
तेरा हाथ हे सर पे गुरुवर
अब मुझ को क्या डर हे गुरुवर... -२
दुनिया नज़रे फेरे तो फेरे .....
दुनिया नज़रें फेरे तो
मुझ पर तेरी नज़र हे गुरुवर ...
तेरा दर्श यहाँ भी हे
तेरा दर्श बाहाँ भी हे
हर दुखः से लड़ने को गुरुवर
तेरा एक जय करा काफ़ी हे .......
काफ़ी हे
गुरुवर तेरी जय जय कार ओह
गुरुवर तेरी जय जय कार
में शिष्य तू गुरुवर
तुम मेरे हो भगवन
जग में सबसे गहरा तेरा मेरा हे नाता
ओह गुरुवर .....
ओह गुरुवर
गुरुवर तेरी जय जय कार
ओह गुरुवर तेरी जय जय कार
तेरा हाथ हे सर पे गुरुवर
अब मुझ को क्या डर हे गुरुवर.....
अब मुझ को क्या डर हे गुरुवर