Jump to content
सोशल मीडिया / गुरु प्रभावना धर्म प्रभावना कार्यकर्ताओं से विशेष निवेदन ×
नंदीश्वर भक्ति प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
  • आचार्यश्री की प्रेरणा, प्रसाद व आशीष से संचालित प्रकल्प


     

    आचार्यश्री की प्रेरणा,  प्रसाद व आशीष से संचालित प्रकल्प

    1. बुंदेलखण्ड का सिरमौर कुण्डलपुर में बड़े बाबा का विशाल पाषाण मंदिर निर्माण।
    2. नर्मदा के नाभि कुण्ड, रेवाप्तट नेमावर में सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र का निर्माण (पंच बालयति एवं त्रिकाल चौबीसी मंदिर)।
    3. अतिशय क्षेत्र रामटेक (नागपुर,महाराष्ट्र) में विशाल पंचबालयति व चौबीसी पाषाण जिनालय।
    4. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल अमरकंटक में सर्वोदय तीर्थ २४ टन वजन की धातु प्रतिमा व विशाल पाषाण मंदिर निर्माण
    5. चंद्रगिरि डोंगरगढ (छ, ग०) में विशाल पाषाण प्रतिमा व त्रिकाल चौबीसी का पाषाण युक्त मंदिर।
    6. परवारपुरा नागपुर (महाराष्ट्र) में विशाल पाषाण जिनालय।
    7. संस्कारधानी जबलपुर की पिसनहारी मढ़िया जी में भव्य नंदीश्वर रचना (१९९३ में पूर्ण)।
    8. रामपुरा, गोपालगंज व भाग्योदय तीर्थ सागर में पाषाण मंदिर निर्माण।
    9. बीना बारहा, कोनीजी (पाटन), बहोरीबंद, पनागर, थूवौन जी, ईशुरवारा एवं पजनारी आदि तीर्थ क्षेत्रों का विकास।
    10. सिलवानी (जिला-रायसेन) एवंटडा (जिला-सागर) में पाषाण निमित जिनालय।
    11. शीतलधाम विदिशा (पाषाण निर्मित समवसरण जिनालय), हबीबगंज भोपाल व पटनागंज (रहली में पाषाण मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर)।
    12. मानव सेवा का चिकित्सा संस्थान भाग्योदय तीर्थ सागर जहाँ सर्वसुविधा युक्त वार्ड, २५० बिस्तर अस्पताल, नर्सिग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज, डी० एम० एल० टी० कॉलेज, एम० आर० आई० व सीटी स्केन, कैथलैब आदि की सुविधा।
    13. ज्ञान संस्कारों की स्थली, प्रतिभास्थली में बी० एड०वस्नातकोत्तर उपाधि उच्च शिक्षा सम्पन्न बाल ब्रह्मचारिणी बहिनों द्वारा बालिकाओं का अध्यापन कार्य। आवासीय सुविधा युक्त-१,तिलवाराघाट जबलपुर (लगभग ८०० बालिकायें), २. रामटेक महाराष्ट्र (लगभग २०० बालिकायें) ३. चंद्रगिरि डोंगरगढ (छ. ग०) (लगभग २५० बालिकायें)।
    14. image123.jpgमध्यप्रदेश व अन्य प्रांतों में लगभग ३५० जैन पाठशालाओं में लगभग २५००० बालक/बालिकाओं को धार्मिक ज्ञान संस्कार पाने हेतु आशीष प्राप्त।
    15. दिल्ली में अनुशासन नाम से भाईयों के लिए प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान ।
    16. इंदौर में प्रतिभा प्रतीक्षा (कन्या आवासीय छात्रावास) ।
    17. प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान, मढ़िया जी जबलपुर को शुभाशीष व मार्गदर्शन ।
    18. शांतिधारा दुग्ध योजना, बीना बारहा (सागर) में ५०० देशी गिर गाय का पालन व दुग्ध उत्पादन।।
    19. जीवदया के अभ्यारण्य दयोदय नाम से लगभग १३० गौशालाओं में एक लाख से ऊपर पशुधन शरण व संरक्षण प्राप्त तथा भोपाल में गोबर गैस फिलिंग प्लांट घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर में।
    20. मूकमाटी महाकाव्य पर देश/विदेश से लगभग १००० समीक्षायें प्राप्त भारतीय ज्ञानपीठ दिल्ली से प्रकाशित पी-एच० डी शोध प्रबंध सहित।
    21. हथकरघा विकास व स्वरोजगार हेतु देश के ३५ स्थानों में १००० से अधिक भाई-बहिनों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
    22. अशुद्ध डिब्बा बंद हानिकारक खाद्य सामग्री से जनता की बचाने हेतु ‘पूरी मैत्री' का निर्माण।
    23. अतिशयक्षेत्र बहोरीबंद कटनी में श्री शांतिनाथ विद्यासागर आरोग्य केन्द्र की स्थापना, जिसमें लाखों गरीब मरीज नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं।

    User Feedback

    Recommended Comments

    There are no comments to display.



    Create an account or sign in to comment

    You need to be a member in order to leave a comment

    Create an account

    Sign up for a new account in our community. It's easy!

    Register a new account

    Sign in

    Already have an account? Sign in here.

    Sign In Now

×
×
  • Create New...