दल मंत्रणा कर रहा था । दुश्मन के मिलने आने पर आगबबूला हुए लक्ष्मण और दिन में आने की बात कहते हैं पर राम लक्ष्मण को शांति

आचार्यश्री विद्यासागर का दमोह में प्रवेश, कलेक्टर और एसपी दशर्न करने पहुंचे

जैन राष्ट्रसंत आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज का जबलपुर में चातुर्मास समाप्ति के पश्चात लगातार विहाररत हैं और कहां जाना है, किसी को पता नहीं होता। वे बस चलते रहते हैं और जहां भी सायं हो जाती है, वहीं रुक जाते हैं और प्रात: होते ही पुन: विहाररत हो जाते हैं। शुक्रवार को जैसे ही आचार्यश्री ससंघ ने दमोह की सीमा में प्रवेश किया। उनकी आगवानी के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। यही नहीं उनके दर्शन के लिए प्रशासिनक अधिकारी सहित जिला कलेक्टर एवं एसपी के साथ जनप्रतिनिधियों ने आचार्यश्री विद्यासागर के दर्श

प्रथम धारा : मूल संस्कार विधि संपन्न

प्रथम धारा : मूल संस्कार विधि संपन्न जिंतूर, अतिशय क्षेत्र नेमगिरी परभणी जिला का क्षेत्र आज पूरे भारत में आकर्षण का केंद्र बना रहा जहाँ युग  के महान आचार्य श्री विद्यासागर जी  महाराज, निर्यापक श्रमण प्रसाद सागर जी महाराज, चंद्रप्रभ सागर जी महाराज, निरामय सागर जी जी महाराज, नमित सागर जी महाराज, भास्वत सागर जी  महाराज ने 1000 बालकों को आचार्य जिनसेन प्रचीत 1000 वर्ष प्राचीन आदि पुराण" पर आधारित संस्कार प्रदान किए। ज्ञातव्य हो कि प्राचीन भारत में हर धर्म समुदाय में ये परपरा प्रचलित थी  किन्तु

रावतपुरा सरकार पटना गंज रहली पहुंचे  आचार्य विद्यासागर के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

रहलीः ख्याति लब्ध संत रावतपुरा सरकार सोमवार को पूर्व विधायक सुनील जैन एवं आचरण अखबार की संपादक निधि जैन के साथ अतिशय क्षेत्र पटना  रहली पहुंचे।       रावतपुरा सरकार ने सर्वप्रथम अतिशय क्षेत्र पटना गंज तीर्थ में जिनदेव दर्शन किया फिर निर्माणाधीन सर्वतोभद्र जिनालय का अवलोकन कर कलात्मक मंदिर निर्माण को अद्भुत बताया, इसके पश्चात उन्होंने आचार्य श्री के शिष्य निर्यापक मुनि श्री प्रसाद सागर जी से आशीर्वाद लिया व तत्व चर्चा कर मानव जीवन का आधार गौ संरक्षण और धर्म पर चर्चा की। तदुपरांत आचार्य विद्य

मांगलिक बेला में ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ नेमावर का ऐतिहासिक पंचकल्याणक*

*मांगलिक बेला में ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ नेमावर का ऐतिहासिक पंचकल्याणक* मंगलवार को सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में ध्वजारोहण के साथ जैन इतिहास के एक आदर्श और ऐतिहासिक पंचकल्याणक का आगाज हुआ। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ के मंगल सान्निध्य और प्रतिष्ठाचार्य वाणीभूषण बाल ब्रह्मचारी विनय भैया के निर्देशन में दोपहर में पंचकल्याणक के प्रमुख पात्रों ने ध्वज पूजन किया।  जैन समाज के गौरव-भामाशाह श्री अशोक जी-श्रीमति सुशीला जी पाटनी सहित आरके मार्बल परिवार के सदस्यों ने निर्धारित मु

आचार्य श्री की प्रेरणा से परस्वाहा तहसील जबेरा जिला दमोह में चालू हुआ हथकरघा : बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

आचार्य श्री की प्रेरणा से परस्वाहा तहसील जबेरा जिला दमोह में चालू हुआ हथकरघा बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार हथकरघा का निरीक्षण करते हुए आचार्य श्रीविद्या सागर जी महाराज जैन धर्मावलंबियों के द्वारा मशीनों के लिए दिया गया दान

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं मुनिश्री प्रसाद सागर जी के मार्गदर्शन में वतन की उड़ान प्रतियोगिता की पुरस्कार एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह संपन्न ।

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं मुनिश्री प्रसाद सागर जी के मार्गदर्शन में वतन की उड़ान प्रतियोगिता की पुरस्कार एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह संपन्न । राज्यसभा सांसद पद्म भूषण धर्माधिकारी श्री वीरेन्द्र हेगड़े जी ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर किया सम्मान। रायपुर विश्व परिवार। डोंगरगढ़ में। विराजमान आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज की पावन आशीर्वाद से एवं पूज्य मुनिश्री प्रसाद सागर जी महाराज के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई “वतन की उड़ान प्रतियोगिता “के विजयी प्रतिभागियों को

स्व सम्बोधन विद्या : आचार्य श्री विद्यासागर जी द्वारा रचित भजन भक्ति गीत माला का पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम में  हुआ विमोचन

स्व सम्बोधन विद्या : आचार्य श्री विद्यासागर जी द्वारा रचित भजन भक्ति गीत माला का पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम में  हुआ विमोचन    स्वर : व्रती डॉ. मोनिका सुहास शहा, संगीत प. अरविन्द जैन मुखेडकर  भजन सुनने के लिए नीचे स्क्रॉल करें    परम उपकारी, महाकवि. संतशिरोमणी आचार्य गुरुवर। श्री विद्यासागरजी महामुनिराज द्वारा लिखित अनेक उत्तमोत्तम भजनों में से ७ रचनाएँ हम आपके सामने ला रहे है । सप्तरंग एकसाथ आनेपर जैसे एक शुक्लवर्ण ही प्रतीत होता है. वैसे ही इन वैविध्यपूर्ण, अतीव

हम सौभाग्यशाली हैं कि हम अपने नेत्रों से आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन कर पा रहे हैं : शिवराज सिंह चौहान

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक में आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन करने के बाद ट्वीट किया... आचार्यश्री विद्यासागर जी अद्भुत संत हैं। वे केवल जैन धर्म के नहीं, राष्ट्र के संत हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हम अपने नेत्रों से उनके दर्शन कर पा रहे हैं। आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज करोड़ों लोगों को धर्म और मोक्ष का मार्ग दिखा रहे हैं। जो सनातन भारतीय परंपरा है, उस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए और महावीर स्वामी जी ने जो राह दिखाई है, उस पर चलने के लिए जन-जन को प्रेरित कर रह
×
×
  • Create New...