Jump to content
सोशल मीडिया / गुरु प्रभावना धर्म प्रभावना कार्यकर्ताओं से विशेष निवेदन ×
नंदीश्वर भक्ति प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
  • आचार्य पदारोहण प्रतियोगिता

    2 दिसम्बर 20 7:30 PM से 10 PM

     यह परीक्षा कोई स्पर्धा नहीं, अपितु  ज्ञान वृद्धि  की सम्यक विद्या है, अत: बिना घबराए पूर्ण आत्म विश्वास से प्रतियोगिता में शामिल हो । बिना चीटिंग करे अपने ज्ञान बल से प्रश्नों को हल करे, क्योकि उत्तर सही हो या गलत हो , परन्तु 100 प्रश्नों के द्वारा आचार्य श्री जी के व्यक्तित्व और कृत्तित्व को समझने और उनको अपने आचरण में लाने का यह अपूर्व अवसर है ।

    Fire relief - Force for good.png

     

     

     🎖️आचार्य पदारोहण प्रतियोगिता🎖️ 
    रजिस्ट्रेशन Google from link 

    https://forms.gle/5rXeJCsUKCPHNCGZ6

     

  • संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज  के 49 वें आचार्य पदारोहण दिवस पर आयोजित 


     🎖️आचार्य पदारोहण प्रतियोगिता🎖️ 

     

    👑 प्रतियोगिता विवरण  👑

    🏵️प्रतियोगिता का नाम :-
    👉 आचार्य पदारोहण प्रतियोगिता


    🏵️प्रतियोगिता प्रश्न संख्या :-
     👉 100 प्रश्न 


    🏵️प्रतियोगिता का प्रकार :-
    👉 आँनलाइन 


    🏵️प्रतियोगिता पुरस्कार :- 
    👉 1 सर्वोच्च पुरस्कार
    20 सात्वाना पुरस्कार


    🏵️प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि :- 
    👉 2 दिसंबर , 2020
            (शाम 5 बजे तक)
    🏵️प्रतियोगिता सहयोग राशि :- 
    👉 निशुल्क

    🏵️प्रतियोगिता में भाग लेने का तरीका :- 
    👉 यह प्रतियोगिता आँनलाइन  है , अर्थात् इसके उत्तर आप मोबाइल से भेज सकते ।


    इस प्रतियोगिता के नियम व निर्देश निम्नलिखित है :-
    1️⃣ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है ।
    2️⃣ प्रतियोगिता में पूछे गये सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होगे ,अर्थात् आपको चार विकल्पों में से एक सही विकल्प का चयन करना है ।
    3️⃣ एक परिवार में केवल एक ही पुरस्कार प्रदान किया जाऐगा ।
    4️⃣ यदि कई सारे प्रतिभागियों के सर्वोच्च अंक समान हुए तो विजेताओं का चयन लकी ड्राँ से किया जाऐगा ।
    5️⃣ प्रतियोगिता में जो प्रश्न पूछे जाऐगें उनके लिए आपको जिन पुस्तकों का अध्ययन करना है । वह आपको बता दी जाऐगी ।
    6️⃣ यह परीक्षा कोई स्पर्धा नहीं, अपितु  ज्ञान वृद्धि  की सम्यक विद्या है, अत: बिना घबराए पूर्ण आत्म विश्वास से प्रतियोगिता में शामिल हो । बिना चीटिंग करे अपने ज्ञान बल से प्रश्नों को हल करे, क्योकि उत्तर सही हो या गलत हो , परन्तु 100 प्रश्नों के द्वारा आचार्य श्री जी के व्यक्तित्व और कृत्तित्व को समझने और उनको अपने आचरण में लाने का यह अपूर्व अवसर है ।
    7️⃣ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नीचे दी गई Google from link पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा ले ।

     

     🎖️आचार्य पदारोहण प्रतियोगिता🎖️ 
    रजिस्ट्रेशन Google from link 

    https://forms.gle/5rXeJCsUKCPHNCGZ6

     

    यह सूचना कम से कम अपने 10 परिचितों को और आपके नगर के धर्म प्रभावना समूहों में प्रेषित कर धर्म प्रभावना में सहयोग करे ।
    हो सकता है आपका यह छोटा पुरुषार्थ किसी के सम्यग्दर्शन में कारण बन जाऐ ।

     🎊जय जिनेन्द्र🎊 
    🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  • 🎊आचार्य पदारोहण प्रतियोगिता🎊 

     👑परीक्षा का प्रारूप और पाठ्यक्रम👑

     

    1️⃣ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज सामान्य परिचय - 20 प्रश्न
    सन्दर्भ ग्रंथ :- जिनसरस्वती ,अध्याय - 12

    https://vidyasagar.guru/paathshala/jinsaraswati/prathmanuyog/lesson-12-acharya-shree-vidyasagar-ji/

     

     

    2️⃣ गुरुचरणानुगामी आचार्य भगवन्त - 20 प्रश्न
    सन्दर्भ ग्रंथ :- प्रणामांजलि , अध्याय - 5 व 6
    https://vidyasagar.guru/pathyakram/pranamanjali/sarasvatanjli/

    https://vidyasagar.guru/pathyakram/pranamanjali/dakshinanjli/

     

    3️⃣ श्रमण परम्परा सम्प्रवाहक - 10 प्रश्न
    सन्दर्भ ग्रंथ - श्रमण परम्परा सम्प्रवाहक पाठ 1 से 4 
    https://vidyasagar.guru/pathyakram/shraman-parampara-sampravaahak/

     

    4️⃣ ग्रंथ पद्यानुवादक आचार्य - 20 प्रश्न
    संदर्भ :- ग्रंथ पद्यानुवाद (केवल प्रस्तावना से प्रश्न पूछे जाऐगे ।)
    https://vidyasagar.guru/jin-vidyanuvak/

     

    5️⃣ चेतन तीर्थ निर्माता आचार्य - 20 प्रश्न
    संदर्भ :- साधु जीवन परिचय
    (इसमें आपको मात्र चित्र देखकर ,मुनिराजों और आर्यिका माताजीओं  के नाम ,वह किस उपसंघ में साधनारत है , उनकी दीक्षा कहाँ हुई थी और निर्यापक श्रमण से संबंधित प्रश्न पूछे जाऐगे ,ज्यादा गहन अध्ययन नहीं करना है आपको )

    1. https://vidyasagar.guru/sishya-gan/
    2. https://vidyasagar.guru/aagyaanuvartee-sangh/
    3. https://vidyasagar.guru/niryapak-shraman/
    4. https://vidyasagar.guru/articles.html/jeewan-parichay/muni_diksha_vivran/
    5. https://vidyasagar.guru/articles.html/jeewan-parichay/aaryika_deeksha_vivran/

     

    6️⃣ हायकू भेद प्रभेद 10 प्रश्न 
    https://vidyasagar.guru/articles.html/jeewan-parichay/japanese-haiku//

  • Red and Greyscale Photo Travel Instagram Post.png

     

    ap.png

×
×
  • Create New...